scorecardresearch
 

सेना की जासूसी के मामले में दिल्ली से एक और गिरफ्तारी, 3 बार जा चुका था पाकिस्तान

सेना की जासूसी के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मोहसिन नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. मोहसिन तीन बार पाकिस्तान जा चुका था और वो लगातार पाकिस्तान एम्बेसी के संपर्क में था.

Advertisement
X
मोहसिन को दिल्ली के तुर्कमान गेट से गिरफ्तार किया गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मोहसिन को दिल्ली के तुर्कमान गेट से गिरफ्तार किया गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली से मोहसिन नाम का शख्स गिरफ्तार
  • पाकिस्तानी एम्बेसी के टच में था मोहसिन
  • जासूसी मामले में अब तक तीन गिरफ्तारी

भारतीय सेना (India Army) की जासूसी के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मोहसिन नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि मोहसिन लगातार पाकिस्तान एम्बेसी के टच में था और वो तीन बार पाकिस्तान भी जा चुका था. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के मामले में अब तक कुल तीन गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. मोहसिन से पहले पुलिस ने राजस्थान के पोखरण से हबीबुर्रहमान और भारतीय सेना के नायक परमजीत दाहिया को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने मोहसिन को दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके से गिरफ्तार किया है. मोहसिन पेशे से स्क्रैप डीलर है. मोहसिन पर परमजीत की बहन को पैसे देने का आरोप है और वो पिछले तीन साल से हबीबुर्रहमान के भी टच में था.

पुलिस ने बताया कि मोहसिन तीन बार पाकिस्तान (Pakistan) भी जा चुका था और वो लगातार पाकिस्तान एम्बेसी के टच में था. जानकारी के मुताबिक, मोहसिन पाकिस्तान से आने वाला पैसा परमजीत की बहन के बैंक अकाउंट में भिजवाता था.

इस मामले में पहले गिरफ्तार हुए सेना के नायक परमजीत दहिया और हबीबुर्रहमान को क्राइम ब्रांच पोखरण और आगरा स्थित भारतीय सेना के दो अहम सेंटर लेकर भी गई थी जहां पर सेंध लगाकर पाकिस्तान की ISI भारतीय सेना की जासूसी करवा रही थी.

 

Advertisement
Advertisement