शीना मर्डर केस की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को मंगलवार जेजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. शुक्रवार को बेहोश होने के बाद से उसका यहां इलाज चल रहा था. सेहत में सुधार के बाद अब उसको वापस जेल भेज दिया गया. जेल में इंद्राणी से उनकी तबियत खराब होने के संबंध में करीब तीन घंटे तक पूछताछ की गई. उनका बयान दर्ज कर लिया गया है. इसकी रिपोर्ट आईजी (जेल) को महाराष्ट्र सरकार को देनी है.
जेजे अस्पताल के डीन टीपी लहाणे ने बताया कि इंद्राणी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. उसे वापस जेल भेज दिया गया है. वहीं, इंद्राणी ने अपने वकील के माध्यम से कोर्ट को यह सूचित किया है कि उसे जेल में सीबीआई की पूछताछ से कोई आपत्ति नहीं है.
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने इंद्राणी और दो अन्य आरोपियों से पूछताछ की अनुमति देने के सीबीआई के अनुरोध पर अपना आदेश कल तक सुरक्षित रखा है. शीना बोरा हत्याकांड में इंद्राणी के साथ उसका पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय आरोपी हैं.
सीबीआई ने कोर्ट से कहा था कि एजेंसी ने हाल में मुंबई पुलिस से जांच का जिम्मा लिया है. इसलिए तीनों से पूछताछ जरूरी है. यदि इसकी अनुमति नहीं दी जाती है तो उसे मुंबई पुलिस की जांच पर निर्भर रहना होगा. सीबीआई ने कम से कम तीन सप्ताह पूछताछ की मंजूरी देने का आग्रह किया है.
बताते चलें कि इंद्राणी को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने इसके लिए जिम्मेदार परिस्थितियों का पता लगाने के लिए आईजी (जेल) द्वारा जांच का आदेश दिया था. इसकी रिपोर्ट इस सप्ताह के अंत तक आने की उम्मीद है.