scorecardresearch
 

लखनऊ से मुंबई आ रही चलती ट्रेन में मह‍िला के साथ गैंगरेप, पत‍ि के साथ कर रही थी सफर

चलती ट्रेन में युवती के साथ गैंगरेप की घटना महाराष्ट्र से सामने आ रही है जहां 8 बदमाशों ने एक युवती के साथ गैंगरेप क‍िया. यह घटना लखनऊ से मुंबई आ रही पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन की है.

Advertisement
X
Representative image
Representative image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चलती ट्रेन में मह‍िला से 8 बदमाशों ने क‍िया गैंगरेप
  • पत‍ि के साथ पुष्पक एक्सप्रेस में कर रही थी सफर

महाराष्ट्र में लखनऊ से मुंबई जाने वाले पुष्पक एक्सप्रेस में 20 साल की युवती की साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है. यह घटना शुक्रवार रात करीब 8 बजे की है.

Advertisement

दरअसल, 8 बदमाशों ने इगतपुरी-कसारा स्टेशनों के बीच यात्रियों को लूटा. बदमाश ट्रेन में इगतपुरी से स्लीपर बोगी डी-2 में चढ़े थे. घाट इलाका होने की वजह से रात में यहां यात्र‍ियों को क‍िसी तरह मदद नहीं म‍िल पाई. लूटपाट के दौरान ही बदमाशों ने अपने पत‍ि के साथ सफर कर रही 20 साल की युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम द‍िया.

कसारा पर पहुंचने के बाद यात्रियों ने रेलवे से हेल्प मांगी तो मुंबई जीआरपी ने तुरंत प्रत‍िक्र‍िया देते हुए बदमाशों को पकड़ने की कार्रवाई की. मुंबई जीआरपी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, कल्याण रेलवे पुलिस स्टेशन पर इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर ल‍िया है.

रेलवे पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा  395, 397, 376(D), 354, 354(B) के तहत और भारतीय रेलवे एक्ट 37 & 153 के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement

जीआरपी कमिश्नर कैसर ख़ालिद ने बताया क‍ि क़रीब 8 बदमाश ट्रेन में चढ़े. उन्होंने पहले लूटपाट की और फिर एक महिला जो क‍ि अपने पति के साथ यात्रा कर रही थी, उसके साथ गैंगरेप क‍िया. इस मामले में  4 आरोपियों को पकड़ा गया है. 4 बदमाशों की तलाश की जा रही है. यह हादसा लखनऊ से मुंबई आ रही पुष्पक एक्सप्रेस में हुआ. 

 

Advertisement
Advertisement