scorecardresearch
 

पति ने ही पत्नी को देह व्यापार के दलदल में धकेला

बिहार के भागलपुर में एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति ने पैसे के लालच में अपनी पत्नी को ही जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल दिया. इससे पहले आरोपी पति ने खुद को बेगुनाह साबित करने की नाकाम कोशिश भी की. लेकिन पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दिया.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

Advertisement

बिहार के भागलपुर में एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति ने पैसे के लालच में अपनी पत्नी को ही जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल दिया. इससे पहले आरोपी पति ने खुद को बेगुनाह साबित करने की नाकाम कोशिश भी की. लेकिन पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दिया.

मोतिहारी केसरिया के गाजपुर निवासी शिवनाथ की शादी सेवानिवृत बैंककर्मी की बेटी के साथ हुई थी. महिला की यह दूसरी शादी थी. महिला मंगलवार को पुलिस के पास पहुंची. उसने पुलिस को बताया कि वह बदमाशों के चंगुल से भागकर आई है. जो उससे देह व्यापार करा रहे थे. उसके पति शिवनाथ ने दलालों से उसका सौदा किया था.

महिला ने पुलिस को बताया कि तथाकथित पत्रकार मणिकांत ने उस महिला को जिस्सफरोशी का धंधा करने पर मजबूर किया. उसे पटना से रांची और फिर भागलपुर में कई लोगों के सामने परोसा गया. महिला की आपबीती सुनकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए. और उसकी निशानदेही पर छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि भागलपुर के शीतला स्थान दाल मिल रोड पर एक किराए के मकान में देह व्यापार का धंधा कराया जाता था. पीड़ित महिला के बयान के आधार पर उस मकान पर छापा मारा गया. वहां से गुंजन चौबे, संतोष चौबे और तथाकथित पत्रकार मणिकांत को गिरफ्तार किया गया. तब पता चला कि साजिश में महिला का पति भी शामिल था.

पुलिस ने उस माकन से आपत्तिजनक सामान बरामद किया. साथ ही नगदी, शराब की बोतले, पासबुक, पैन कार्ड आदि भी बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक सिलाई सेंटर चलाने के नाम पर मकान किराए पर लिया गया था. कुछ माह पहले शिवनाथ किसी काम से बाहर गया था.

इस दौरान उसका एक परिचित बीती 28 जुलाई के दिन उसकी पत्नी को बाजार घुमाने के बहाने पोस्टल पार्क स्थित संजय के घर ले गया. जहां सोनी, संजय और मणिकांत उर्फ धन्नो पहले से ही मौजूद थे. वहां उसके साथ जबरन बलात्कार किया गया था.

उसे डराया गया कि उसके पति को हत्या के एक मामले में पुलिस पकड़कर ले गई है और पुलिस उसे भी खोज रही है. बसी इसी बात डर दिखाकर उसे ब्लैकमेल किया जाता रहा. लेकिन मंगलवार को वह किसी तरह से भागकर पुलिस के पास जा पहुंची और गैंग का खुलासा हो गया.

Advertisement

एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला को पटना से रांची स्थित रजनीकांत पांडेय के घर ले जाया गया था. वहां भी उसका शारीरिक शोषण हुआ. उसके बाद मणिकांत ने पीड़ित महिला को भागलपुर मिरजानहाट स्थित शीतला स्थान दाल मिल रोड पर एक महिला के हाथों बेच दिया था. तभी जबरन उससे देह व्यापार कराया जा रहा था.

Advertisement
Advertisement