उत्तर प्रदेश की बहराइच पुलिस ने शनिवार की रात हुए वकील के सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है. इस वारदात की मास्टरमाइंड मृतक वकील की पत्नी ही निकली है. उसने अपने प्रेमी मस्जिद के मोइज्जिन (सेवादार) और उसके एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. पुलिस ने पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के जमील कॉलोनी मीरपुर में वकील इंतजारुल हक पत्नी नुसरत जहां उर्फ गुलशुम और दो बच्चों के साथ रहते थे. वह बहराइच के दीवानी न्यायालय में बतौर वकील प्रैक्टिस करते थे. घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने पड़ोस की मस्जिद का मोइज्जिन नदीम अहमद आता था.
धीरे-धीरे नदीम की नजदीकियां उनकी बीवी नुसरत जहां से बढ़ गई थी. इस बात को लेकर इंतजारुल हक और पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा. समय बीतने के साथ नदीम के प्रेम में नुसरत इस तरह पागल हुई कि उसने अपने शौहर इंतजारूल का मौत की साजिश रच डाली.
पुलिस को मृतक की पत्नी पर था शक
शनिवार रात वकील घर में पत्नी और दो मासूम बच्चों संग सो रहा था. इस दौरान अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी थी. रविवार की सुबह मृतक की पत्नी ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पति का कत्ल हो गया है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी. मगर, पुलिस के शक की सुई मृतक की पत्नी पर ही थी.
फोन कॉल से हुआ हत्याकांड का खुलासा
पुलिस ने शक के आधार पर मृतक की पत्नी की कॉल डिटेल निकाली. फोन रिकॉर्डिंग सुनी. इसके बाद पुलिस हत्यारों तक जा पहुंची. पुलिस के मुताबिक, प्रेमी नदीम अपने साथी मस्जिद के इमाम दाऊद के साथ दीवार फांदकर घर में दाखिल हुआ.
दोनों ने घर में सो रहे वकील इंतजारुल हक का बेरहमी से कत्ल कर दिया. खून से सने कपड़े घटना स्थल से काफी दूर एक नाले में फेंक दिए. मगर, कपड़े फेंकते समय उनकी तस्वीर नाले के सामने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
बहराइच जिले के एडिशनल एसपी सिटी ने घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया, "मौके से मिले सबूतों के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. मामले में तुरंत खुलासे के लिए एसओजी और स्थानीय दरगाह पुलिस को पुलिस अधीक्षक की ओर से 25 हजार बतौर इनाम दिया गया है."