scorecardresearch
 

22 साल बाद भी मिस्ट्री बनी हुई है बॉलीवुड की इस 'गुड़िया' की मौत

मौत एक सच है. लेकिन असमय मौत कई सवाल खड़े करती है. यही मौत जब रहस्य बन जाए, तो मुसीबत बन जाती है. भारत में भी कई लोगों की मौत आज भी रहस्य है. सियासी हस्तियों से लेकर फिल्मी सितारों तक, कई ऐसे नाम हैं, जिनकी मौत के रहस्य से आज तक पर्दा नहीं उठ सका है. aajtak.in कुछ ऐसी घटनाओं पर एक सीरीज पेश कर रहा है. इस कड़ी में आज पेश है बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा दिव्या भारती के मर्डर की सनसनीखेज दास्तान.

Advertisement
X
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा दिव्या भारती की मौत का रहस्य आजतक नहीं सुलझ पाया है.
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा दिव्या भारती की मौत का रहस्य आजतक नहीं सुलझ पाया है.

मौत एक सच है. लेकिन असमय मौत कई सवाल खड़े करती है. यही मौत जब रहस्य बन जाए, तो मुसीबत बन जाती है. भारत में भी कई लोगों की मौत आज भी रहस्य है. सियासी हस्तियों से लेकर फिल्मी सितारों तक, कई ऐसे नाम हैं, जिनकी मौत के रहस्य से आज तक पर्दा नहीं उठ सका है. aajtak.in कुछ ऐसी घटनाओं पर एक सीरीज पेश कर रहा है. इस कड़ी में आज पेश है बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा दिव्या भारती के मर्डर की सनसनीखेज दास्तान.

महज 19 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली दिव्या भारती कम समय में ही युवाओं के दिल की धड़कन बन गई थीं. उनकी खूबसूरती और जबरदस्त एक्टिंग ने दर्शकों का दिल मोह लिया था. फिल्म दिवाना में उनकी मासूमियत के तो लोग कायल हो गए थे. इसी बीच अपने ही घर में दिव्या की रहस्यमय मौत हो गई.

जानिए, दिव्या भारती की जिंदगी से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें...

  • फिल्म एक्ट्रेस दिव्या भारती का जन्म 25 फरवरी, 1974 में हुआ था.
  • 1990 में उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म बोब्बिली राजा से की थी.
  • 20 मई, 1992 को बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला से शादी कर ली.
  • 1992 में बनी फिल्म दीवाना के लिए दिव्या को सर्वश्रेष्ठ फिल्म एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था.
  • उन्होंने करीब 14 हिंदी और सात दक्षिण भारतीय फिल्में की हैं. ज्यादातर फिल्में 1991 से 1993 के बीच की हैं.
  • 3 अप्रैल, 1993 में फ्लैट की खिड़की से फिसलकर गिरने से दिव्या की रहस्यमय मौत हो गई.
  • पुलिस रिपोर्ट में शराब के नशे में बालकनी से गिर जाना मौत की वजह बताया गया था.
  • कुछ लोगों ने उनकी मौत को हत्या बताया था. इसका शक उनके पति साजिद नाडियाडवाला पर था.
  • दिव्या की मौत के समय साजिद फिल्म लाडला शुरू करने वाले थे. बाद में इसमें श्रीदेवी ने काम किया.
  • हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी दिव्या की मौत आज भी मिस्ट्री है. पुलिस फाइल बंद कर चुकी है.

Advertisement
Advertisement