तमिलनाडु में दहला देने वाली एक घटना में 41 साल के एक व्यक्ति ने 80 साल की एक महिला से बलात्कार किया. महिला को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. उसकी हालत गंभीर है.
पुलिस ने आज बताया कि महिला विधवा है और मल्लयकारी में अपने घर में अकेली रहती थी. वह यहां अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रही है.
बलात्कार का आरोपी पलानीवल एक सब्जी विक्रेता है. उसे पकड़कर स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उस पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है.
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार मध्य रात्रि के करीब पलानीवल महिला के दरवाजे पर आया और उससे पानी मांगा. महिला ने पानी देने से इनकार कर दिया तो वह जबरदस्ती घर में घुस आया और कथित तौर पर महिला से बलात्कार किया तथा उसके गुप्तांगों को चोट पहुंचाई. पलानीवल की दो पत्नियां और चार बच्चे हैं.
आसपास रहने वाले लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर महिला को अत्तूर सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे मोहन कुमारमंगलम मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. डाक्टरों के मुताबिक महिला की हालत नाजुक है.