scorecardresearch
 

'ऑपरेशन नॉर्दर्न एरोज' ने तोड़ी हिज्बुल्लाह की कमर, सामने आया इजरायल का मकसद, बाइडेन का मिला साथ

Israel-Hezbollah War: इजरायली सेना के हमलों ने हिज्बुल्लाह की कमर तोड़ दी है. मंगलवार को इजयराल एयर फोर्स ने लेबनान में उसके कई बड़े ठिकानों पर हमले किए, जिसमें मिसाइल और रॉकेट फोर्स के कमांडर इब्राहिम मुहम्मद कबीसी बेरूत में मारा गया.

Advertisement
X
इजरायली सेना के हमलों ने हिज्बुल्लाह की कमर तोड़ दी है.
इजरायली सेना के हमलों ने हिज्बुल्लाह की कमर तोड़ दी है.

पिछले कई दिनों से जारी इजरायली सेना के हमलों ने हिज्बुल्लाह की कमर तोड़ दी है. मंगलवार को इजयराल एयर फोर्स ने लेबनान में उसके कई बड़े ठिकानों पर हमले किए, जिसमें मिसाइल और रॉकेट फोर्स के कमांडर इब्राहिम मुहम्मद कबीसी बेरूत में मारा गया. इसके साथ ही दाहा के अल-रबीरी क्षेत्र में एक इमारत पूरी तरह नेस्तनाबूत हो गई. यहां हिज्बुल्लाह के तीन लड़ाकों सहित पांच लोग मारे गए. आईडीएफ ने ऐलान किया है कि वो लेबनान में हवाई हमलों की एक नई लहर शुरू करने जा रहा है. यही वजह है कि लेबनान के लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की चेतावनी दी गई है. 

Advertisement

मिसाइल और रॉकेट फोर्स के कमांडर इब्राहिम मुहम्मद कबीसी ने हिज्बुल्लाह के भीतर कई यूनिट्स की कमान संभाली थी. इसमें प्रेसिजन गाइडेड मिसाइल यूनिट भी शामिल थी. वो इजरायली नागरिकों की ओर मिसाइलों को लॉन्च करने के लिए जिम्मेदार था. हिज्बुल्लाह के वरिष्ठ नेताओं के साथ उसके घनिष्ठ संबंध थे. वो इस संगठन के सेक्रेटरी नसरल्लाह के साथ काम कर चुका था. इस संगठन के प्रमुख रणनीतिकार के रूप में जाना जाता था. उसकी मौत को हिज्बुल्लाह के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. आईडीएफ ने भी अपने ऑफिशियस एक्स अकाउंट पर उसकी मौत की पुष्टि कर दी है. 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिया इजरायल का साथ

उधर, इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच जारी हमलों के मद्देनजर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में बयान दिया है. उन्होंने कहा है, ''दुनिया को 7 अक्टूबर की भयावहता को भूलना नहीं चाहिए. इसे जिस देश ने भी अंजाम दिया हो, उसे अब सुनिश्चित करना होगा कि ऐसा दोबारा न हो. हिज्बुल्लाह ने बिना किसी उकसावे के इसमें शामिल होकर एक साल से इजरायल पर रॉकेट और मिसाइल दाग रहा है. इजरायल-लेबनान सीमा के दोनों तरफ बहुत से लोग विस्थापित हुए हैं. ये जंग किसी के हित में नहीं है. स्थिति और भी खराब हो गई है. कूटनीतिक समाधान ही एक एकमात्र विकल्प है."

Advertisement

बाइडेन ने कहा- बंधकों के परिजन नरक से गुजर रहे हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गाजा जंग के बारे में कहा, "हजारों हथियारबंद हमास आतंकवादियों ने इजरायल पर हमला किया. 1200 से ज़्यादा लोगों का नरसंहार किया गया. इसमें 46 अमेरिकी भी शामिल थे. 250 निर्दोष लोगों को बंधक बना लिया गया. मैं उन बंधकों के परिवारों से मिला हूं. वे नरक से गुजर रहे हैं. गाजा में निर्दोष नागरिक भी नरक से गुज़र रहे हैं. मैंने कतर और मिस्र के साथ युद्ध विराम और बंधक समझौते का प्रस्ताव रखा है. इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने समर्थन दिया है. अब समय आ गया है कि दोनों पक्ष शर्तों को अंतिम रूप दें. हमास के चंगुल से बंधकों को घर वापस लाएं.''

