scorecardresearch
 

14 पन्नों में PAK की करतूत, आतंक के और कितने सबूत चाहिए इमरान खान साहब?

PAK पीएम इमरान खान ने कहा कि हमने सीधा-सीधा हिंदुस्तान को ऑफर किया है कि अगर आप किसी तरह की इन्वेस्टीगेशन चाहते हैं. तो पाकिस्तान पूरी तरह ताऊन (मदद) करने को तैयार है.

Advertisement
X
भारत से डोज़ियर ले लेकर पाकिस्तान की अलमारियां भर चुकी हैं
भारत से डोज़ियर ले लेकर पाकिस्तान की अलमारियां भर चुकी हैं

Advertisement

14 फरवरी को पुलवामा में जो कुछ हुआ वो किसने किया था? कैसे किया था? किसके इशारे पर किया था? पाकिस्तान के वज़ीर-ए-आज़म इमरान खान पिछले कई दिनों से लगातार हिंदुस्तान से इसके सबूत मांग रहे थे. इस दावे के साथ कि तुम हमें सबूत दो हम एक्शन लेंगे. भारत ने अब पाकिस्तान को सबूत सौंप दिए हैं. इमरान खान ने गुरूवार को बाकायदा पाकिस्तानी संसद में इस बात का एलान किया कि उन्हें भारत की तरफ से भेजे गए पुलवामा हमले के सबूत मिल चुके हैं. अब गेंद इमरान खान के पाले में हैं.

खान साहब पहले इनका कुछ करें

पुलवामा के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि भारत उन्हें सबूत दे तो वे गारंटी देते हैं कि कार्रवाई करेंगे. रहन दीजिए खान साहब. कितने सबूत लीजिएगा. भारत से डोज़ियर ले लेकर आपकी अलमारियां भर चुकी है. मगर हिंदुस्तान में मारे गए हज़ारों बेगुनाहों के खून के एक भी कतरे का हिसाब नहीं हुआ. आप ही बताइये हुआ है क्या. होता तो क्या पुलवामा से लेकर संसद हमले तक का गुनहगार मसूद अज़हर बेखौफ आपके मुल्क में घूम रहा होता. 26/11 का गुनहगार हाफिज सईद आपके मुल्क में प्रधानमंत्री बनने के सपने बुन रहा होता. घाटी में नौजवानों को बरगलाने वाला सलाउद्दीन वहां फोटो खिचवा रहा होता. और अगर रत्ती बराबर भी आपको डोज़ियर की फिक्र होती तो क्या 1993 के मुंबई धमाकों का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहीम आपका मेहमान नहीं होता.

Advertisement

पाक पीएम इमरान खान ने कहा कि हमने सीधा-सीधा हिंदुस्तान को ऑफर किया है कि अगर आप किसी तरह की इन्वेस्टीगेशन चाहते हैं. तो पाकिस्तान पूरी तरह ताऊन (मदद) करने को तैयार है.

14 पन्नों में दर्ज है PAK की करतूत

अब अगर आप सच में पुलवामा के गुनहगारों का कुछ करना चाहते हैं तो फिर देखिए 14 पन्ने के उस डोज़ियर को जिसे भारत की तरफ से पाकिस्तान को सौंप दिया गया है. उसमें दर्ज है आपके मुल्क की एक-एक कारगुज़ारियां. 14 पन्ने की फ़ाइल में पुलवामा हमले में जैश के हाथ होने के सबूत मौजूद हैं. आदिल डार के जैश से जुड़े होने के सबूत के तौर पर वीडियो टेप भी साथ है. लोकल फिदायीन को ट्रेंड करने वाले ग़ाज़ी के बारे में जानकारियां हैं. जैश कमांडर अब्दुल रशीद गाजी के भारत में घुसपैठ करने के सबूत हैं. पाकिस्तानी धरती पर पुलवामा हमले की प्लानिंग के पुख्ता सबूत हैं.

डार का वो बयान है जिसमें वो जैश का आतंकी होने पर फख्र कर रहा है. धमाके में इस्तेमाल गाड़ी के मालिक सज्जाद बट के बारे में जानकारियां हैं. सज्जाद के जैश आतंकी होने के सबूत के तौर पर जैश का पोस्टर है. जवाबी कार्रवाई में मारे गए कामरान की फोन पर बातचीत की ट्रांस्क्रिप्ट है. हमले से पहले जैश आतंकी कामरान की पाकिस्तान में बातचीत के सबूत हैं. मसूद का ऑडियो-वीडियो टेप जिसमें वो हमले पर खुशी जता रहा है. जैश सरगना अज़हर मसूद के भारत विरोधी ऑडियो भी डोज़ियर में हैं. पीओके के बालाकोट में टेरर कैंपों में ट्रेंड हुए आतंकियों की लिस्ट है. डोज़ियर में बहावलपुर में जैश के मुख्यालय के बारे में जानकारियां भी दी गई हैं.

Advertisement

कुल मिलाकर 14 पन्नों के डोज़ियर में पुलवामा के तमाम सबूत मौजूद हैं. जो सिर्फ इशारा ही नहीं कर रहे हैं बल्कि सबूत भी दे रहे हैं कि पुलवामा का असली गुनहगार है मसूद अज़हर. आदिल डार उसी का तैयार किया कश्मीरी आतंकी है जिसने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया. अब्दुल रशीद गाज़ी उसी का सिपहसलार है जिसने हमले के लिए आईईडी तैयार किया. सज्जाद बट उसी का कारिंदा है जिसने धमाके के लिए इस्तेमाल कार का इंतज़ाम किया और कामरान उसी का कमांडर है जो आदिल के नापाक मंसूबों में उसके साथ साथ था.

पाकिस्तान से सख्त लहजे में मांग

14 पन्नों में 14 फरवरी की पूरी दास्तान को समेट कर ये डोजियर पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को सौंपा जा चुका है. साथ ही डोज़ियर के ज़रिए भारत ने पाकिस्तान से सख्त लहजे में कुछ बातें भी कही हैं. भारत की तरफ से कहा गया कि पाकिस्तान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर प्रतिबंध लगाए. जैश सरगना मसूद अजहर को गिरफ्तार किया जाए. संसद भवन पर हमले के मामले में कार्रवाई की जाए. मसूद की संपत्ति को पाकिस्तान सरकार ज़ब्त करे. पुलवामा और पठानकोट हमले के मामले में भी कार्रवाई हो. पाकिस्तान अपनी जमीन पर आतंकवाद को बंद करे. दूसरे आतंकी संगठन और आकाओं पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए.

Advertisement

पुलवामा हमले के बाद विश्व स्तर पर भारत ने जिस तरह अपना रुख पेश किया है उससे साफ हो गया है कि आतंक पर सच्ची कार्रवाई के लिए अब पाकिस्तान के पास ये आखिरी मौका है. क्योंकि भविष्य में भारत डोज़ियर से नहीं हथियारों से रण करेगा.

Advertisement
Advertisement