गाजा पट्टी में इजरायली सेना लगातार कहर बरपा रही है. बमबारी और जमीनी हमलों के साथ हमास के आतंकियों को लगातार बेनकाब भी कर रही है. रविवार को गाजा में आतंकियों के सबसे बड़े टनल नेटवर्क का पर्दाफाश करने के बाद सोमवार को आईडीएफ ने एक बड़े आतंकी के घर से पैसों का भंडार बरामद किया है. इन पैसों का आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. इजरायल डिफेंस फोर्सेस की माने तो बरामद की गई रकम 10 लाख डॉलर यानी 9 करोड़ रुपए के आसपास है.
आईडीएफ ने दावा किया है कि उसके सर्च ऑपरेशन के दौरान हमास के एक बड़े कमांडर के घर से इन पैसों को बरामद किया गया. तलाशी के वक्त उस घर में कोई मौजूद नहीं था. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि हमास कमांडर अपने परिवार के साथ गाजा की जमीन में बने सुरंगों में जाकर छिप गया होगा. इजरायल का कहना है कि जिन पैसों को अंतरराष्ट्रीय समुदाय की तरफ से गाजा के नागरिकों की सुविधाओं के लिए दिया जा रहा है, उसे हमास अपनी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल कर रहा है.
इससे पहले रविवार को इजरायली सेना ने हमास के सबसे बड़े टनल नेटवर्क का पर्दाफाश किया था. इस सुरंग का इस्तेमाल हमास के आतंकी कर रहे थे. चार किलोमीटर में फैले इस टनल नेटवर्क का एंट्री गेट इरेज क्रॉसिंग से केवल 400 मीटर की दूरी पर स्थित है. आईडीएफ का कहना है कि गाजा में युद्ध शुरू होने से पहले यहां हमास के लोग थे. लेकिन जंग शुरू होने के बाद से सिनवार और दूसरे सीनियर कमांडर इस सुरंग में नहीं आए, लेकिन हमास के लड़ाके इस सुरंग का इस्तेमाल कर रहे थे.
यह भी पढ़े: टेडी बियर में स्नाइपर गन और बम छिपाकर हमले कर रहा हमास
इस सुरंग का एक दरवाजा इरेज क्रॉसिंग से महज 400 मीटर की दूरी पर खुलता है. इरेज क्रॉसिंग गाजा और इजरायल को जोड़ने वाला बॉर्डर है. ऐसे में इजरायली की खुफिया एजेंसी मोसाद पर सवाल उठाने लगे हैं कि इतने लंबे समय से मौजूद इस सुरंग को वो पता लगाने में विफल कैसी रही. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले के लिए भी हमास ने इस सुरंग का इस्तेमाल किया था. इस सुरंग को हमास चीफ याह्या सिनवार के भाई और उसके राइट हैंड मुहम्मद सिनवार ने बनवाई थी.
ये सुरंग 4 किलोमीटर लंबी और 50 मीटर गहरी है. इसमें लड़ाई के लिए कई तरह के इंतजाम है. ये कई उप-सुरंगों में विभाजित होती है, जो कई तरह की मशीनरी से सुसज्जित हैं. इसके अलावा सुरंग में बिजली कनेक्शन, पाइपलाइन, संचार, वाहन, व्यापक हथियार और किसी हमले को रोकने के लिए डिजाइन किए गए विस्फोट दरवाजे भी हैं. इजरायली सेना ने इस सुरंग का पर्दाफाश करते हुए कहा कि ये हमास का रणनीतिक तौर पर एक अहम ठिकाना था. लेकिन इसे अब इजरायली सेना ने अपने नियंत्रण में ले लिया है.
देखिए गाजा में मिली सबसे लंबी सुरंग का वीडियो...
इजरायल सेना बताया कि ये सुरंग गाजा में अब तक पाई गई सबसे बड़ी और लंबी सुरंग है, जो कि उत्तरी गाजा के सिरे को जबालिया शहर से जोड़ती है. आईडीएफ प्रवक्ता डैनियल हागारी ने कहा, ''हमने 4 किलोमीटर से अधिक लंबे सुरंग मार्ग का पता लगाया है, यह हमास की एक प्रमुख परियोजना है. जमीन से 50 मीटर की गहराई तक पहुंचती है. इन सुरंगों के अंदर हमें कई हथियार मिले है. इस इरेज क्रॉसिंग के पास रणनीतिक अहमियत की वजह से बनाया गया था. इसका इस्तेमाल हमास के आतंकी करते थे.''