scorecardresearch
 

मोसाद की साजिश, गेस्ट हाउस में धमाका और हमास चीफ की मौत... जानें इस्माइल हानिया की मौत का पूरा सच!

31 जुलाई को हमास के पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिया की नॉर्थ तेहरान के बेहद सुरक्षित घर में बम धमाके में मौत हो गई. हानिया की मौत के बाद शुरुआती ख़बर यही थी कि हानिया की मौत किसी मिसाइल स्ट्राइक में हुई है. लेकिन हानिया की मौत का जो सच अब सामने आया है, वो बेहद चौंकाने वाला है.

Advertisement
X
ईरान ने हानिया की मौत का बदला लेने की कसम खाई है
ईरान ने हानिया की मौत का बदला लेने की कसम खाई है

Hamas Chief Ismail Haniyeh Death Inside Story: वो 20 मई 2024 का दिन था. उस दिन ईस्ट अजरबैज़ान के पहाड़ी इलाके में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और ईरान के विदेश मंत्री समेत कुल आठ लोग एक हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए थे. इस हादसे से ठीक एक महीने पहले अप्रैल में ईरान इज़रायल पर ड्रोन से हमला करता है. यहीं से सवाल उठता है कि क्या ईरानी राष्ट्रपति का चॉपर ख़राब मौसम का शिकार हुआ था या फिर हादसे के पीछे कोई साज़िश थी? इस सवाल का जवाब पिछले दो महीने से नहीं मिला है. लेकिन इसी दो महीने के दौरान बेहद ख़ामोशी से एक और साज़िश रची जा रही थी. साज़िश हमास के पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिया के क़त्ल की. 

Advertisement

हानिया की मौत का चौंकाने वाला सच
31 जुलाई को हमास के पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिया की नॉर्थ तेहरान के एक बेहद सुरक्षित घर में बम धमाके में मौत हो गई. हानिया की मौत के बाद शुरुआती ख़बर यही थी कि हानिया की मौत किसी मिसाइल स्ट्राइक में हुई है. और ये मिसाइल किसी ड्रोन या प्लेन से छोड़ा गया. लेकिन हानिया की मौत का जो सच अब सामने आया है, वो बेहद चौंकाने वाला है. 
 
मिसाइल या ड्रोन नहीं, बम धमाके से हुई हानिया की मौत
हानिया की मौत किसी मिसाइल या ड्रोन हमले से नहीं हुई थी. बल्कि उनकी मौत एक बम धमाके में हुई है. एक ऐसा बम, जो पहले से ही उस कमरे में रख दिया गया था, जिस कमरे में हानिया ठहरे थे. और इससे भी सनसनीख़ेज़ ख़ुलासा ये बम उस कमरे में छह से आठ हफ़्ते पहले रखा गया था. यानी ये बम जिस घर में हानिया रुके थे उस घर में तब रखा गया था, जब बीस मई को ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो चुकी थी. यानी बम 20 मई के बाद ही रखा गया. पर ऐसा क्यों हुआ? 

Advertisement

हानिया के कत्ल की साज़िश का पूरा खुलासा
तो पेश है हानिया की मौत की साज़िश का पूरा ख़ुलासा. ईरान की राजधानी तेहरान के उत्तरी इलाके में एक बेहद ख़ास जगह है. इस जगह का नाम है निशात. निशात, यानी जॉयफुल, ख़ुशगवार. इस निशात के अंदर एक बड़ा सा कंपाउंड है. और ये पूरा कंपाउंड का एरिया तेहरान के सबसे सुरक्षित इलाके में से एक माना जाता है. इस कंपाउंड की सुरक्षा की जिम्मेदारी इस्लामिक रेवॉल्यूशनरी गार्ड यानी ईरान की सबसे बेहतरीन फ़ोर्स के हवाले है. इस कंपाउंड में कई गेस्ट हाउस हैं. 

निशात के कंपाउंड में खास गेस्ट हाउस
कहते हैं कि निशात के इस कंपाउंड के अंदर ही तमाम सीक्रेट मीटिंग्स हुआ करती हैं. और तेहरान आने वाले ईरान के ख़ास मेहमानों को इसी कंपाउंड के अलग-अलग गेस्ट हाउस में ठहराया जाता है. ईरान और हमास के रिश्ते जग ज़ाहिर हैं. और ये बात भी दुनिया जानती है कि इज़रायल पर हमले को लेकर ईरान ने हमेशा हमास का साथ दिया है. उसी हमास के पॉलिटिकल विंग के हेड इस्माइल हानिया अक्सर बातचीत के लिए तेहरान का दौरा करते रहे थे. 

