दिल्ली में पिछले 24 घंटे में एक्सटॉर्शन के लिए तीन अलग-अलग जिलों में दुकान शोरूम और होटल पर फायरिंग की गई. पश्चिमी दिल्ली के नारायण विहार इलाके में पुरानी लग्जरी गाड़ियों के शोरूम पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और बदमाश गैंग के नाम की लिखी पर्ची शोरूम पर फेंक कर फरार हो गए.
दूसरी घटना दिल्ली के महिपालपुर इलाके की है जहां पर बदमाश ने एक होटल पर गोली चलाई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, होटल मालिक को कुछ समय पहले एक्सटॉर्शन के लिए कॉल किया गया था. वहीं तीसरी घटना दिल्ली के नांगलोई इलाके की है जहां पर एक मिठाई की दुकान पर गोली चलाई गई यहां पर भी पुलिस को गैंगस्टर के नाम की एक पर्ची मिली है.
पुलिस को चुनौती
बीते 24 घंटे के अंदर 3 वारदातों को अंजाम देकर अलग अलग गैंग ने दिल्ली पुलिस को सीधी चुनौती दी है और दिल्ली की कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाया. पिछले चौबीस घंटे में जहां पर फायरिंग की गई, वो इस प्रकार है-
1- लारेंस बिश्नोई- गोल्डी बराड़ गैंग ने साउथ दिल्ली के मालवीय नगर के होटल में ताबड़तोड़ फायरिंग करवाई.
2- पुर्तगाल में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने वेस्ट दिल्ली में अपने शूटरों के जरिए 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग कार शो रूम में करवाई. हिमांशु भाऊ के नाम की पर्ची भी मौके पर फेंक कर करोड़ों की रंगदारी मांगी गई, कुछ महीने पहले हिमांशु भाऊ ने वेस्ट दिल्ली के ही एक कार शो रूम में फायरिंग करवाई थी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के कार शोरूम पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, पर्ची पर लिखा- BHAU GANG SINCE-2020
- आउटर दिल्ली के नागलोई में एक शॉप पर ताबड़तोड़ फायरिंग करवाई गई, यहां भी मौके से एक पर्ची मिली जिसमें कुख्यात गैंगस्टर दीपक बॉक्सर का नाम लिखा है.दीपक बॉक्सर तिहाड़ जेल में बंद है, जेल से अपना गैंग चला रहा है.
फिलहाल पुलिस तीनों जगहों पर पर हुई वारदात की जांच में जुट गई है. नांगलोई में हुई फायरिंग में पुलिस को मौके से 3 खाली खोखे और 2 जिंदा कारतूस मिले. घटनास्थल की पहचान रोशन हलवाई के रूप में की गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो व्यक्ति दोपहिया वाहन पर सवार होकर आए थे, जिनका चेहरा ढका हुआ था.