scorecardresearch
 

ड्रग्स, हवाला, शिपिंग, सट्टा... कैसे अपने काले कारनामों से पाकिस्तान का 'लाडला' बन गया दाऊद इब्राहिम?

भारत के मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के काले कारोबार ने उसे दुनिया का एक अमीर अपराधी बना दिया. ऐसा कोई काला धंधा नहीं, जो उसकी डी कंपनी ने ना किया हो. फिर वो चाहे ड्रग्स या हवाला हो या फिर शिपिंग और सट्टेबाजी.

Advertisement
X
दाऊद इब्राहिम को लेकर पाकिस्तान हमेशा चुप्पी साध लेता है
दाऊद इब्राहिम को लेकर पाकिस्तान हमेशा चुप्पी साध लेता है

भारत के मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के हाथ-पांव फूल गए हैं. क्योंकि खबर ये है कि पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम को किसी ने जहर दे दिया है और उसकी हालत नाजुक है. वो कराची के अस्पताल में भर्ती है. हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक किसी ने नहीं की है. ये तो रही अफवाह की बात. अब बात दाऊद के काले कारोबार की. जिसने उसे दुनिया का एक अमीर अपराधी बना दिया. ऐसा कोई काला धंधा नहीं, जो डी कंपनी ने ना किया हो. फिर वो चाहे ड्रग्स या हवाला हो या फिर शिपिंग और सट्टेबाजी. 

Advertisement

पाकिस्तान भले दाऊद का नाम लेने से कांपता हो लेकिन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही मौजूद है ये पूरी दुनिया को पता है. यही वजह है कि दाऊद को जहर देने की खबर अगर पक्की भी है तो पाकिस्तान में इसकी पुष्टि कोई नहीं करने वाला.

पक्की खबर या अफवाह?
दाऊद इब्राहिम को लेकर पाकिस्तान से लेकर हिंदुस्तान तक कई बार तरह तरह की अफवाहें उड़ती और उड़ाई जाती रही हैं. कभी उसे गंभीर बीमारियों से ग्रस्त बताया जाता है. कभी दुर्घटना में जख्मी बताया जाता है. अब तक कई बार दाऊद इब्राहिम की मौत की अफवाह भी उड़ाई जा चुकी है. लेकिन इस बार पाकिस्तानियों के बीच हड़कंप इसलिए मचा हुआ है क्योंकि जैसे ही दाऊद की खबर सामने आई. पाकिस्तान में इंटरनेट डाउन कर दिया गया.

क्या थी इंटरनेट सेवाएं बंद करने की वजह?
पाकिस्तान में इंटरनेट सेवाएं 17 दिसंबर की रात से ही डाउन कर दी गई थीं इसकी मिसाल इंटरनेट सर्विसेज का अपडेट देते हुए नेटब्लॉक्स नाम के सोशल मीडिया हैंडल पर दी गई थीं. इसमें पाकिस्तान के ज्यादातर इलाकों में इंटरनेट सेवा शून्य से पच्चीस प्रतिशत तक ही काम करती दिखी थीं. हालांकि आशंका ये भी जताई गई कि पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी पीटीआई के वर्चुअल जलसे को देखते हुए इंटरनेट सर्विसेज डाउन करने की कोशिश की गई होगी. लेकिन इसी बीच दाऊद इब्राहिम को जहर देने की खबर भी उतनी ही तेजी से फैली. जिस खबर से पाकिस्तान की हुकूमत न तो इनकार कर सकती है और न ही इकरार कर सकती है.

Advertisement

दाऊद को लेकर कुछ नहीं कहता पाकिस्तान
दाऊद इब्राहिम को लेकर पाकिस्तान से उड़ने वाली अफवाहों की वजह भी सबसे बड़ी यही है कि पाकिस्तान इस तरह की खबरों की न तो पुष्टि कर सकता है और न ही खारिज कर सकता है. क्योंकि आदतन पाकिस्तान मानता ही नहीं है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में मौजूद है. जैसे पाकिस्तान ने ओसामा बिन लादेन को छिपा रखा था और अमेरिका को झूठ बोलता रहा. उसी तरह पाकिस्तान दाऊद को लेकर भी झूठ बोलता है. लेकिन दाऊद भारत के टारगेट पर है और भारत में ढाई सौ से अधिक भारतीयों की हत्या के उस आरोपी को भारत लाने को लेकर सरकारें दावे भी करती रही हैं.

