बंबई उच्च न्यायालय ने सीबीआई को नोटिस जारी कर अभिनेता सूरज पंचोली की उस याचिका पर जवाब मांगा है जिसमें उसने विदेश जाने के लिये अपना पासपोर्ट वापस मांगा है. सूरज के खिलाफ अभिनेत्री जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज है.
न्यायमूर्ति मृदुला भाटकर ने राज्य सरकार से जवाब मिलने के बाद सीबीआई से जवाब मांगा है. राज्य सरकार ने मंगलवार को अदालत को बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक आत्महत्या मामले की जांच अब केंद्रीय एजेंसी कर रही है. अदालत याचिका पर कल सुनवाई करेगी.
सूरज ने मांगा अपना पासपोर्ट
सूरज ने अपनी याचिका में कहा है कि कुछ पेशेवर प्रतिबद्धताओं के चलते उन्हें विदेश यात्रा करनी है. उन्होंने अपील की है कि उन्हें पासपोर्ट दिया जाए और आश्वासन दिया कि देश लौटते ही वह उसे जांच एजेंसी को लौटा देंगे. अब कोर्ट की नोटिस का जवाब सीबीआई को देना है.
सूरज को हाईकोर्ट से मिली राहत
बताते चलें कि हाईकोर्ट ने जिया खान खुदकुशी केस में बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली को राहत देते हुए उनके खिलाफ सुनवाई पर अंतरिम रोक लगा दी थी. जिया की मां राबिया खान ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी जिस पर अदालत ने यह फैसला सुनाया था.
सीबीआई ने बताया था खुदकुशी
राबिया ने अदालत में सीबीआई की रिपोर्ट के खिलाफ याचिका दायर की थी. सीबीआई ने जिया की मौत को अपनी रिपोर्ट में खुदकुशी बताया है, जबकि राबिया इसे हत्या मानती हैं. फिल्म अभिनेत्री जिया खान ने 3 जून, 2013 को आत्महत्या कर ली थी.