यूपी के झांसी के सीपरी बाजार में पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार में जुड़ी दो युवतियों और एक युवक को अपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. पकड़ी गई युवतियों और युवक को थाने लाया गया, जहां उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के सीपरी बाजार थाना इलाके में आईटीआई के नजदीक एक मकान में काफी समय से देह व्यापार चल रहा है. यहां प्रतिदिन बाहर से लड़कियों और महिलाओं को बुलाकर लोगों के सामने परोसा जाता है.
इसकी जानकारी जब पुलिस को मिली तो उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया. एसएसपी मनोज तिवारी के निर्देश पर बताए गए स्थान पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने जब मकान पर छापा मारा तो वहां भगदड़ मच गई.
पुलिस ने मौके से दो युवतियों और एक युवक को अपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा. कपड़े पहनने का मौका देने के बाद पुलिस तीनों को थाने ले आई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. पकड़ी गई महिलाओं में से एक गिरोह की सरगना है.