scorecardresearch
 

इंदौर पुलिस पर चढ़ा 'सिंघम' बनने का बुखार

इंदौर पुलिस पर फिल्मी किरदार सिंघम का ज्यादा ही असर है. इंदौर पुलिस ने हाल ही में सरेराह गिरफ्तार किए बदमाश को पीटना शुरू कर दिया है. यह पहली बार नहीं है, जब इंदौर पुलिस ने कानून अपने हाथ में लिया हो. इससे पहले ही इंदौर पुलिस कई बार अपनी मनमर्जी चलाते हुए गुंडागर्दी दिखा चुकी है.

Advertisement
X
सरेराह गुंडों की इंदौर पुलिस कर रही है पिटाई
सरेराह गुंडों की इंदौर पुलिस कर रही है पिटाई

इंदौर पुलिस पर फिल्मी किरदार सिंघम का ज्यादा ही असर है. इंदौर पुलिस ने अब सरेराह गिरफ्तार किए बदमाशों को पीटना शुरू कर दिया है. यह पहली बार नहीं है, जब इंदौर पुलिस ने कानून अपने हाथ में लिया हो. इससे पहले ही इंदौर पुलिस कई बार अपनी मनमर्जी चलाते हुए गुंडागर्दी दिखा चुकी है.

Advertisement

इंदौर के छत्रीपुरा थाने में एक हिस्ट्री शूटर बदमाश आनंद कंजर का पुलिस ने उसी के इलाके में जुलूस निकाला. जुलूस भी ऐसा कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए. बदमाश आनंद पर करीब तीस मामले दर्ज है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और  उसके घर के पास और मोहल्ले में उसे बेरहमी से डंडों से मारते हुए उसका जुलूस निकाला.

बदमाश आनंद को जब मारते-मारते एएसआई थक गया तो डंडा लेडी सिंघम (महिला कांस्टेबल) के हाथ में थमा दिया. महिला कांस्टेबल ने भी बदमाश पर जम कर डंडे बरसाए. इसी तरह छत्रीपूरा थाने से तीन बदमाशों का जुलुस निकला गया था.

वहीं दूसरी तरफ, एक व्यापारी युसूफ अली अपनी ही जमीन के लिए तीन साल से आईजी से लेकर थानाप्रभारी के चक्कर काट रहा है, लेकिन राजनितिक संरक्षण पाए सूदखोर बाहुबली और जिलाबदर रह चुके हिस्ट्री शीटर गुंडे बन्ते यादव और उसके गुर्गे मनोज यादव तक पहुंचने की पुलिस हिम्मत नहीं दिखा पा रही है.

Advertisement

इंदौर के छत्रीपुरा थाना के पुलिस अधिकारी आरडी कनवा ने बताया कि आनंद कंजर पर लगभग 30 अपराध दर्ज है. वह पिछले एक महीने से फरार था. बुधवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आनद कंजर पुलिस से बचने के लिए कंजर मोहल्ले में ही एक परिचित के मकान में छिपकर बैठा हुआ है. मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद उसने भागने का प्रयास किया. लेकिन वह पुलिस की घेराबंदी से नहीं बच सका.

Advertisement
Advertisement