उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाकू से वार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
हत्या की यह वारदात मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र की है. जहां न्यू सैनिक कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय प्रमोद ने 24 साल की प्रेम तनु उर्फ तान्या के साथ प्रेम विवाह किया था. कुछ दिनों से प्रमोद और तान्या के बीच विवाद चल रहा था.
इसी विवाद के चलते सोमवार को तनु ने पुलिस कंट्रोल रुम में फोन कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने प्रमोद को हिरासत में ले लिया.
हालांकि बाद में पुलिस ने दोनों का समझौता करा दिया. जिसके बाद तनु अपनी डेढ़ साल की बेटी को लेकर वहीं मेरठ में ही अपने मायके में रहने को आ गई. बुधवार की सुबह प्रमोद अपनी बच्ची से मिलने के बहाने तान्या के घर पहुंचा और मौका देखकर तान्या पर चाकू से कई वार किए. जिसकी वजह से मौके पर ही तान्या की मौत हो गई.
जब तक परिवार के लोग मौके पर पहुंचते हमलावर पति हत्या की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. खून से लथपथ तान्या को लेकर परिजन पड़ोस के अस्पताल पहुंचे, मगर वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर आरोपी पति प्रमोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.