scorecardresearch
 

स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, छुड़ाई गईं 65 कॉल गर्ल्स

हैदराबाद पुलिस ने स्पा सेंटर के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा करने वाले कई गिरोहों का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में 12 स्पा में छापेमारी की गई है. पुलिस ने लगभग 65 कॉल गर्ल्स को इस धंधे से आजाद कराया है. फिलहाल मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच चल रही है.

Advertisement
X
हैदराबाद पुलिस ने स्पा सेंटर में छापा मारा
हैदराबाद पुलिस ने स्पा सेंटर में छापा मारा

Advertisement

हैदराबाद पुलिस ने स्पा सेंटर के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा करने वाले कई गिरोहों का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में 12 स्पा में छापेमारी की गई है. पुलिस ने लगभग 65 कॉल गर्ल्स को इस धंधे से आजाद कराया है. फिलहाल मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच चल रही है.

जानकारी के मुताबिक, यह मामला माधापुर इलाके का है. कुछ समय से शहर की कई जगहों पर स्पा के नाम पर सेक्स रैकेट चल रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने 12 स्पा सेंटर्स पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 65 महिलाओं को जिस्मफरोशी के इस दलदल से बाहर निकाला. इनमें 34 थाई मूल की हैं.

पीड़ितों के बयानों के आधार पर पुलिस ने इन रैकेट को चलाने वाले लगभग 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सिद्धार्थ नामक मुख्य आरोपी को भी दबोच लिया है. आरोपी तीन स्पा सेंटर का मालिक बताया जा रहा है. सिद्धार्थ नौकरी देने के बहाने थाईलैंड, नॉर्थ-ईस्ट से लड़कियों को बुलवाकर इस धंधे में धकेल देता था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, सिद्धार्थ का मुंबई निवासी दोस्त काके भी वहां से लड़कियों को जाल में फंसा कर हैदराबाद भेजता था. यहां उन्हें सिद्धार्थ इस धंधे के लिए तैयार करता था. उसके साथ दो बिजनेस पार्टनर्स की भी गिरफ्तारी की गई है. आरोपियों के बंगलुरु और जुबली हिल्स में स्पा चल रहे थे. पुलिस इकी जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement