scorecardresearch
 

मौत से पहले हुआ था प्रत्यूषा का गर्भपात, हिस्टोपैथोलॉजिकल जांच से खुलासा

अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी की मौत के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. प्रत्यूषा की हिस्टोपैथोलॉजिकल जांच से पता चला है कि मौत से पहले उसका गर्भपात हुआ था.

Advertisement
X
प्रत्यूषा की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है
प्रत्यूषा की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है

Advertisement

टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की मौत के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. प्रत्यूषा की हिस्टोपैथोलॉजिकल जांच से पता चला है कि मौत से पहले उसका गर्भपात हुआ था. इस रिपोर्ट के बाद यह मामला और ज्यादा उलझता नजर आ रहा है.

मंगलवार के दिन पुलिस को दिवंगत अभिनेत्री प्रत्यूषा की हिस्टोपैथोलॉजिकल जांच की रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि मौत से कुछ वक्त पहले ही प्रत्यूषा का गर्भपात हुआ था. रिपोर्ट के नतीजे ने पुलिस के लिए मामले को और ज्यादा पेचीदा बना दिया है. पुलिस अब एक नए पहलू पर गौर कर रही है.

प्रत्यूषा के पिता शंकर बनर्जी ने कहा था कि हमें विश्वास ही नहीं है कि हमारी बेटी खुदकुशी कर सकती है. हमें राहुल पर शक है. उसी की वजह से उसने खुदकुशी की है. यदि राहुल वहां था, तो उसने उसे नजदीकी अस्पताल में क्यों नहीं ले गया. बीते कुछ दिनों से उसने प्रत्यूषा को हमसे और परिवार से राहुल ने अलग कर दिया था.

Advertisement

इससे पहले पुलिस द्वारा पूछताछ में राहुल ने बताया था, 'प्रत्यूषा और में दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में थे. पहली बार मेरी और प्रत्यूषा की मुलाकात एक सोशल प्रोग्राम में हुई थी. उसके बाद हम लोगों ने बातचीत करना शुरु किया. धीरे-धीरे हम दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. इसके बाद हम साथ रहने लगे. हमने शादी करने का वादा किया था.

गौरतलब है कि प्रत्यूषा के ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह की अग्रिम जमानत 25 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इस केस के सिलसिले में अब राहुल को बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में 23 अप्रैल को हाजिर होना होगा. इससे पहले कोर्ट ने उसे अंतरिम जमानत देते हुए गिरफ्तारी पर एक हफ्ते के लिए रोक लगा दी थी.

इस मामले में राहुल ने लोअर कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी. सुनवाई के दौरान प्रत्यूषा के परिवार की तरफ से पेश वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट ने जमानत का विरोध किया था. उनका कहना था कि उन पर शक की कई वजहें हैं. कई गवाहों ने भी राहुल पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया था कि वह प्रत्यूषा से मारपीट किया करता था.

उनके मुताबिक, प्रत्यूषा के शरीर पर चोट के निशान मौजूद थे. प्रत्यूषा के फ्लैट पर सबसे पहले राहुल पहुंचा था. उसके पास दरवाजे की दूसरी चाबी थी. यह संदेह है कि उसने कमरे में मौजूद सुसाइट नोट हटा दिया हो. प्रत्यूषा के माता-पिता ने भी राहुल पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसके लिए फांसी की मांग की है.

Advertisement
Advertisement