scorecardresearch
 

अपने 24 घंटे ऐसे बिताता है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, देखिए VIDEO

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान डर गया है. इसलिए उसने अपनी पनाह में छिपे इंडिया के मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम और हाफिज सईद की सुरक्षा बढ़ा दी है. इनकी सुरक्षा में पाकिस्तानी आर्मी लगाई गई है. 24 घंटे स्पेशल कमांडों इनकी निगरानी करते हैं. आईएसआई के एजेंट इनकी खोज-खबर लेते हैं. लेकिन राजन की गिरफ्तारी ने दाऊद की नींद उड़ा दी है. उसका पूरा रूटीन खराब हो गया है.

Advertisement
X

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान डर गया है. इसलिए उसने अपनी पनाह में छिपे इंडिया के मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम और हाफिज सईद की सुरक्षा बढ़ा दी है. इनकी सुरक्षा में पाकिस्तानी आर्मी लगाई गई है. 24 घंटे स्पेशल कमांडों इनकी निगरानी करते हैं. आईएसआई के एजेंट इनकी खोज-खबर लेते हैं. लेकिन राजन की गिरफ्तारी ने दाऊद की नींद उड़ा दी है. उसका पूरा रूटीन खराब हो गया है.

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और कराची के सबसे पॉश और सुरक्षित इलाके में दाऊद के ठिकाने हैं. इन्हीं ठिकानों में कड़ी पहरेदारी के बीच उसकी सुबह और शाम होती है. सुरक्षा कारणों से वो घर के बाहर कम ही जाता है. यहां तक कि कई महीनों से वो पाकिस्तान से बाहर भी नहीं जा पाया है. इन दीवारों के पीछे दाऊद की दुनिया पूरी तरह अलग है. आइए जानते हैं कि दिन के हर घंटे और हर मिनट में वह क्या करता है.

दाऊद की दिनचर्या
सुबह 7 बजे- सोकर उठना फिर नमाज पढ़ना
सुबह 7.30 बजे- घर में बने स्पेशल जिम में करीब एक घंटे कार्डियो और योगा
सुबह 10.30 बजे- ब्रेकफास्ट
दोपहर 12.30 बजे- लंच  
दोपहर 1 से 3- बिजनेस की मॉनीटरिंग
दोपहर 3 बजे- दो घंटे सोना
शाम 5 बजे- उठकर नमाज पढ़ना
शाम 5.30 से 6 बजे- घर में बने गार्डन में घूमना
शाम 6.30 से 7.30 बजे तक- घर पर ही दोस्तों से मिलना, फिर नमाज पढ़ना
रात 8 बजे - घर में बने टेनिस कोर्ट या स्नूकर रूम में खेलना
रात 10 से 11 बजे- डिनर
रात 12 बजे- सोना

जगने से सोने तक ऐसी है दाऊद की दिनचर्या
हिन्दुस्तान के मोस्ट वांटेड और जुर्म की दुनिया के खूंखार डॉन की जब नींद खुलती है तब सबेरा हो चुका होता है. दुनिया जग चुकी होती है. आसमान में सूरज निकल चुका होता है. अंडरवर्ल्ड के सबसे कुख्यात डॉन की दिनचर्या सुबह सात बजे से शुरू हो जाती है. सोकर उठने के बाद दाऊद नमाज पढ़ता है. अल्लाह की इबादत करना दाऊद के सबसे अहम कामों में से एक है. वो सारे काम छोड़ सकता है, लेकिन नमाज पढ़ना नहीं भूलता.

दाऊद की जिंदगी में ऐसे दिन बहुत कम ही आए होंगे जब किसी बड़ी वजह से उसने सुबह की नमाज नहीं पढ़ी हो. नमाज पढ़ने के बाद दाऊद घर में ही बने जिम में एक घंटे कार्डियो एक्सरसाइज करता है. लोग ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि दाऊद फिट रहने के लिए योग का भी सहारा लेता है. योग उसकी दिनचर्या का एक अहम हिस्सा बन चुका है. सुबह के साढ़े दस बजते हीं वह स्वीमिंग पूल में नहाने चला जाता है.

स्वीमिंग पूल में जी भरकर नहाने के बाद वह नाश्ते की टेबल पर जाता है. डायबीटिज से परेशान दाऊद नाश्ते में शुगर फ्री चीजों को ही लेता है. ग्रीन टी बिना चीनी वाला और उबले अंडे से ही काम चलाता है. दोपहर साढ़े बारह बजे लंच करता है. लंच में दाल, स्टीम फिश या मटन, नान रोटी और चावल आदि लेता है. दोपहर एक से तीन बजे तक अपने काले कारोबार का जायजा लेता है. घर में ही बने हाईटेक एंटी चैंबर से अपने गुर्गों से बात करता है.

घड़ी में जब ठीक तीन बजते हैं तो दाऊद अपने कमरे में आराम करने चला जाता है. दो घंटे तक हल्की नींद लेने के बाद नई ताजगी और स्फूर्ति के साथ वह शाम पांच बजे उठता है. नमाज पढ़ने के बाद छह बजे का वक्त उसके लिए घर में बने गार्डन में घूमने का होता है. इसके बाद शाम छह से साढ़े सात बजे तक घर में आए मेहमानों से मिलता है.शाम साढ़े सात बजे फिर नमाज पढ़ता है. इसी तरह सोने के साथ उसकी दिनचर्या खत्म हो जाती है.

छोटा राजन की वजह से बिगड़ी दिनचर्या
कभी दाऊद का दोस्त रहा छोटा राजन की गिरफ्तारी के बाद से उसकी दिनचर्या खराब हो गई है. कहां आए दिन कई देशों की यात्रा करने वाला दाऊद पाकिस्तान में ही कैद होकर रह गया है. सूत्रों के मुताबिक दाऊद की गतिविधियां कराची में ही सिमट कर रह गई हैं. इससे पहले वो एशिया और यूरोप के कई देशों में फर्जी पासपोर्ट पर ट्रेवल करता था. लेकिन भारत के दबाव बनाने के बाद वह पाकिस्तान से बाहर नहीं निकल पाया है.

दो मिनट से ज्यादा नहीं कर पाता कॉल
दाऊद को अब अपने दिन भर की कम्युनिकेशन डिटेल्स आईएसआई को बतानी पड़ रही है. अखबार में छपी खबरों के मुताबिक इसके तहत 2 मिनट से ज्यादा की कॉलिंग के लिए भी उसको परमिशन लेना जरूरी हो गया है. यही नहीं, पाकिस्तान सरकार ने ऐसे इंतजाम किए हैं कि उसको रात में सोने से पहले सैटेलाइट फोन सहित अपनी सारी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ड्यूटी पर मौजूद आईएसआई के अफसरों के पास जमा करानी पड़ रही है.

दाऊद की सुरक्षा में कमांडो फोर्स तैनात
दाऊद के कराची और इस्लामाबाद के घरों में पाकिस्तान आर्मी के जवान तैनात किए गए हैं. उसके इनर सिक्योरिटी सर्किल में स्पेशल कमांडो फोर्स को लगाया गया है. घर पर आने वाली हर फोन कॉल की निगरानी की जा रही है. उसके सुरक्षा घेरे को भी थ्री स्टेप से बढ़ाकर फोर स्टेप कर दिया है. इसमें अब ISI टॉप 5 अफसर शामिल किए गए हैं. कराची और इस्लामाबाद में उसके घर के आसपास इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (ISI) का एक सुरक्षा घेरा है.

Advertisement
Advertisement