नाम- हाफिज मोहम्मद सईद
पिता का नाम- कमालुद्दीन गुर्जर
जन्म- 10 मार्च 1950
जन्मस्थान- सरगोधा, पंजाब, पाकिस्तान
राष्ट्रीयता- पाकिस्तानी
काम- दहशतगर्दी
संगठन- जमात-उद-दावा और लश्कर-ए-तैयबा
ज़रूर पढ़ेः जानिए कौन है भारत का मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन
आरोप-
दिसंबर 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले का मास्टरमांइड.
जुलाई 2006 में मुंबई लोकल में हुए सिलसिलेवार धमाकों का आरोपी.
नवंबर 2008 में मुंबई पर हुए बड़े हमले का मास्टरमाइंड.
काले कारनामें-
पाकिस्तान में बैठा हाफिज सईद हमेशा भारत के खिलाफ साजिश रचता रहता है. भारत में कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले इस आतंकी के संगठनों जमात-उद-दावा और लश्कर-ए-तैयबा को संयुक्त राष्ट्र ने 2008 में प्रतिबंधित कर दिया था. पाकिस्तान सरकार ने कई बार दबाव में आकर उसे गिरफ्तार तो किया लेकिन हर बार वह अदालत के सहारे छूटकर बाहर आ गया. भारत के आग्रह पर उसके खिलाफ इंटरपोल ने 25 अगस्त 2009 को रेड कार्नर नोटिस जारी किया था. बावजूद इसके वह आज भी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है. वह सार्वजनिक कार्यक्रमों में अक्सर भारत के खिलाफ जहर उगलता है. दरअसल यह शख्स भारत का एक बड़ा दुश्मन है, जिसे भारत की खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां कई वर्षों से तलाश कर रही हैं.