scorecardresearch
 

विदेश से हुक्म, जेल में साजिश और गुरुग्राम में फायरिंग... खौफजदा कर देगी गैंगस्टर के खौफ तंत्र की इनसाइड स्टोरी

खौफ-तंत्र की इस कहानी की शुरुआत होती है अब से करीब 11 रोज़ पहले, जब गुरुग्राम के एक बिजनेसमैन और शराब कारोबारी कुलदीप यादव को विदेश से गैंगस्टर लिपिन नेहरा के व्हाट्सएप कॉल आने लगते हैं. लिपिन नेहरा जेल में बंद गैंगस्टर पवन नेहरा का भाई है.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी रोहित को गिरफ्तार किया है, जबकि पवन नेहरा पंजाब की जेल में बंद है
पुलिस ने आरोपी रोहित को गिरफ्तार किया है, जबकि पवन नेहरा पंजाब की जेल में बंद है

मिलेनियम सिटी कहे जानेवाले गुरुग्राम में गुंडों और बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो कभी भी कहीं भी जाकर फायरिंग कर देते हैं. किसी को मार देते हैं और किसी से रंगदारी वसूलते है. इस गुंडाराज की कुछ तस्वीरें सामने आईं तो लोग हैरान रह गए. उन तस्वीरों में दिख रहा है कि ताबड़तोड़ फायरिंग क्या होती है? मौत का खौफ क्या होता है? फायरिंग के वक्त का मंजर क्या होता? इस वारदात ने दिल्ली से सटे इस शहर को दहला दिया. फिर इसी फायरिंग की इनसाइड स्टोरी से जुड़ा एक ऑडियो क्लिप सामने आया. जिसने हरियाणा में गुंडों की दबंगई और पुलिस की नाकामी को उजागर कर दिया. इस पूरी कहानी को समझने के लिए सिलसिलेवार तरीके से इस मामले को समझना होगा.

Advertisement

हरियाणा में ये कैसा खौफ-तंत्र?
ऑडियो क्लिप में एक शख्स दूसरे आदमी को धमका रहा है. वो कह रहा है कि मैं और भी ट्रेलर दिखा सकता हूं... मैं तुझे समझा रहा हूं. फायरिंग की सीसीटीवी फुटेज और इस ऑडियो क्लिप से इतना तो साफ है कि हरियाणा में गुंडे बदमाशों के हौसले सातवें आसमान पर हैं. जबकि ईमानदारी से अपना काम करनेवाले कारोबारी खौफ के साये में जी रहे हैं. लेकिन गुरुग्राम और उसके इर्द-गिर्द पनपते खौफ-तंत्र का ये कोई इकलौता मामला नहीं है. इस शहर में ऐसे शूटआउट और वसूली का कारोबार सालों से चलता रहा है. मगर ये भी एक सच है कि इस बार ये गैंगस्टर अपनी मनमानी के लिए मानों सारी हदों से आगे निकल गए हैं.

कारोबारी को कॉल कर रहा था गैंगस्टर लिपिन नेहरा
खौफ-तंत्र की इस कहानी की शुरुआत होती है अब से कोई 11 रोज़ पहले जब गुरुग्राम के एक बिजनेसमैन और शराब कारोबारी कुलदीप यादव को विदेश से गैंगस्टर लिपिन नेहरा के व्हाट्सएप कॉल आने लगते हैं. लिपिन नेहरा गैंगस्टर पवन नेहरा का भाई है. लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े लिपिन के बारे में कहा जाता है कि वो इन दिनों गोल्डी बराड़ के साथ ही विदेश में छुपा बैठा है. लिपिन डिस्कवरी वाइन के नाम से शराब कारोबारी को एक के बाद एक लगातार कई फोन करता है, लेकिन कारोबारी कुलदीप यादव संदिग्ध नंबर से आ रहे ये कॉल नहीं उठाते हैं. 

Advertisement

वाइन शो रूम पर है गैंगस्टर की नजर
इसके बाद ये गैंगस्टर मैसेजिंग पर उतर आता है और फिर शुरू होता है ऑडियो मैसेज के ज़रिए धमकाने का सिलसिला. असल में गैंगस्टर लिपिन नेहरा की बुरी नजर गुरुग्राम के ही पचगांव चौक पर मौजूद डिस्कवरी वाइन के एक शो रूम पर है, जिसे वो हर हाल में हथियाना चाहता है और अपनी ये मुराद पूरी करने के लिए वो इसके मालिक को धमकाने लगता है.

शुरू में कारोबारी ने की अनदेखी
अब इस दुनिया में अपनी मेहनत से कमाई गई दौलत आखिर कौन किसको देना चाहता है? ऐसे में डिस्कवरी वाइन के ऑनर भी ऐसे फोन कॉल्स और मैसेजेज की शुरुआत में अनदेखी करते हैं. लेकिन गैंगस्टर का लालच मानों कुछ ज्यादा ही बढ़ा हुआ है. वो फिर से एक ऑडियो मैसेज भेज कर उन्हें डराने की कोशिश करता है और इस बार वो कहता है कि बातचीत करने से ही मसले का हल निकलता है. अगर वो ये सोच रहा है कि किसी दूसरे तरीके से मामले को सुलझा लेगा, तो ये उसकी गलती है, उसे बातचीत तो उसी से करनी होगी, वरना मामला बिगड़ जाएगा.

