केरल भवन के मेन्यू में गोमांस होने की खबर देकर हंगामा फैलाने वाले विष्णु
गुप्ता के सहयोगी मोहित को भी दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मोहित उस वक्त
विष्णु के साथ मौजूद था. उसकी केरल भवन के कर्मचारियों के साथ हाथापाई भी
हुई थी.
गिरफ्तारी से पहले दिल्ली पुलिस ने उससे कई घंटों तक पूछताछ की. इसके बाद उसे सीआरपीसी की धारा 107 और 151 के तहत गिरफ्तार करके मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. यहां से उसे चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बताते चलें कि बुधवार को हिंदू सेना के प्रमुख विष्णु गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उन पर भी केरल भवन की कैंटीन में गोमांस परोसे जाने की झूठी शिकायत देने का आरोप है. इस मामले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी अफसोस जता चुके हैं.