महाराष्ट्र में मुंबई पुलिस ने एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने दो टीवी मॉडल्स को भी गिरफ्तार किया है. इनमें चर्चित टीवी शो सावधान इंडिया की एक अभिनेत्री भी शामिल है. हालांकि इस सेक्स रैकेट का सरगना पुलिस की पहुंच से बाहर है.
मुंबई पुलिस की सोशल सर्विस ब्रांच को खबर मिली थी कि गोरेगांव में एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट चल रहा है. जिसमें कई अभिनेत्रियां भी शामिल हैं. पुलिस ने खबर की पुष्टि की और फिर उस इलाके में जाल फैलाया जहां इस रैकेट के चलाए जाने की खबर मिली थी.
ज़रूर पढ़ेंः हरम में स्कूली लड़कियों संग शारीरिक संबंध बनाता था गद्दाफी
सोमवार की देर रात प्लान के मुताबिक पुलिस का आदमी एक सप्लायर के तौर पर रैकेट से जुड़े लोगों के पास पहुंचा और फिर उसके बाद पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की. पुलिस ने उनके ठिकाने से दो टीवी मॉडल्स और एक अभिनेत्री को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ी गई लड़कियों में टीवी शो सावधान इंडिया की एक अभिनेत्री भी शामिल है.
पुलिस ने जिस इलाके में छापा मारा था, दरअसल वो फिल्म सिटी के पास है. यही वजह थी कि वहां पर आए दिन कई टीवी कलाकारों का आना जाना लगा रहता था. इस धंधे का असली मास्टर मांइड कोई और ही है. जिसके बारे में पुलिस की टीम जानकारी जुटा रही है.
Must Read: 43200 बार रेप की शिकार हुई एक लड़की की खौफनाक दास्तान
पुलिस के मुताबिक इस रैकेट में काम करने वाली टीवी मॉडल्स और अभिनेत्रियों के फोटो सोशल साइट्स के जरिए लोगों के पास भेजे जाते थे. वहीं से क्लाइंट उनका चुनाव करता था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम खुद सप्लायर बनकर इस रैकेट से जुड़े सायरा और अशरफ उर्फ अमन तक पहुंची.
यहां पढ़ेंः महिलाओं के साथ पुरुषों का यौन उत्पीड़न भी करता था ये राजकुमार
पुलिस ने पहले अमन को गिरफ्तार किया और उसके इस रैकेट में काम करने वाली सावधान इंडिया की अभिनेत्री समेत एक मराठी एक्ट्रेस और एक मॉडल को गिरफ्तार कर लिया. इन लड़कियों को मोटी कीमत पर लोगों के पास भेजा जाता था. पुलिस के मुताबिक एक रात के लिए ये लड़कियां पचास हजार से लेकर एक लाख रुपये तक चार्ज करती थीं. इनके क्लांइट ज्यादातर कॉरपोरेट जगत के लोग होते थे.
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. इस रैकेट से जुड़े अन्य कई टीवी कलाकारों के नाम खुलासा भी जल्द हो सकता है.