दाऊद का पालनहार पाकिस्तान
भारत का वो मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, जिसने 30 साल पहले मुंबई को दहला दिया था. जिसने 12 मार्च 1993 को मुंबई में एक के बाद एक 12 सीरियल धमाके करके सैकड़ों लोगों की जान ले ली थी. जिसने मजहबी कट्टरपंथ की खातिर 1400 से अधिक मुंबईकरों को अपाहिज कर डाला था. उसी दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान तीन दशकों से मेहमान की तरह पालता पोसता रहा है. 

हिंदुस्तान का मोस्ट वॉन्टेड
पाकिस्तान में हुकूमतें आती जाती रही हैं. बेनज़ीर से लेकर नवाज तक और नवाज से लेकर इमरान तक. पाकिस्तान में तीन तीन दलों की हुकूमत बदलती रही लेकिन दाऊद इब्राहिम को लेकर सच कबूलने का साहस पाकिस्तान में कभी नहीं हो सका. हालांकि हिंदुस्तान में दाऊद इब्राहिम सिर्फ दहशत और जरायम धंधों का मुजरिम ही नहीं दुनिया के मोस्ट वॉन्टेड के तौर पर वांछित रहा.

Advertisement

दाऊद के नाम पर होती रही सियासत
यहां तक कि दाऊद इब्राहिम को लेकर भारत की राजनीति में मुद्दों की रोटियां भी सेंकी जाती रहीं. 2014 के चुनाव से ऐन पहले यूपीए सरकार ने तो यहां तक दावा कर दिया था कि जल्द ही दाऊद इब्राहिम को भारत लाया जाने वाला है. नवंबर 2013 में यूपीए सरकार की ओर से दिया गये इस बयान को 2014 में दिल्ली के सिंहासन की लड़ाई के लिए एक शिगूफे की तरह इस्तेमाल किया गया. यहां तक कि तब पीएम पद के उम्मीदवार घोषित होने के बाद नरेंद्र मोदी ने दाऊद को भारत लाने के सवाल पर कहा था कि दाऊद को अखबारों में विज्ञापन देकर नहीं लाया जाएगा. अमेरिका ने प्रचार करके ओसामा को ढेर नहीं किया था.

पाकिस्तान में दाऊद के कई घर
और तब से हर भारतीय को यह इंतजार था कि दाऊद इब्राहिम के पकड़े जाने या मारे जाने की खबर कब आती है. हालांकि ऐसी खबरें कई बार अफवाह की शक्ल में आईं लेकिन अभी तक पता नहीं चल पाया कि दाऊद जिंदा है भी या नहीं. वैसे पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी दस्तावेज में माना गया था कि दाऊद इब्राहिम का कराची में एक नहीं कई घर हैं. इसमें क्लिफटन इलाके का व्हाइट हाउस बंगला, डिफेंस हाउसिंग कॉलोनी का बंगला नंबर 37 और रहीम फाकी के पास घर होने की बात सामने आ चुकी है. भारत ने दाऊद इब्राहिम के 14 पासपोर्ट, 15 नामों और 9 ठिकानों की लिस्ट पाकिस्तान को पहले ही दे रखी है.

Advertisement

दाऊद को जहर देने या आतंकियों को मारने के पीछे ISI?
लेकिन पाकिस्तान ने न तो आजतक दाऊद इब्राहिम की मौजूदगी कबूल की और न ही दुनिया के घोषित आतंकवादी को लेकर अब तक कोई कार्रवाई की. लेकिन ऐसी सूरत में जब पाकिस्तान में दाऊद को जहर देने की खबर सामने आ रही है तो भारत के लोगों की उम्मीदें एक बार फिर जगी हैं. हालांकि जानकारों के बीच ये आशंका भी जताई जा रही है कि दाऊद को जहर देने या अन्य आतंकवादियों के खात्मे की खबरों के पीछे आईएसआई का हाथ भी हो सकता है. पाकिस्तान जैसे मुल्क में कुछ भी संभव है क्योंकि वहां मुल्क की नीतियां हुकूमत नहीं फौज और दहशतगर्द तैयार करते हैं और पर्दे के पीछे से पॉलिटिक्स की रवायत में कुछ भी संभव कर डालते हैं. 

