scorecardresearch
 

शीना बोरा हत्याकांड: जमानत मिलने के बाद पहली बार कोर्ट पहुंचीं इंद्राणी मुखर्जी

अपनी बेटी शीना की हत्या करने के आरोप में जमानत पर रिहा हुई इंद्राणी मुखर्जी ने अदालत के सामने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

Advertisement
X
इंद्राणी मुखर्जी फाइल फोटो
इंद्राणी मुखर्जी फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूर्व पति संजीव खन्ना की भी लगी हाजिरी
  • पिछली सुनवाई में पीटर मुखर्जी मौजूद थे

2015 के शीना बोरा हत्याकांड में इंद्राणी मुखर्जी ने जमानत मिलने के बाद अदालत के सामने पहली बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. अदालत के कर्मचारियों ने उन्हें और उनके वकील सना रईस खान को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि वे अगली बार सुबह 11 बजे तक अदालत पहुंचें. इन्द्राणी को हाल ही में कोर्ट से जमानत मिली है.

Advertisement

पूर्व पति संजीव खन्ना की भी लगी हाजिरी
इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व पति संजीव खन्ना को हाजिरी लगाने के लिए जेल से लाया गया था. वह इंद्राणी के आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनके आने में देर हो रही थी, इसलिए जेल अधिकारी उन्हें वापस आर्थर रोड जेल ले गए. जाने से पहले, उन्होंने खेद व्यक्त किया कि अभियोजन पक्ष बॉम्बे हाई कोर्ट में उनकी जमानत की सुनवाई में देरी कर रहा था. उन्होंने उम्मीद जताई कि जैसे ही जून के पहले सप्ताह में छुट्टी समाप्त होगी, उनके वकील जमानत की सुनवाई के लिए फिर से दबाव डालेंगे.

पिछली सुनवाई में पीटर मुखर्जी मौजूद थे
पिछली सुनवाई के दौरान इंद्राणी के पूर्व पति पीटर मुखर्जी मौजूद थे, इसलिए वह अदालत नहीं आए. क्योंकि सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसपी नाइक निंबालकर खुद छुट्टी पर थे. मामले को 9 जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया था, लेकिन इंद्राणी और खन्ना की उपस्थिति दर्ज की गई थी.

Advertisement

18 मई को मिली थी जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने 18 मई को इंद्राणी मुखर्जी को यह कहते हुए जमानत दे दी थी कि उन्होंने साढ़े छह साल से अधिक समय जेल में बिताया था, जो कि एक मामले में बहुत लंबा समय है.

इंद्राणी और पीटर दोनों के लिए अदालत के आदेश में निर्धारित जमानत की शर्तों में यह है कि यदि ट्रायल कोर्ट के समक्ष पेश होने में लगातार दो चूक होती है या उपरोक्त किसी भी शर्त का उल्लंघन होता है, तो अभियोजन पक्ष दोनों की जमानत रद्द करवाने के लिए अप्लाई कर सकता है.

इंद्राणी पर अपनी बेटी शीना की हत्या करने और शव को रायगढ़ के जंगल में ठिकाने लगाने का आरोप है.

 

Advertisement
Advertisement