होली की रात चंडीगढ़ के साथ सटे पंचकुला में जो कुछ भी हुआ, उसे याद करके लोग कांप जाते हैं. एक ओर जहां लोग होली का जश्न मना रहे थे, वहीं पंचकुला नगर निगम की एक पार्षद के बेटे मनमीत सिंह बडैच उर्फ मोंटी के सिर पर खून सवार था. उसने तलवार से वारिंदर सिंह संधु नामक शख्स को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद शव को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटते रहे. पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, 26 साल का वारिंदर सिंह अपनी विधवा मां के साथ पंचकुला के सकेतडी गांव में रहता था. करीब एक साल पहले मृतक वारिंदर सिंह और आरोपी मनमीत सिंह के बीच क्रिकेट खेलते हुए किसी बात पर झगड़ा हुआ था, लेकिन बाद में दोनों के बीच समझौता हो गया था. होली की रात अचानक मनमीत अपने साथियों के साथ आ धमका. उसने अपने घर में खाना खा रहे वारिंदर पर तलवारों से हमला बोल दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर दो गाड़ियों में आए थे. उन लोगों ने तलवार से वारिंदर की हत्या करने के बाद शव को करीब डेढ़ किलोमेटर तक घसीटा. इसके बाद घटनास्थल से फरार हो गए. घसीटने की वजह से मृतक के शरीर के चीथड़े-चीथड़े उड़ गए. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपी मनमीत को बचाने में लगी हुई है, क्योंकि वह एक रसूखदार पार्षद का बेटा है. वहीं, पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.