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल
पाकिस्तान से खबर आने के बाद भारत में भी सोशल मीडिया पर तरह तरह के पोस्ट वायरल हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि 2 दिन पहले ही दाऊद इब्राहिम को जहर दे दिया गया था और कराची के ऐसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां अस्पताल के फ्लोर पर सेना और आईएसआई के अलावा किसी के भी आने जाने पर रोक लगा दी गई है. जबकि पाकिस्तान के केयरटेकर प्रधानमंत्री के नाम से फर्जी सोशल मीडिया फैन अकाउंट से दाऊद की मौत तक का दावा करके उसे पोस्ट, रिपोस्ट और कोट किया जा रहा है. हालांकि अभी तक किसी भी तरह की पुष्टि नहीं हो सकी है.

Advertisement

दुनिया का तीसरा सबसे मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी
इधर, भारत में भी दाऊद इब्राहिम के करीबी रिश्तेदारों पर मुंबई पुलिस की पैनी नजर है. लेकिन अभी तक ऐसी कोई खबर नहीं आ सकी है. लेकिन भारत में दाऊद इब्राहिम को जहर दिये जाने या मारे जाने की खबर आग की तरह क्यों फैलती है. इसके लिए आप उसके गुनाहों की फेहरिस्त देख सकते हैं. दाऊद इब्राहिम मुंबई में 12 मार्च 1993 को हुए 12 सीरियल बम ब्लास्ट का सबसे बड़ा आरोपी है. जो वारदात से ऐन पहले मुंबई छोड़कर दुबई भाग गया था. दाऊद दुबई के रास्ते पाकिस्तान पहुंचा और फिर पाकिस्तान के कराची में उसका ठिकाना बन गया. 2003 में ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किये जा चुके दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान ने मेहमान की तरह पाला है. और 2011 में दाऊद इब्राहिम दुनिया का तीसरा सबसे मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी घोषित हो चुका है.

दिखावे की कार्रवाई, PAK का ढोंग
बावजूद इसके पाकिस्तान ने न तो इसके रिहाइश की बात कभी कबूली और न ही इस पर कार्रवाई की. जब फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की ओर से पाकिस्तान पर दबाव बढ़ा तो उसने दाऊद सिंडिकेट पर दिखावे की कार्रवाई का ढोंग रचा. क्योंकि भारत से मजहबी दहशतगर्दी में सैकड़ों लोगों की हत्या करके भागने वाले आतंकवादी दाऊद ने पाकिस्तान पहुंचकर अपना काला साम्राज्य इतना बड़ा बना लिया था कि फोर्ब्स ने 2015 में उसकी संपत्ति करीब 670 करोड़ डॉलर होने का अनुमान लगाया था.

Advertisement

कई सेक्टर्स में लगा है दाऊद का पैसा
वैसे, 1993 के मुंबई सीरियल बम धमाकों के बाद दाऊद इब्राहिम ने उतने बड़े पैमाने की कोई आतंकवादी वारदात नहीं की लेकिन भारत समेत दुनिया के कई देशों में उसके तरह तरह के धंधे फलते फूलते रहे हैं. दाऊद इब्राहिम के जरायम धंधों की फेहरिस्त जमा की जाए तो ड्रग्स की तस्करी से लेकर क्रिकेट समेत खेलों में सट्टेबाजी, रियल एस्टेट से लेकर हवाला कारोबार, शॉपिंग मॉल्स से लेकर डांस बार तक दाऊद ने निवेश कर रखा है. इतना ही नहीं कपड़ा फैक्ट्री से लेकर शिपिंग तक और शेयर मार्केट इनवेस्टमेंट से लेकर होटल इंडस्ट्री तक दाऊद इब्राहिम ने तमाम सेक्टर्स में अपने पांव पसार लिये हैं.

अज्ञात हमलावरों ने दर्जन भर आतंकियों को किया ढेर 
दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान में जहर दिये जाने की खबर पर भारत के सोशल मीडिया यूजर्स ने इतनी तेजी से प्रतिक्रिया दी है कि दाऊद इब्राहिम, पाकिस्तान और इंटरनेट डाउन जैसे हैशटैग सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं और टॉप ट्रेंडिंग में हैं. खबर पक्की है या अफवाह पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन जिस तरह से पाकिस्तान समेत दुनिया के अलग अलग देशों में भारत विरोधी दहशतगर्दों के खात्मे की खबर पिछले दिनों आई है. उसे लेकर भारतीयों में ये उम्मीद जगी है कि भारत के दुश्मनों का विनाश जारी है. वैसे पाकिस्तान में पिछले एक डेढ़ साल के अंदर अज्ञात हमलावरों ने दर्जन भर आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. मसलन- 

Advertisement

- 6 दिसंबर 2023 को अदनाम अहमद नाम के लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी कराची में मारा गया था, जिसने 2015-16 में भारत में कई हमले किये थे.

- इससे पहले 13 नवंबर 2023 को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मौलाना रहीम उल्ला तारिक जो कि मसूद अजहर का करीबी था, उसे ढेर कर दिया गया था.
 
- 9 नवंबर 2023 को लश्कर का कमांडर रह चुका अकरम खान खैबर पख्तूनख्वा में मारा गया था. ये भारत के खिलाफ आतंकवादियों की भर्ती किया करता था.

- फिर 5 नवंबर 2023 को लश्कर का ही कमांडर ख्वाजा शाहिद मारा गया था जिसकी सिर कटी लाश पीओके में बरामद की गई थी. इसने भारत में सेना के ठिकानों पर हमले कराये थे.
 
- शाहिद से पहले 11 अक्टूबर 2023 को जैश-ए-मुहम्मद का आतंकी शाहिद लतीफ भी सियालकोट की मस्जिद में मारा गया था. शाहिद भी 2016 के आतंकी हमले का मास्टरमाइंड बताया जाता है.
 
- 1 अक्टूबर को मुफ्ती कैसर फारूक नाम के लश्कर के आतंकी को कराची में अज्ञात लोगों ने गोली मार दी थी . ये भी 26/11 के आतंकी हमले में हाफिज सईद का मददगार था.

- उससे पहले सितंबर 2023 में रियाज अहमद नाम का लश्कर कमांडर पीओके के रावलकोट में मारा गया था.

- फिर 13 सितंबर को ही मौलाना जियाउर रहमान नाम के लश्कर आतंकी को कराची में बाइक सवारों ने गोली मार दी थी.

- उससे पहले 6 अगस्त 2023 को मुल्ला सरदार हुसैन अरैन नाम के जमात उद दावा के आतंकी को पाकिस्तान के नवाबशाह जिले में गोली मार दी गई थी.
 
- 6 मई 2023 को पाकिस्तान के ही लाहौर में खालिस्तान कमांडो फोर्स का आतंकी परमजीत सिंह पंजवार पार्क में टहलते हुए मारा गया था. 
 
- फिर 5 मार्च 2023 को सैयद नूर शलोबर नाम का आईएस खुरासान का आतंकवादी भी खैबर पख्तूनख्वा में मारा गया था.

- 27 फरवरी को अल बद्र का कमांडर सैयद खालिद रजा कराची में मारा गया था जो जम्मू कश्मीर में पिछले 8 साल से आतंकी गतिविधियों को संचालित कर रहा था.
 
- 20 फरवरी 2023 को बशीर अहमद पीर नाम का कश्मीरी रावलपिंडी में मार गिराया गया था.

 
इतने आतंकवादियों की अज्ञात हमले में हुई मौत के बाद ये चर्चा सोशल मीडिया पर खूब चल रही थी कि अज्ञात हमलावर चुन चुनकर भारत के दुश्मनों का सफाया कर रहे हैं. और सोशल मीडिया पर चल रही ऐसी ही चर्चा में अनुमान लगाया जा रहा है कि बहुत संभव है कि अज्ञात हमलावरों ने ही दाऊद को भी जहर दे दिया हो.

Live TV

Advertisement
Advertisement