गुड़गांव पुलिस ने सेक्टर 28 स्थित पॉश इलाके से एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लड़कियों समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. सेक्स रैकेट का ये धंधा गेस्ट हाउस की आड़ में चलाया जा रहा था. पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, साइबर सिटी गुड़गांव में पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के बाद छापेमारी में पुलिस ने 4 लड़कियों और 8 लड़कों को गिरफ्तार किया है. सेक्ट रैकेट का ये धंधा गुड़गांव के सेक्टर-28 स्थित आलीशान कोठी में चलाया जा रहा था.
गिरफ्तार की गई सभी लड़कियां यूपी, पंजाब और राजस्थान की रहने वाली हैं. यहां वेश्यावृति के धंधे में लिप्त थी, जबकि पकड़े गए 8 युवकों में लड़कियों को एस्कॉर्ट करने वाले दलालों के अलावा कुछ ग्राहक भी शामिल हैं. पुलिस अब गिरोह के सरगना की तलाश में जुटी है. बताया जा रहा है कि व्हॉट्स एप के जरिए सेक्स रैकेट चला रहे थे.
बीते दो महीनों में गुड़गांव पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक सेक्स रैकेट गिरोह का पर्दाफाश किया है, जबकि 40 से अधिक लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में जुटी है, ताकि गिरोह के तार कहां तक जुड़े हैं, इसका पता लगाया जा सके. साइबर सिटी में हो रहे देह व्यापार पर लगाम लगाने की कोशिश हो रही है.