यह भी पढ़ें: 2000 बम, 1600 ठिकाने और भीषण एयरस्ट्राइक... हिज्बुल्लाह की मिसाइल यूनिट पर IDF का हमला

IDF

हिज्बुल्लाह के खिलाफ इजरायल का 'ऑपरेशन नॉर्दर्न एरोज'

इजरायल ने हिज्बुल्लाह के खिलाफ इस ऑपरेशन को 'नॉर्दर्न एरोज' नाम दिया है. इजरायल की इंटेलीजेंस ने हिज्बुल्लाह के खिलाफ एक टॉप सीक्रेट प्लान बनाया था. इसे ऑपरेशन गलीली नाम दिया गया था. लेबनान में रेडियो सिस्टम हैक होने और इजरायली मैसेज सुनाई देने के कुछ देर बाद ही हिज्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाकर जबरदस्त हवाई हमले शुरू कर दिए. इजरायल लेबनान पर 2000 से ज्यादा बम गिरा चुका है. इसमें हिज्बुल्लाह की मिसाइल यूनिट पर भी आईडीएफ ने हमला कर दिया. इससे पहले सोमवार को हुए हमले में करीब 585 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1600 घायल हैं.

Advertisement

हिज्बुल्लाह पर इजरायली हमले का मकसद सामने आया

हिज्बुल्लाह के खिलाफ इजरायली हमले का असली मकसद सामने आ गया है. न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक, इजरायल के निशाने पर हिज्बुल्लाह का वो कमांडर था, जिसके आतंकी इजरायल की उत्तरी सीमा के अग्रिम मोर्चे पर तैनात हैं. सोमवार के हमले में इजराइली लड़ाकू विमानों ने बेरूत में हिज्बुल्लाह के आखिरी जिंदा बचे टॉप कमांडर अली कराकी को निशाना बनाया. हालांकि, हिज्बुल्लाह ने एक बयान में कहा कि दक्षिणी लेबनान में उसके आतंकियों का कमांडर जिंदा है. लेकिन इजरायल अब भी अपने सूत्रों से ये पता लगाने में जुटा है कि वो जिंदा है या मारा गया. बीर अल-अबेद की एक इमारत पर मिसाइलों से हमला किया गया था.

इजरायली हमले हिज्बुल्लाह के इन बड़े कमांडरों का खात्मा

हिज्बुल्लाह का दावा है कि इस हमले में कमांडर अली कराकी की जान बच गई. बताया जा रहा है कि हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह जिंदा है और वो जमीन के नीचे सुरंगों में जीवन बिता रहा है. अमेरिकी सैनिकों का हत्यारा और ऑपरेशन हेड इब्राहिम अकील कुछ दिनों पहले मारा गया था. फौद शुक्र को इजरायल ने जुलाई में ढेर कर दिया. इस संगठन की दूसरी पंक्ति के नेताओं की बात करें तो रादवां फोर्स का कमांडर विसम अल तवील मारा गया. रादवां फोर्स का ट्रेनिंग हेड अबू हसन समीर भी इस दुनिया में नहीं है. नासेर यूनिट कमांडर तालेब सामी अब्दुल्लाह भी ढेर किया जा चुका है. कमांडर मोहम्मद नासेर भी खत्म किया जा चुका है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हिज्बुल्लाह के हवाई हमलों से हिला इजरायल, रॉकेट और मिसाइलों की बौछार, बम शेल्टर में छिपे लोग

IDF

हमले से लेबनान के मोबाइल और रेडियो सिस्टम हुए हैक

मंगलवार को हुए हमलों से पहले इजरायल ने लेबनान के मोबाइल और रेडियो सिस्टम को हैक कर लिया था. लेबनान के मंत्रियों तक के फोन पर चेतावनी भरा मैसेज आया था. इजरायल ने अरबी भाषा में लेबनान के लोगों को मोबाइल पर जो मैसेज भेजा, उसमें लिखा था, ''यदि आप हिज्बुल्लाह के हथियार भंडार वाले घर में हैं तो अगले आदेश तक उससे दूर चले जाएं.'' सिर्फ मोबाइल ही नहीं लैंडलाइन पर भी ऑडियो संदेश आए. इसकी पुष्टि लेबनान के सरकारी टेलीकम्युनिकेशन कंपनी ओगेरो के प्रमुख इमाद क्रेडीह ने भी की थी. इसके बाद खुद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी एक वीडियो मैसेज जारी किया था.

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा- हमारी लड़ाई हिज्बुल्लाह से है

इसमें प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा, ''मैं लेबनान के लोगों को एक जरूरी संदेश देना चाहता हूं. इजरायल की लड़ाई आपके साथ नहीं है. हम हिज्बुल्लाह के साथ लड़ रहे हैं, जो आपको ह्यूमन शिल्ड के रूप में इस्तेमाल कर रहा है. वो आपके लिविंग रूम में रॉकेट और गैराज में मिसाइल रखा हुआ है. इन हथियारों से हमारे देश के नागरिकों पर हमले कर रहा है. अपनी सुरक्षा के लिए हमें अब इन हथियारों को नष्ट करने का समय आ गया है. इसलिए आपको चेतावनी दी जा रही है कि आप सभी हिज्बुल्लाह के ठिकानों से दूर हो जाएं. कृपया अभी सुरक्षित इलाकों में चले जाएं.'' इन मैसेज और हमलों से लेबनान में दहशत फैल गई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement