scorecardresearch
 

शीना मर्डर केस: CBI ने पीटर-इंद्राणी के ठिकानों पर मारे छापे

शीना मर्डर केस की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी, उसके पूर्व पति संजीव खन्ना और पूर्व ड्राइवर श्यामवर राय की न्यायिक हिरासत 31 अक्टूबर तक बढा दी गई है. श्यामवर राय ने जेल प्रशासन के जरिए कहा कि वह कोर्ट को कुछ बताना चाहता है. कोर्ट उसके नाम से प्रोडक्शन वारंट जारी कर सकती है. उधर, सीबीआई ने सोमवार को पीटर और इंद्राणी मुखर्जी से संबंधित पांच ठिकानों पर छापेमारी की है.

Advertisement
X
पीटर और इंद्राणी मुखर्जी (फाइल फोटो)
पीटर और इंद्राणी मुखर्जी (फाइल फोटो)

शीना मर्डर केस की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी, उसके पूर्व पति संजीव खन्ना और पूर्व ड्राइवर श्यामवर राय की न्यायिक हिरासत 31 अक्टूबर तक बढा दी गई है. श्यामवर राय ने जेल प्रशासन के जरिए कहा कि वह कोर्ट को कुछ बताना चाहता है. कोर्ट उसके नाम से प्रोडक्शन वारंट जारी कर सकती है. उधर, सीबीआई ने सोमवार को पीटर और इंद्राणी मुखर्जी से संबंधित पांच ठिकानों पर छापेमारी की है.

सूत्रों के मुताबिक, इनमें मुंबई और गोवा में स्थित उनके घर, गुवाहाटी में इंद्राणी का पैतृक घर, उनके ड्राइवर श्यामवर राय के मुंबई तथा छिंदवाड़ा स्थित घर और संजीव खन्ना के कोलकाता स्थित घर शामिल है. CBI ने तीनों आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 120-B, 364, 302, 307, 328, 201, 202, 203 और 3(25) के तहत केस दर्ज किया है. इससे पहले मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही थी.

बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही इंद्राणी मुखर्जी को जेल में दवा के ओवरडोज के चलते बेहोशी की हालत में मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां उनकी कई दिनों हालत नाजुक बनी रही थी. शीना मर्डर केस में मुख्य आरोपी उसकी मां इंद्राणी मुखर्जी, सौतेले पिता संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय जेल में बंद हैं. उन पर 24 अप्रैल, 2012 को शीना बोरा की हत्या कर जंगल में दफनाने का आरोप है.

Advertisement
Advertisement