scorecardresearch
 

UP: देवरिया में रिश्तों का कत्ल, सौतन के 2 बेटों की गला रेतकर कर डाली हत्या

UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक सौतन ने दूसरी पत्नी के दो बेटों को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि यह घटना पति के प्यार और संपत्ति बंटवारा के लिए किया गया. फिलहाल घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
X
पीड़ित मां पुलिस से बात करते
पीड़ित मां पुलिस से बात करते
स्टोरी हाइलाइट्स
  • थाना गौरीबाजार के देवतहा गांव की घटना
  • छोटी पत्नी शौच के लिए गई थी बाहर
  • दोनों पत्नियों से थे दो- दो बेटे

उत्तर प्रदेश के देवरिया में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक सौतन ने दूसरी पत्नी के दो बेटों को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से गांव के लोग सदमे में हैं. बताया जा रहा है कि पति छोटी पत्नी को ज्यादा प्यार करता था और संपत्ति को लेकर भी विवाद था. संभवत: इसी वजह से वारदात को अंजाम दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉक्टर श्रीपति मिश्र ने तत्काल मौके पर पहुंचकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

दरअसल, थाना गौरीबाजार के देवतहा ग्राम निवासी श्रीनिवास दुबई में नौकरी करता है. इसकी दो पत्नी है. दोनों के दो-दो बेटे हैं. पहली पत्नी कुसुम के जितेंद्र और राजू दो बेटे हैं और एक बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है. जितेंद्र अपने पिता श्रीनिवास के साथ ही विदेश में नौकरी करता है. दूसरी पत्नी के दो बेटे हैं.

दोनों पत्नियों में संपत्ति का विवाद बताया जा रहा  है. श्रीनिवास अपनी छोटी पत्नी को ज्यादा मानता था, इसको लेकर घर में झगड़ा होता रहता था. झगड़े का कारण संपत्ति का बंटवारा भी बताया जा रहा है. जब मंशा देवी शौच के लिए घर से बाहर गई, इसी दौरान बड़ी पत्नी कुसुम ने अपने छोटे बेटे राजू और बड़ी बहू अर्चना के साथ मिलकर अजय और अभिषेक की निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद सभी आरोपी मौके पर ही मौजूद रहे.

Advertisement

इस पूरे मामले पर एसपी श्रीपति मिश्रा ने बताया कि थाना गौरी बाजार के ग्राम देवतहा के श्रीनिवास विदेश में रहते है. उन्होंने दो शादी की है. छोटी पत्नी से दो बच्चे है और बड़ी पत्नी से भी तीन बच्चे हैं. बड़ी पत्नी ने अपने बेटे और पुत्रवधू के साथ मिलकर छोटी पत्नी के दोनों बच्चों की हत्या कर दी. फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई जांच होने के बाद की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement