scorecardresearch
 

एक सीरियल किलर की खौफनाक दास्तान, जिसने बेरहमी से किए थे 8 कत्ल

दो साल पहले की बात है. दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में पुलिस शिद्दत से एक ऐसे कातिल को तलाश रही थी. जो वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार हो जाता था. लेकिन पुलिस को उसकी भनक तक नहीं लगती थी.

Advertisement
X
इस सीरियल किलर को अलग-अलग मामलों में कई बार जेल जाना पड़ा था
इस सीरियल किलर को अलग-अलग मामलों में कई बार जेल जाना पड़ा था
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक कातिल ने फैलाई थी कई शहरों में दहशत
  • लूट और हत्याओं की वारदातों को देता था अंजाम
  • 40 बार जेल जा चुका था ये सीरियल किलर

वो काली मां का भक्त था. उसकी प्यास खून से बुझती थी. जब जब उसकी प्यास काबू से बाहर हो जाती थी, तो अपने अपने शिकार के लिए घर से निकल जाता था. वो इतना बेरहम हो चुका था कि उसे किसी पर रहम नहीं आता था. शिकार मिल जाने के बाद वो सबसे पहले 108 बार विशेष मंत्र का जाप करता था. इसके बाद वो अपने शिकार को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला देता था. ऐसे ही वो अपनी प्यास बुझाता था. जब वो पकड़ा गया तो उसकी करतूत जानकर पुलिस भी हैरान थी. हम आपको बताने जा रहे हैं कि उस खौफनाक सीरियल किलर की दास्तान. जिसने पुलिसे के नाक में भी दम कर दिया था.

Advertisement

दो साल पहले की बात है. दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में पुलिस शिद्दत से एक ऐसे कातिल को तलाश रही थी. जो वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार हो जाता था. लेकिन पुलिस को उसकी भनक तक नहीं लगती थी. इसी दौरान कई बार वो पकड़ा भी गया तो पुलिस उसके खिलाफ सुबूत नहीं जुटा पाई और वो सजा से बच गया. लेकिन वो वहशी कातिल तब तक देश के अलग-अलग शहरों में हत्या की 8 वारदातों को अंजाम दे चुका था. उसने देश के 50 से ज्यादा शहरों में करीब 600 लूट और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया था.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

पूछताछ में पता चला कि आरोपी रामू (बदला हुआ नाम) कुरुक्षेत्र का रहने वाला है. वो अब तक कुरुक्षेत्र, पलवल, फरीदाबाद सहित देश के 50 शहरों में लूट, स्नैचिंग और हत्या की वारदातों को अंजाम दे चुका था. शातिर कातिल हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में पकड़ा जा चुका है. लेकिन 40 बार जेल जाने के बाद भी वो बाहर आ गया था. उस दौरान उसने कभी भी कत्ल जैसे किसी संगीन गुनाह का जिक्र नहीं किया था. तब तक पुलिस उसे हल्के में लेती रही.

Advertisement

लेकिन जब नवंबर 2018 में वो शातिर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा तो उसके सारे गुनाह खुलकर सामने आ गए थे. उसके हर गुनाह की दास्तान पुलिस को हैरान परेशान कर रही थी. पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने बेरहमी के साथ 8 कत्ल किए थे. उसने पुलिस को बताया कि पकड़े जाने से पहले भी वो चालीस बार जेल जा चुका था, लेकिन पहली बार उसने अपने सारे गुनाह कबूल किए थे.

लंबी पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को जुर्म की ऐसी दास्तान बयां की. उसने पुलिस को विस्तार से बताया कि कैसे उसने अलग-अलग शहरों में कत्ल किए. हैरानी की बात है कि इस दरिंदे कातिल को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. पुलिस ने उसके गुनाहों का चिट्ठा खोलते हुए खुलासा किया था कि पहले वो शातिर दरिंदा अपने शिकार को अकेला पाकर लूट और स्नैचिंग की नीयत से रोकता था. फिर उसे हथियार के बल पर डरा धमाकाकर नगदी और अन्य सामान छीन लेता था. अगर कोई विरोध करता तो वो बिना देर किए उसे मौत के घाट उतार देता था.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान सीरियल किलर ने ऐसा खुलासा किया, जिसे जानकर पुलिसवाले सोच में पड़ गए. उसने बताया कि वह अपने किसी भी शिकार का कत्ल करने से पहले काली मां के विशेष मंत्रों का 108 बार जाप करता था. इसके बाद वो यह मान कर कत्ल की वारदात को अंजाम देता था कि अब वो बेगुनाह है. खास बात ये भी थी कि वो वारदात को अंजाम देने के बाद अपनी लोकेशन बदल देता था.

Advertisement

पकड़े जाने के बाद उसे फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की. तब उसने 8 हत्या की घटनाओं को कुबूल किया था. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद उसने पेशी के दौरान मीडिया के सवालों के जवाब भी दिए थे और सबके सामने अपने गुनाह कुबूल किए थे. लेकिन उसे अपने किए पर कोई अफसोस नहीं था. अब वो जेल में बंद है. उसके खिलाफ हत्या, लूट और स्नैचिंग के मामले चल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement