scorecardresearch
 

शीना मर्डर केस: अस्पताल में भर्ती इंद्राणी मुखर्जी की हालत गंभीर

शीना मर्डर केस में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को सीने में दर्द होने के बाद मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हाल ही में इंद्राणी सहित दो अन्य आरोपियों के खिलाफ CBI ने केस दर्ज किया है. इसमें सौतेले पिता संजीव खन्ना और पूर्व ड्राइवर श्यामवर राय को भी मुख्य आरोपी बनाया गया है.

Advertisement
X
इंद्राणी मुखर्जी को सीने में दर्द होने के बाद मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इंद्राणी मुखर्जी को सीने में दर्द होने के बाद मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शीना मर्डर केस में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को सीने में दर्द होने के बाद बेहोशी की हालत में मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के डीन टीपी लहाने ने बताया कि इंद्राणी की हालत गंभीर है. जेल के अंदर दवा के ओवरडोज की वजह से उसकी तबियत बिगड़ी है. अगले 24 घंटे उसके लिए बहुत क्रिटिकल हैं. अस्पताल में आने से पहले दोपहर से ही वह बेहोश थी. उसको अभी तक होश नहीं आया है.

यह भी पढ़ें: अर्श से फर्श तक, जेल में ऐसी जिंदगी जी रही है इंद्राणी

उन्होंने बताया कि इंद्राणी द्वारा खाई गई गोलियों का फॉरेंसिक टेस्ट कराया जा रहा है. उसके बाद ही यह पता चल पाएगा कि वह क्या है. उसका MRI टेस्ट भी कराया गया, जो कि नॉर्मल है. इलाज चल रहा है. सांस लेने में परेशानी होने की वजह से ऑक्सीजन दिया जा रहा है. वहीं, इंद्राणी के वकील गुंजन मंगला का कहना है कि उसके द्वारा किसी तरह की मेडिसिन लेने की जानकारी उन्हें नहीं है. उन्होंने कभी इसका जिक्र नहीं किया था.

यह भी पढ़ें: देखिए, सिद्धार्थ और इंद्राणी की रेयर तस्वीरें

महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. इसकी जांच आईजी जेल बिपिन कुमार सिंह करेंगे. उन्होंने बताया कि सितंबर में इंद्राणी की खराब हालत को देखते हुए जेजे अस्पताल के डॉक्टरों से दिखाया गया था. उनकी जांच के आधार पर उसको दवा दी गई थी. उसके पास करीब 15 दिन की दवा रखी हुई थी. अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया था कि उसकी सेहत में लगातार सुधार हो रही थी.

यह भी पढ़ें: शीना की डायरी से हुए चौंका देने वाले खुलासे

बताते चलें कि हाल ही में इंद्राणी सहित दो अन्य आरोपियों के खिलाफ CBI ने केस दर्ज किया है. इसमें सौतेले पिता संजीव खन्ना और पूर्व ड्राइवर श्यामवर राय को भी मुख्य आरोपी बनाया गया है. उनके खिलाफ IPC की धारा 120-B, 364, 302, 307, 328, 201, 202, 203 और 3(25) के तहत केस दर्ज किया गया है. तीनों आरोपियों को मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में रखा गया है.

यह भी पढ़ें: इंद्राणी मुखर्जी: दौलत, दोस्ती और फरेब की दास्तान

बताते चलें कि महाराष्ट्र सरकार ने इस हाई प्रोफाइल केस की CBI जांच की सिफारिश कर दी थी. उस समय मुंबई के तत्कालीन कमीश्नर राकेश मारिया को प्रमोशन देकर पद से हटा दिया गया था. इस पर आरोप लगे थे कि मारिया को जानबूझकर इस केस हटाया गया है. इस आरोप पर एडिशनल चीफ सेक्रेटरी केपी बक्शी ने कहा था कि राकेश मारिया के ट्रांसफर का शीना मर्डर केस की जांच से कोई संबंध नहीं है. वह एक रूटीन प्रॉसेस था.

गौरतलब है कि शीना मर्डर केस में मुख्य आरोपी उसकी मां इंद्राणी मुखर्जी, सौतेले पिता संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय इन दिनों जेल में बंद हैं. उन पर शीना का मर्डर करके दफनाने का आरोप है. तीनों ने मिलकर 24 अप्रैल, 2012 को शीना बोरा की हत्या कर दी थी.

Advertisement
Advertisement