scorecardresearch
 

Israel Palestine War: हमास ने पार की दरिंदगी की इंतेहा, प्रोपेगेंडा वीडियो के जरिए दहशत फैलाने की कोशिश

हमास और इजरायल में हो रहे जंग के बीच आतंकी संगठन ने दरिंदगी की इंतेहा पार कर दी है. इजरायल की धरती पर कत्लेआम मचाने के बाद अब हमास के आतंकी प्रोपेगेंडा वीडियो के जरिए दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. इजरायल को जंग में कमजोर साबित करने में लगे हैं. बंधकों के बदले ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
X
हमास के आतंकियों ने दरिंदगी की इंतेहा पार कर दी है.
हमास के आतंकियों ने दरिंदगी की इंतेहा पार कर दी है.

हमास के हमले के बाद इजरायल की जवाबी कार्रवाई जारी है. गाजा आसमान बम के धमाकों से गूंज रहा है. जमीन खंडहर हो रही है. इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में बारूद भरकर रख दिया है. वहां 700 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. हजारों लोग घायल हैं. इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऐलान के बाद तो उनकी सेना कहर बनकर हमास के आतंकियों पर बरप रही है. इससे बौखलाया हमास अब प्रोपेगेंडा वीडियो के जरिए दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा है. जंग में इजरायल को को कमजोर साबित करने में लगा है. इतना ही नहीं ब्लैकमेलिंग पर उतारू हो गया है. उसने अपने साथ बंधक बनाकर लाए गए इजरायली नागरिकों की जान की कीमत लगानी शुरू कर दी है. हमास ने धमकी दी है कि यदि इजरायल की सेना वहां वापस नहीं जाती है, तो वो हर एक बम के बदले एक बंधक की हत्याकर लाइव टेलीकास्ट करेंगे. 

Advertisement

हमास लगातार जारी कर रहा है प्रोपेगेंडा वीडियो

हमास भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार प्रोपेगैंडा वीडियो जारी कर रहा है. अभी इजरायल की सीमा में घुसने का एक नया सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे उसके आतंकी इजरायल की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को भी भेद दे रहे हैं. ऐसा करके इजरायल को दुनिया के सामने कमजोर दिखाने की कोशिश हो रही है. वीडियो में दिख रहा है कि हमास के आतंकी इजरायली ड्राइवर को गोली मारकर उसकी कार में सवार हो जाते हैं. इसी तरह आतंकवादियों ने एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी, जो ठीक से चल भी नहीं पा रही थी. हैवानियत की हद तो ये हो गई उन्होंने उसका वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया.

हमास की धमकी का इजरायल पर असर नहीं

Advertisement

इसी तरह एक वीडियो में 25 साल की लड़की को हमास के आतंकी जबरन बाइक पर बिठाकर गाजा ले जाते दिख रहे हैं. उसका ब्वॉयफ्रेंड भी अपने साथ है. इस तरह के वीडियो के जरिए हमास लगातार इजरायल पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है. यहां तक अब धमकी दे रहा है कि यदि इजरायल उसकी धरती से अपनी सेना लेकर नहीं गया तो वो बंधकों को मारते हुए उनका लाइव टेलीकास्ट करेंगे. हालांकि, इजरायल पर उनका दबाब दिख नहीं रहा है. वो लगातार अपने हमले जारी रखे हुए हैं. गाजा में बिजली, पानी, रसद, गैस सब बंद है. इजरायली बमबारी में बड़ी तादाद में लोग मारे गए हैं. एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि हमास के 1500 आतंकियों को मार गिराया गया है. यूएन के मुताबिक 1 लाख 87 हजार लोग गाजा पट्टी से पलायन कर चुके हैं और 1 लाख 37 हजार लोग 87 स्कूलों में शरण लिए हुए हैं.

crime

बेगुनाहों की हत्या कर दहशत फैलाना था मकसद

इजरायल के ऊपर हमास के हमले का एक मात्र मकसद बेगुनाहों की हत्या कर दुनिया भर में दहशत फैलाना था. हमास को न तो जमीन पर कब्जे की उम्मीद थी और न उतनी ताकत और न ही हौसला. फिर भी उसने एक साथ जमीन आसमान समंदर से इजरायल पर हमला बोल दिया. हमास की ओर से दागे गये हजारों रॉकेट्स के हमले में आम लोग मारे गए. बाकी जमीन पर हमास के आतंकवादियों ने मौत का खुला खेल तो सबने देखा है. इस नरसंहार की चपेट में दुनिया के 22 देशों के नागरिक भी आए हैं. अमेरिका के 11 नागरिक इस हमले में मारे गए हैं. फ्रांस के 2 नागरिक मारे गए 14 लापता हैं. जर्मनी की 1 नागरिक मारी गई. कई बंधक हैं. ब्रिटेन का 1 नागरिक मारा गया, 1 लापता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हमास की खूंखार ब्रिगेड 'अल कासिम' की खौफनाक दास्तान  

हमले में सबसे अधिक मारे गए एशियाई नागरिक

इजरायल पर हुए हमास के हमले में सबसे अधिक मौतें तो एशियाई देशों के नागरिकों की हुई है. इसमें थाईलैंड के 12 नागरिक मारे गए हैं, 11 बंधक हैं. नेपाल के 10 नागरिक मारे गए हैं. इसके अलावा अर्जेंटीना के 7 नागरिकों की मौत हुई, 15 लापता हैं. यूक्रेन के 2 और कंबोडिया के 1 नागरिक की मौत हुई है. हमास के हमले में दुनिया के 2 दर्जन देशों के नागरिक चपेट में आए हैं. अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और इटली ने एक साझा बयान जारी कर कहा है कि वो ऐसे अत्याचारों के खिलाफ अपने लोगों की रक्षा करने के प्रयासों में इजराइल का समर्थन करेंगे. हम इस बात पर भी जोर देते हैं कि इजरायल का कोई भी दुश्मन इन हालात का फायदा उठाने की कोशिश न करे, ये ऐसा समय नहीं है.

crime

हमास के खिलाफ दो मोर्चे पर लड़ रहा इजरायल

हमास के खिलाफ लड़ाई जल्दी खत्म होती नजर नहीं आ रही. इजरायल के लिए सबसे बड़ी चुनौती हमास के उन आतंकियों से निपटना है जो रिहाइशी इलाकों में घुस चुके हैं. हमास के आतंकी बम शेल्टर में भी पहुंच चुके हैं. वहां हवाई हमलों से बचने के लिए छुपे लोगों को निकालने के लिए आतंकी हैंड ग्रेनेड फेंक रहे हैं. शेल्टर से निकलकर भागने की कोशिश कर रहे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं. यहां तक कि लोगों के घरों में घुसकर पूरे परिवार को बंधक बना ले रहे हैं. इस तरह इजरायल को ये लड़ाई दो मोर्चे पर लड़नी पड़ रही है. एक तो गाजा पट्टी में और दूसरी अपने देश के अंदर. हालांकि, हमास के खिलाफ इस जंग में सैनिकों के अलावा नागरिकों की भी भागीदारी ली जा रही है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement