दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से गिरफ्तार किेए गए IM के सरगना अब्दुल वाहिद सिद्दिबापा ने खुलासा किया है कि उसकी ISIS के आतंकी बड़ा साजिद से दुबई में मुलाकात हुई थी. NIA के गिरफ्त में मौजूद सिद्दिबापा ने बताया कि IM के आतंकियों को ISI के पैसों पर दुबई में ठहराया जाता है. सोमवार को ISIS द्वारा जारी एक वीडियो में बड़ा साजिद दिखाई दिया था.
NIA सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान अब्दुल वाहिद सिद्दिबापा ने कई बड़े खुलासे किए हैं. उसने बताया कि दुबई में रहकर वह IM के आतंकियों को हथियार और पैसा मुहैया कराता था. इसके लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से फाइनेंसियल मदद मिलती थी. उसी के पैसों पर आतंकियों के ठहरने और आन-जाने का इंतजाम किया जाता था.
अब्दुल वाहिद से NIA, मुंबई ATS, कर्नाटक और UP पुलिस संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही है. हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार किए गए इंडियन मुजाहिदीन का फाउंडर मेंबर यासीन भटकल के सामने बैठाकर अब्दुल वाहिद से पूछताछ की जा सकती है. वाहिद और भटकल रिश्तेदार हैं. भटकल की शादी वाहिद की भांजी से हुई है.
बताते चलें कि दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन ISIS ने हालही में एक नया वीडियो जारी किया था. उसमें छह आतंकी दिखाई दे रहे हैं. उसमें दो की पहचान इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों के रूप में हुई है, जो बाटला हाउस मुठभेड़ के संदिग्ध हैं. उनमें बड़ा साजिद भी शामिल है, जिसके सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम है.
वहीं IM सरगना अब्दुल वाहिद सिद्दिबापा के खिलाफ इंटरपोल के द्वारा रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. इससे उसके निर्वासन का रास्ता साफ हुआ. 2006 में मुंबई सीरियल ब्लास्ट, 2008 में दिल्ली ब्लास्ट और 2010 में बंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम ब्लास्ट में वांटेड था. वाहिद और भटकल के आमने-सामने आने पर कई खुलासे की उम्मीद है.