टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी मामले में ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज की पूर्व प्रेमिका ने चुप्पी तोड़ दी है. सलोनी शर्मा ने माना है कि फरवरी महीने में उनके और प्रत्यूषा के बीच हाथापाई जैसी नौबत आ गई थी.
अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक सलोनी ने बताया कि बीते 10 महीने से उन तीनों के बीच क्या हुआ. इस दौरान सलोनी ने माना कि फरवरी में राहुल राज और प्रत्यूषा ने उन्हें मारा था, इसके बदले में सलोनी ने भी दोनों के साथ हाथापाई की थी.
प्रत्यूषा और राहुल ने फ्लैट से बाहर फेंक दिया था
प्रत्यूषा से पहले सलोनी राहुल की गर्लफ्रेंड थी. सलोनी ने बताया कि 11 फरवरी को वह राहुल और प्रत्यूषा के कांदीवली वाले फ्लैट पर गई थीं. सलोनी ने कहा कि उनका और राहुल का ब्रेक-अप हो चुका था लेकिन राहुल ने उनसे एक इवेंट मैनेजमेंट फर्म शुरू करने के नाम पर कुछ पैसे लिए थे, जो उन्हें वापस नहीं दे रहा था. इस बात से गुस्सा होकर सलोनी उनके घर गई और अपने पैसे वापस देने को कहा. लेकिन उन दोनों ने सलोनी के साथ मारपीट की और उसे फ्लैट से बाहर फेंक दिया.
सलोनी ने बताया कि जब उन्होंने घर से बाहर जाने से मना कर दिया तो प्रत्यूषा और राहुल उसे फिर से मारने आए लेकिन उस वक्त सलोनी ने भी उनपर हाथ उठाया. इसके बाद सलोनी ने प्रत्यूषा और राहुल पर केस दर्ज किया लेकिन बाद में सलोनी ने मारपीट और धोखाधड़ी के चार्ज वापस ले लिए थे. सलोनी के मुताबिक राहुल और प्रत्यूषा ने उनसे ऐसा करने को कहा था. सलोनी ने कहा कि वही पुलिस अब प्रत्यूषा सुसाइड केस की जांच कर रही है. इसलिए पुलिस उस दिन की घटना से पूरी तरह वाकिफ है.
पब्लिसिटी नहीं चाहती थी सलोनी
सलोनी ने शनिवार को पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज किया. सलोनी ने कहा कि वह अब तक इसलिए चुप थी क्योंकि सबसे पहले अपना बयान पुलिस को दर्ज करवाना चाहती थी और वह किसी की मौत पर बयान देकर पब्लिसिटी नहीं बटोरना चाहती थी.
सलोनी ने कहा कि प्रत्यूषा की मौत के बाद से उन्हें भी इस मामले में घसीटा जा रहा था. उन्हें ही प्रत्यूषा और राहुल के रिश्तों में तनाव की वजह बताया जा रहा था. सलोनी ने कहा कि वह राहुल के साथ 5 साल तक रिलेशन में रहे. सलोनी ने बताया कि राहुल ने उसके साथ मिलकर एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी खोली जिसमें सलोनी ने 30 लाख रुपये इनवेस्ट किए. इस दौरान उन्हें किसी दोस्त से राहुल राज और प्रत्यूषा की बढ़ती नजदीकियों का पता लगा और उन्होंने राहुल को छोड़ दिया. हालांकि सलोनी ने यह भी कहा कि उन्हें राहुल की शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.