scorecardresearch
 

गाजा में सीजफायर के लिए चौतरफा दबाव के बीच इजरायल ने हमास के प्रमुख फाइनेंसर को मार गिराया

गाजा में हमास और इजरायल के बीच पिछले 72 दिनों से जंग जारी है. इस दौरान 20 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और करीब 50 हजार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इसी बीच इजरायल ने हमास के एक प्रमुख फाइनेंसर सुभी फरवाना को मार गिराने का दावा किया है. आरोप है कि फरवाना हमास के आतंकियों की सैलरी के लिए फंड देता था.

Advertisement
X
गाजा में हमास और इजरायल के बीच पिछले 72 दिनों से जंग जारी है.
गाजा में हमास और इजरायल के बीच पिछले 72 दिनों से जंग जारी है.

गाजा पट्टी में हमास और इजरायल के बीच चल रही जंग के बीच सीजफायर को लेकर मांग तेज होती जा रही है. इसको लेकर फ्रांस और जॉर्डन में अनोखे अंदाज़ में प्रदर्शन किया गया. लेकिन हमास ने साफ कर दिया है कि जबतक युद्ध बंद नहीं हो जाता तब तक बंधकों की रिहाई मुमकिन नहीं है. दूसर तरफ इजरायल भी पीछे हटने के तैयार नहीं है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि जब तक हमास का पूरी तरह सफाया नहीं हो जाता, उनकी सेना वापस नहीं आएगी. इजरायली सेना भी हमास की कमर तोड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. ताजा घटनाक्रम में आईडीएफ ने हमास के एक प्रमुख फाइनेंसर को मार गिराया है. 

Advertisement

इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने दावा किया है कि उसके जवानों ने हमास के प्रमुख फाइनेंसर सुभी फरवाना को एक हमले में मार गिराया है. फरवाना अपने भाईयों के साथ मिलकर हमास की मिलिट्री विंग और उनके लड़ाकों की सैलरी के लिए करोड़ों रुपए देता था. उसकी कंपनी 'हैमसैट' के जरिए ये फंड हमास को मुहैया कराया जाता था. इसके साथ उनका कहना है कि आईडीएफ, आईएसए सहित उसकी सेना हमास की फंडिंग लाइफलाइन को खत्म करने के अपने प्रयास को इसी तरह से जारी रखेंगे. इसी के तहत सोमवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान आईडीएफ को एक हमास कमांडर के घर से पैसों का भंडार मिला था. बरामद की गई रकम 10 लाख डॉलर यानी 9 करोड़ रुपए के आसपास है.

पिछले 24 घंटे के अंदर इजरायली सेना ने अपनी सैन्य कार्रवाई तेज कर दी है. इस दौरान आईडीएफ ने खान यूनिस में कई आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. एक आतंकवादी ने एंटी-टैंक आरपीजी मिसाइलें दागीं, लेकिन समय रहते ही उसे मार गिराया गया. शेजैया में एक स्कूल के पास एक मेडिकल क्लिनिक में रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक उपकरण बरामद किए गए. इसके साथ इजरायली सैनिकों ने साउथ गाजा में समुद्र तट के पास एक सुरंग शाफ्ट को नष्ट कर दिया. यहां से निकलकर एक इमारत की तरफ भाग रहे आतंकियों पर वायुसेना के लड़ाकू विमाने ने बमबारी की, जिसमें कई आतंकी हताहत हुए हैं. इजरायली नौसेना भी हमास के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.

