इंडोनेशिया के लोगों ने बीती 22 दिसंबर की रात अचानक क़यामत की झलक देखी. उस कयामत की जो आग और पानी की शक्ल में उन पर टूटी. 281 लोग मारे गए. हजार से ऊपर घायल और सैकड़ों अब भी लापता. पर यकीन मानिए क़यामत के बाद की तस्वीरें भी किसी कयामत से कम नहीं हैं. ज्वालामुखी से आई मौत के ज़लज़ले के बाद आंसुओं की सुनामी जब थमी तो लरजती जमीन और खामोश समंदर की लहरें, अपने पीछे बर्बादी की वो कहानियां छोड़ गईं जो बरसों सुनी और सुनाई जाती रहेंगी.
सदियों से क़ुदरत ने जब जब अपना तेवर बदला तो तबाही के ऐसे निशान छोड़े जो एक पल में इंसान और इंसानी बस्तियों को मिटा गए. क़ुदरत के क़हर ने कई कई बार अनगिनत ज़िन्दगियों को हमेशा के लिये ख़ामोश कर दिया. मासूम और बेगुनाह क़ुदरती क़हर के आगे बेबस और लाचार नज़र आए. क़ुदरत हर बार बेधड़क क़हर बरपाती रही और इंसानियत उजड़ती रही. क्योंकि क़ुदरत की ताक़त पर इंसानी क़ानून का बस नहीं चलता.
माफ कीजिएगा, लेकिन अगर कुदरत भी कहीं इंसानी कानून की ज़द में आता और इंसानों के लिए कुदरत को सज़ा दे पाना मुमकिन होता तो ना मालूम उसे अब तक कितनी बार सज़ा-ए-मौत मिल चुकी होती. गुस्साए समंदर की ऐसी बेलगाम और कातिलाना लहरें उसी कदुरत के बदले तेवर की तस्वीरें हैं.
वहां का मंजर देखकर ऐसा लगता है मानो समंदर शहर में उतर आया हो. ये तूफान कुछ और नहीं, समंदर की गुस्साई लहरें हैं, जो शहर को रौंदते हुए बस आगे बढ़ी जा रही हैं. रास्ते में जो भी मिला उसे कुचलते हुए, बहाते हुए, भगाते हुए, बर्बाद करते हुए. क्या घर, क्या बिल्डिंग, क्या गाड़ियां, क्या सड़क. क्या रास्ते ,क्या खेत-खलिहान और क्या इंसान. जो भी इसके रास्ते में आया वही तबाह हो गया. फिलहाल तो 281 लोगों के बहकर मौत के मुंह में समा जाने की खबर है, जबकि हजारों घायल हैं और सैकड़ों लापता.
हाल की सबसे बड़ी तबाही की ये तस्वीरें भारत और आस्ट्रेलिया के बीचोबीच चारों तरफ समंदर से घिरे इंडोनेशिया के जावा और सुमात्रा के तटीय इलाक़ों की हैं. तस्वीरें ऐसी जो रौंगटे खड़ी कर दें. तस्वीरें जो कयामत का अहसास करा दें. गुस्साई लहरों की रफ्तार इतनी ऊंची और तेज कि लोगों को अहसास हो उससे पहले ही वो उन्हें बहाकर मलबे में तब्दील कर देतीं. देखिए कैसे लहरों का तूफान बेलगाम बढ़ता जा रहा है. ये आफत थी उस ज्वालामुखी की जो सुनामी की शक्ल में इंडोनेशिया पर टूटी. इस ज्वालामुखी का नाम था क्राकातोआ.
22 दिसंबर की रात क्राकातोआ ज्वालामुखी ने ऐसी आग उगली कि समंदर में सुनामी आ गई. जैसे-जैसे उस रात क्राकातोआ में ज्वालामुखी फूट रहा था, वैसे-वैसे इन लहरों की ऊंचाई बढ़ती जा रही थी. आस-पास के तटीय इलाके देखते ही देखते ताश की पत्तों की तरह गुस्साई लहरों के सामने बिखरते चले गए. हैरानगी इस बात की है कि ज्वालामुखी में लिपटी इस सुनामी ने आने से पहले कोई दस्तक तकी नहीं दी. पूरी दुनिया हैरान है कि बिना भूकंप के सुनामी समंदर में आई कैसे?
शनिवार की छुट्टी के दिन सुंडा खाड़ी के दोनों तरफ़ जावा और सुमात्रा के तटीय इलाक़ों में ये सुनामी अचानक आई थी. इसने देखते ही देखते आसपास के तमाम पर्यटक स्थलों को अपनी आगोश में ले लिया. अमूमन सुनामी से पहले मौसम विभाग को चेतावनी जारी करने का वक्त मिल जाता है. मगर इस बार तो उन्हें भी अंदाज़ा नहीं हुआ. आम लोगों की तो बात ही छोड़ दीजिए.
समंदर में अचानक ऊपर उठती लहरें दहशत के शोर के साथ आगे बढ़ रही थीं. जैसी ही ये लहरें तटीय इलाकों के नज़दीक आईं. ऐसा लगा जैसे ये पूरे समंदर को ही पलट कर रख देंगीं. लहरें इतनी ऊंचीं थी कि समंदर किनारे लगीं होर्डिंग्स को भी पार किए जा रहीं थी. इस कैमरे से देखिए कैसे समंदर की लहरें बिजली के ट्रांसफॉर्मर को पार करते हुए रिहाइशी इलाकों में घुस रही हैं. लोग चीखे-चिल्लाए. कुछ जान बचाने के लिए भागे भी. पर बहुत से लोगों को जान बचाने का मौका तक नहीं मिला.
इसके बाद देखते ही देखते अचानक पूरा शहर समंदर बन गया. चारों तरफ सैलाब ही सैलाब नज़र आ रहा था. समंदर किनारे की इन होर्डिंग्स और इमारतों के परखच्चे उड़े हुए हैं. इमारतों का हिस्सा ज़मीन पर आ गया. होटल और रिजॉर्ट के नामोनिशान मिट गए. मकान के मकान ढह गए. जिन इलाकों को आप अभी बर्बाद हालत में देख रहे हैं, वहां शनिवार की उस काली रात से पहले तक हरियाली और खुशहाली थी. मगर अब यहां इन मलबे और इस समंदर से लाशों को निकलने का काम जारी है. इंडोनेशिया के अधिकारी तो अभी तक यही नहीं समझ पा रहे हैं कि ये तबाही कितनी बड़ी है. शुरूआती जानकारी के मुताबिक 281 लोगों की मौत हो चुकी है. 12 सौ से ज़्यादा लोग ज़ख्मी हैं. हज़ारों लोग बेघर हो चुके हैं. बहुत से लोग अब भी लापता हैं.
बताया जा रहा है कि इस सुनामी के चलते सुमात्रा के दक्षिणी लामपुंग और जावा के सेरांग और पांदेलांग इलाके में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. वहीं इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता को भी तबाही झेलनी पड़ी. सुनामी की वजह से इन इलाकों में जान माल का अच्छा खासा नुकसान हुआ है.