scorecardresearch
 

हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का हनी ट्रैप कनेक्शन जानकर रह जाएंगे दंग!

दिल्ली में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट ने पुलिस और इनकम टैक्स विभाग की नींद उड़ा दी है. विदेशी सेक्स रैकेट में जब से पूर्व कर्नल अशोक अहलावत से पूछताछ हुई है, तब से पुलिस को लग रहा है कि विदेशी लड़कियों के दम पर सेना के अफसरों और नेताओं से खुफिया जानकारी तो नहीं ली जा रही थी. खुफिया एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं.

Advertisement
X
दिल्ली में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
दिल्ली में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

दिल्ली में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट ने पुलिस और इनकम टैक्स विभाग की नींद उड़ा दी है. विदेशी सेक्स रैकेट में जब से पूर्व कर्नल अशोक अहलावत से पूछताछ हुई है, तब से पुलिस को लग रहा है कि विदेशी लड़कियों के दम पर सेना के अफसरों और नेताओं से खुफिया जानकारी तो नहीं ली जा रही थी. खुफिया एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं.

विदेशी सेक्स रैकेट के आरोप में पकड़े गए पीएन सान्याल पर आरोप है कि ये विदेशी लड़कियों का सेक्स रैकेट चलाते हैं. आशंका है कि इन्होंने अब तक अपने जाल में कई नेताओं, सेना के अफसरों, बड़े खिलाड़ियों और सेलिब्रिटीज को फंसाया है. पुलिस को शक है कि लड़कियों को विषकन्या की तरह इस्तेमाल करके खुफिया जानकारी तो नहीं जुटाते थे.

पुलिस अब तक पीएन सान्याल को ही विदेशी लड़कियों के सेक्स रैकेट का मास्टरमाइंड मान रही थी, लेकिन जब सान्याल से पूछताछ के बाद रिटायर्ड कर्नल अशोक अहलावत के बारे में जानकारी मिली तो पुलिस के होश उड़ गए. पूर्व कर्नल अशोक अहलावत के कई बड़े लोगों से बेहद करीबी संपर्क हैं. उसके खिलाफ ठगी की कई शिकायतें दर्ज हैं.

दिल्ली पुलिस और इनकम टैक्स विभाग इस बात की जांच में जुटे हैं कि पूर्व कर्नल अशोक अहलावत और पीएन सान्याल की इस जोड़ी ने सेक्स रैकेट का सहारा लेकर कौन-कौन से गुनाह किए हैं. ये मामला चीटिंग की एक शिकायत से शुरू हुआ था, लेकिन मामले की तफ्तीश करते-करते पुलिस के हाथ हाई प्रोफाइल विदेशी सेक्स रैकेट तक जा पहुंचे.

पुलिस की मानें को कर्नल अहलावत से हुई शुरुआती पूछताछ से ये पता चला है कि उसके कई अमीर और रसूखदार लोगों से रिश्ते थे. इनमें नेताओं से लेकर कारोबारी और सरकारी अफसरों से लेकर खिलाड़ी तक शामिल हैं. कर्नल ने इन रिश्तों का फायदा उठा कर जिस्मफरोशी और ठगी का जाल-बट्टा तैयार किया. वो लोगों को विदेशी लड़कियां सप्लाई करता.

उनसे खुफिया जानकारी निकालता और फिर ठगी भी करता. दिल्ली के ही रहनेवाले एक कारोबारी सुधीर विंडला ने उसके खिलाफ ढाई करोड़ रुपए की ठगी की शिकायत की थी. इसकी तफ्तीश करते-करते पुलिस कर्नल के साथ-साथ उसके एक साथी 65 साल के पीएन सान्याल तक भी जा पहुंची. लेकिन ठगी का पता करते-करते उसके हाथ जिस्मफरोशी का रैकेट भी लग गया.

पुलिस जब इस सिलसिले में सान्याल के सफदरजंग वाले मकान में छापेमारी करने पहुंची, तो उन्हें ऐसी-ऐसी चीजें हाथ लगीं कि वो चौंक गए. घर में विदेशी मूल की एक लड़की बाथरूम में बंद मिली, जिसने हालात से हार कर अपनी हाथ की नसें भी काट ली थीं. उज्बेक मूल की इस लड़की को सान्याल ने अपने घर में बंद कर रखा था. उसकी सप्लाई किया करता था.

Advertisement
Advertisement