Advertisement
crime
हमास का प्रमुख फाइनेंसर सुभी फरवाना, जो आतंकियों को बड़ी मात्रा में फंड देने का आरोपी है. (इमेज क्रेडिट- आईडीएफ)

हमास अधिकारी ओसामा हमदान ने किया ऐलान

गाजा में पिछले 72 दिनों से ज़्यादा वक्त से संघर्ष जारी है. इस बीच एक हफ्ते का संघर्ष विराम हुआ था. इसमें 105 बंधक रिहा किए गए थे. वहीं हमास ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें तीन इजरायली बंधक रिहाई की गुहार लगा रहे हैं. हालांकि हमास के अधिकारी ओसामा हमदान ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक इजरायल गाज़ा पर युद्घ बंद नहीं कर देता तबतक कोई भी बातचीत नहीं होगी. ओसामा ने कहा, ''हम एक बार दोहरा रहे हैं कि बंधकों की अदला-बदली पर तब तक कोई बातचीत नहीं होगी जब तक इजराइली आक्रामकता पूरी तरह से बंद नहीं हो जाती. इसके बदले में हम कतर और मिस्र के भाइयों की ओर से इस आक्रामकता को रोकने के उद्देश्य से किसी भी पहल के लिए तैयार हैं.''

अमेरिकी अपील को दरकिनार कर रहा इजरायल

सीजफायर के लिए अमेरिका और कुछ यूरोपिय देशों की तरफ से दबाव बढ़ता जा रहा है. इस बीच इजरायल के तेल अवीव में ज्वाइंट कांफ्रेंस में अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने गाजा के नागरिकों को नुकसान कम पहुंचने पर जोर दिया. हालांकि इस बीच गाजा पर इजरायली हमला जारी है. मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. करीब 20 हजार से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं. 50 हजार से ज़्यादा घायल हैं. करीब 20 लाख से ज़्यादा लोग बेघर हैं. जो राहत सामाग्री की कमी से भी जूझ रहे हैं. लेकिन सीजफायर फिर से हो सकेगा इसके आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं. क्योंकि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में कहा था कि हमास के सफाए के बाद ही जंग रुकेगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: पाक में पनाह लिए आतंकियों की शामत, 11 महीने में 16 की रहस्यमयी मौत, क्या अब दाऊद का नंबर है?

crime

हमास कमांडर के घर में मिला पैसों का भंडार 

आईडीएफ ने दावा किया है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान हमास के एक बड़े कमांडर के घर से पैसों का भंडार मिला है. बरामद की गई रकम 10 लाख डॉलर से भी ज्यादा है. तलाशी के वक्त उस घर में कोई मौजूद नहीं था. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि हमास कमांडर अपने परिवार के साथ गाजा की जमीन में बने सुरंगों में जाकर छिप गया होगा. इजरायल का कहना है कि जिन पैसों को अंतरराष्ट्रीय समुदाय की तरफ से गाजा के नागरिकों की सुविधाओं के लिए दिया जा रहा है, उसे हमास अपनी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल कर रहा है. इससे पहले रविवार को इजरायली सेना ने हमास के सबसे बड़े टनल नेटवर्क का पर्दाफाश किया था. इस सुरंग का इस्तेमाल हमास के आतंकी कर रहे थे. 

इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद पर सवाल

चार किलोमीटर में फैले टनल नेटवर्क का एंट्री गेट इरेज क्रॉसिंग से केवल 400 मीटर की दूरी पर स्थित है. आईडीएफ का कहना है कि गाजा में युद्ध शुरू होने से पहले यहां हमास के लोग थे. लेकिन जंग शुरू होने के बाद से सिनवार और दूसरे सीनियर कमांडर इस सुरंग में नहीं आए, लेकिन हमास के लड़ाके इस सुरंग का इस्तेमाल कर रहे थे. इस सुरंग का एक दरवाजा इरेज क्रॉसिंग से महज 400 मीटर की दूरी पर खुलता है. इरेज क्रॉसिंग गाजा और इजरायल को जोड़ने वाला बॉर्डर है. ऐसे में इजरायली की खुफिया एजेंसी मोसाद पर सवाल उठाने लगे हैं कि इतने लंबे समय से मौजूद इस सुरंग को वो पता लगाने में विफल कैसी रही. कहा जा रहा है कि 7 अक्टूबर को भी हमास ने इस सुरंग का इस्तेमाल किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement