scorecardresearch
 

PAK की कोशिशें नाकाम, गुजरात में 400 करोड़ की ड्रग्स के साथ 6 स्मगलर गिरफ्तार

Gujarat ATS Drugs: गुजरात एटीएस और कोस्ट गार्ड ने पिछले डेढ़ साल में 8 ड्रग्स कन्साइनमेंट को पकड़ा है. अब तक पकड़े गये ड्रग्स की कीमत 2000 करोड़ से ज्यादा है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डेढ़ साल में 2000 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी
  • गुजरात के रास्ते ड्रग्स भारत में घुसाने की कोशिश

गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) और कोस्ट गार्ड ने 400 करोड़ रुपए के ड्रग्स (drugs) के साथ 6 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

सौराष्ट्र और कच्छ में स्थानीय मछुआरों की आड़ में ड्रग्स तस्करी की खबरों को लेकर पिछले कुछ महीने से गुजरात एटीएस और कोस्ट गार्ड सर्च ऑपरेशन चला रही थी.

जानकारी मिली थी कि गुजरात के रास्ते ड्रग्स माफिया भारत में नशे की खेप पहुंचाना चाहते हैं. इसके बाद जॉइंट टीम ने समुद्र में ऑपरेशन चलाकर 77 किलोग्राम ड्रग्स के साथ अल हुसैन नाम की बोट के साथ 6 पाकिस्तानियों को गिरफ्तार कर लिया. 

गुजरात में पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

डेढ़ साल में 2000 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स पकड़ी

गुजरात एटीएस और कोस्ट गार्ड ने पिछले डेढ़ साल में 8 ड्रग्स कन्साइनमेंट को पकड़ा है. अब तक पकड़े गये ड्रग्स की कीमत 2000 करोड़ से ज्यादा है.

गुजरात एटीएस के मुताबिक, पाकिस्तान पहले कश्मीर और पंजाब में सड़क के रास्ते ड्रग्स भारत में भेजता था, लेकिन पिछले कुछ वक्त से कश्मीर और पंजाब में हुई सख्ती के बाद अब समुद्र के रास्ते पाकिस्तान भारत में ड्रग्स भेजने की कोशिश कर रहा है. 

Advertisement
सोमवार को कार्रवाई करती टीम

गुजरात एटीएस के मुताबिक, ज्यादातर ड्रग्स अफगानिस्तान से पाकिस्तान के रास्ते भारत में भेजने का प्रयास किया जा रहा है. स्थानीय मछुआरों को कई बार पैसे का लालच देकर समुद्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से ड्रग्स का ट्रांसफर किया जाता है, जिसे गुजरात में लाने के बाद देश के अलग-अलग कन्साइनमेंट के जरिए दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में भेजा जाता है.

 

Advertisement
Advertisement