16 जून 2023, रात साढ़े 8 बजे
लेकिन ऐसे ऑडियो मैसेजेज के बावजूद जब डिस्कवरी वाइन की तरफ से ना तो कोई पुलिस कंप्लेन की जाती है और ना ही गैंगस्टर से कोई बात करता है, तो फिर उसका नतीजा कुछ तस्वीरों की सूरत में सामने आता है. शुक्रवार यानी 16 जून की रात करीब साढ़े आठ बजे अचानक कुछ बदमाश डिस्कवरी वाइन के पचगांव चौक पर मौजूद उसी शो रूम में पहुंचते हैं, जिस पर गैंगस्टर लिपिन नेहरा नजर गड़ाए बैठा है और फिर शुरू होता है अंधाधुंध फायरिंग का वो वाकया जो देखते ही देखते पूरे इलाके में दहशत की वजह बन जाता है. गैंगस्टर ठेके के अंदर पहुंच कर गोली चलाने लगते हैं और गोलियां चलाते हुए ही मौके से भाग निकलते हैं. 

Advertisement

शोरूम में हमला और 19 राउंड फायरिंग
बमुश्किल दो से ढाई मिनट के अंदर 19 राउंड की फायरिंग होती है. और इस फायरिंग के बाद जहां एक खरीददार की गोली लगने से मौत हो जाती है, वहीं दो जख्मी होकर अस्पताल पहुंच जाते हैं. लेकिन इसके बाद भी खौफ-तंत्र का सिलसिला नहीं रुकता, बल्कि और बढ़ जाता है. अब विदेश में बैठा गैंगस्टर लिपिन नेहरा बमुश्किल घंटे भर के अंदर फिर से शराब कारोबारी को एक और ऑडियो मैसेज भेजता है और कहता है कि अगर वो उसकी बात नहीं मानता है, तो वो ऐसी वारदातें और भी करवा सकता है. साथ ही ये भी धमकी देता है कि वो चाहे तो इस ऑडियो क्लिप को भी संभाल कर रख ले, जिससे उसे पुलिस कंप्लेन करने और सिक्योरिटी हासिल करने में भी मदद मिल जाएगी.

एक गिरफ्तार, बाकी दो शूटर फरार
फिलहाल पुलिस के हाथ इस शूटआउट के मास्टरमाइंड लिपिन नेहरा से तो दूर हैं, लेकिन लिपिन के इशारे पर फायरिंग करनेवाले 21 वर्षीय बदमाश रोहित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वो यूपी के गाजियाबाद का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक वो पिछले 15-16 दिनों से गुरुग्राम के तिगरा गांव में रह रहा था. हमले के दौरान रोहित बाइक चला रहा था. जिस पर शूटर सवाल थे. उसी ने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया है कि उसके दो साथी शूटर सौरभ और दीपक नागर ने फायरिंग की थी. डीसीपी (क्राइम) विजय प्रताप सिंह का कहना है कि दीपक नागर गुरुग्राम के तिगरा गांव का रहने वाला है, जबकि सौरव चरखी दादरी का निवासी है. रोहित और ये दोनों गैंगस्टर लिपिन नेहरा के संपर्क में थे. इन लोगों ने उसी के इशारे पर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस सौरभ और दीपक नागर की तलाश कर रही है. 

Advertisement

गैंगस्टर लिपिन के भाई का अहम रोल
शराब कारोबारी के शोरूम पर हमला करने के पीछे गैंगस्टर पवन नेहरा का नाम भी सामने आया है. पवन दयाराम नेहरा का बड़ा बेटा और गैंगस्टर लिपीन नेहरा का बड़ा भाई है. वो इस वक्त पंजाब की जेल में बंद है. इस फायरिंग और मर्डर केस में गैंगस्टर पवन नेहरा की खास भूमिका बताई जा रही है. सूत्रों का कहना है कि विदेश में बैठा गैंगस्टर लिपिन नेहरा अपने भाई पवन नेहरा के जरिए ही भारत में वारदातों को अंजाम देता है.

गैंगस्टर नेहरा पर शिकंजा कैसे कसेगी पुलिस?
फिलहाल, इस मामले में पुलिस का एक्शन शुरू हो चुका है. लेकिन अब देखना ये है कि डिस्कवरी वाइन का शोरूम उसके मालिक के पास ही रहेगा या फिर इसे गैंगस्टर नेहरा हथियाने में कामयाब हो जाएगा? देखना ये भी है कि विदेश में बैठे इस गैंगस्टर पर आखिर हरियाणा पुलिस कैसे शिकंजा कसेगी? और शिकंजा कस भी पाएगी या नहीं?

(गुरुग्राम से नीरज वशिष्ठ का इनपुट)

 

Advertisement
Advertisement