scorecardresearch
 

ड्रग्स सिंडिकेट: ममता कुलकर्णी का पति विकी केन्या में गिरफ्तार, अमेरिका लाया गया

इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट सरगना और बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के पति विकी गोस्वामी को केन्या में गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे तीन अन्य लोगों के साथ औषध प्रवर्तन एजेंसी (डीईए) ने केन्या से अमेरिका डिपोर्ट कर दिया है. गोस्वामी के तीन साथियों में एक पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल है.

Advertisement
X
ठाणे पुलिस विकी को भारत लाने के प्रयास कर रही है
ठाणे पुलिस विकी को भारत लाने के प्रयास कर रही है

Advertisement

इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट सरगना और बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के पति विकी गोस्वामी को केन्या में गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे तीन अन्य लोगों के साथ औषध प्रवर्तन एजेंसी (डीईए) ने केन्या से अमेरिका डिपोर्ट कर दिया है. गोस्वामी के तीन साथियों में एक पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल है.

विकी गोस्वामी और पुरानी अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ड्रग्स बरामदगी के एक बड़े मामले में ठाणे पुलिस के वॉन्टेड अपराधी हैं. विकी के डिपोर्ट हो जाने के बाद अब ठाणे पुलिस उसे भारत लाने की कोशिश करेगी. ताकि उनका केस और मजबूत बन सके.

डीईए के अधिकारियों ने मंगलवार को ठाणे पुलिस कमिश्नरी का दौरा किया और विकी गोस्वामी के बारे में पुलिस के साथ जानकारी साझा की.

ठाणे के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने बताया कि वे भारतीय अधिकारियों से उनके अमेरिकी समकक्ष के साथ संपर्क करने की बात करेंगे ताकि गोस्वामी के भारत प्रत्यर्पण में वे मदद करते रहें. उन्होंने हताया कि इस मामले में ठाणे पुलिस और डीईए के बीच अहम जानकारी का आदान प्रदान हुआ है.

Advertisement

विकी गोस्वामी को केन्या में मोम्बासा से उठाया गया था. उसे एक सोने की अदालत से गिरफ्तार किया गया था. अब आगे की जांच के लिए उसे अमेरिका लाया गया है.

उसके अलावा एक मृत ड्रग्स तस्कर के पुत्र इब्राहिम और बकताश अकाशा को गुलाम हुसैन के साथ नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में अमेरिका लाया गया है. गुलाम हसन एक पाकिस्तानी नागरिक है.

जबकि विकी गोस्वामी, गुजरात से एक पुलिस अधिकारी का बेटा है. उसने 80 के दशक में एक छोटे तस्कर के रूप में काम शुरू किया था. बाद में वह मैंडरेक्स की तस्करी पर आगे बढ़ गया. एक ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश होने के बाद वह जमानत पर छूट गया था, लेकिन उसके बाद वह मुंबई से फरार हो गया था.

पिछले दो दशकों में उसने दुबई और अफ्रीका में अपने नेटवर्क का विस्तार किया. भारत में हाल ही में उसका नाम बड़े पैमाने पर सोलापुर फार्मा इकाई से मेथाम्फेटामाइन का कच्चा माल बरामद होने के बाद फिर से चर्चाओं में आया था.

उल्लेखनीय है कि ये मामला 12 अप्रैल 2016 को सामने आया था. जब ठाणे पुलिस ने एक नाईजीरियन को 500 ग्राम एफीड्रीन ड्रग के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस ने जब उससे कड़ी पूछताछ की तो ड्रग सिंडिकेट का पूरा ताना बाना खुलकर सामने आ गया था. तभी विकी गोस्वामी का नाम सामने आया था.

Advertisement

उसी दौरान शोलापुर की एक फैक्ट्री से पुलिस को साढ़े 22 टन एफीड्रीन ड्रग मिली थी. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया था. इन चारों लोगों ने तीन और लोगों के नाम बताए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ में इन लोगों ने खुलासा किया कि जनवरी 2016 में तीन लोग हिंदुस्तान से केन्या गए थे.

वहां इन लोगों ने विकी गोस्वामी के साथ मीटिंग की थी. इस मीटिंग में फैसला हुआ था कि भारत से 30 टन एफीड्रीन ड्रग कीनिया भेजा जाएगा. इस सिंडीकेट में किशोर राठौड़ का नाम भी सामने आया था. किशोर गुजरात के पूर्व कांग्रेस विधायक का बेटा है. वह पिछले कुछ सालों में करीब 30 बार यूरोप जा चुका है. उसने विक्की से दर्जन भर बार मीटिंग की थी.

Advertisement
Advertisement