हानिया की सबसे बड़ी और आखिरी गलती
सबसे अहम बात ये कि हानिया जब भी तेहरान आते, उन्हें निशात के इसी सबसे सुरक्षित कंपाउंड में मौजूद एक गेस्ट हाउस में ठहराया जाता. हानिया जितनी बार भी तेहरान पहुंचे, वो उसी एक गेस्टहाउस के एक खास कमरे में रुका करते थे. क़तर के बाहर हर रोज़ कई-कई बार अपना लोकेशन बदलने वाले हानिया से बस यहीं गलती हो गई. या यूं कहें कि इस जगह और इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड की ज़बरदस्त सुरक्षा घेरे को देखते हुए वो बेफिक्र हो गए थे. और इसी बेफिक्री का फायदा दुश्मनों ने उठाया.

Advertisement

इजरायल जानता था हानिया का ठिकाना
चूंकि इज़रायल जानता था कि हानिया अक्सर तेहरान जाया करते हैं. हालांकि इज़रायल को ये भी पता था कि हानिया का परमानेंट ठिकाना पिछले सात सालों से क़तर की राजधानी दोहा है. इज़रायल या इज़रायली खुफ़िया एजेंसी मोसाद हानिया को कतर में भी अपना निशाना बना सकती थी. लेकिन यहां एक दिक्कत थी. 

मोसाद की रणनीति 
दरअसल, ग़ाज़ा में शांति कायम करने और हमास के कब्जे में बंधक बने इज़रायली नागरिकों को छुडा़ने के लिए जो बातचीत चल रही थी उसमें कतर भी एक अहम रोल निभा रहा था. ऐसे में क़तर की सरज़मीन पर ही हानिया को मार कर इज़रायल क़तर के रूप में मीडिल ईस्ट में एक और नया दुश्मन पैदा करना नहीं चाहता था. इसीलिए मोसाद उस देश में हानिया को अपना निशाना बनाना चाहता था, जिस देश के साथ उसके रिश्ते पहले से ही ख़राब हैं. 

खामोशी से तेहरान जाते थे हानिया
फिर जैसे ही मोसाद को पता चला कि हानिया अक्सर तेहरान आया जाया करता है, तभी से हानिया को तेहरान में ही निशाना बनाने की साज़िश बुननी शुरू हो गई. हालांकि इसमें एक अड़चन थी. हानिया जब भी तेहरान पहुंचते, तो बड़ी ख़ामोशी से जाते. उनके दौरे की ख़बर या तस्वीरें ईरानी मीडिया तक को नहीं मिलती थी. इसलिए पता ही नहीं चलता कि वो कब तेहरान जाएंगे और कब नहीं. 

Advertisement

मोसाद ने ऐसे जुटाई जानकारी
मोसाद ने अब सबसे पहले तेहरान में हानिया के ठहरने की गुप्त जगहों के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी. इसमें कई बरस लग गए. लेकिन आखिरकार मोसाद नॉर्थ तेहरान के उस निशात तक पहुंच ही गया, जहां हानिया रुका करते थे. अब मोसाद ने निशात, उसके कंपाउंड, वहां की सुरक्षा और अंदर मौजूद गेस्ट हाउस के बारे में छोटी-छोटी जानकारी जुटानी शुरू कर दी. और तब कहीं जाकर ये जानकारी हाथ लगी कि हानिया जब भी तेहरान आते हैं तो वो निशात के किस गेस्ट हाउस के किस कमरे में ठहरते हैं.

रईसी की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत
हानिका के बारे में जानकारी जुटाने का काम पूरा हो चुका था. अब ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए हानिया को तेहरान तक पहुंचाना था. वो भी ऐसे कि वो छुप कर तेहरान आने की बजाय खुल कर वहां पहुंचे. ताकि उसकी मौजूदगी की खबर मिल जाए. बीस मई को ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो जाती है. 

ऐसे शुरू हुई मोसाद की साजिश
ज़ाहिर है रईसी की मौत के बाद अब ईरान को अगला राष्ट्रपति चुनना था. राष्ट्रपति चुनने के बाद उनका शपथ ग्रहण समारोह भी होना था. और इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए ईरान के तमाम दोस्त देश के रहनुमाओं को भी बुलाना था. समारोह में हानिया का आना तय था. और बस यहीं से ऑपरेशन हानिया को अंजाम देने की आख़िरी साज़िश की शुरुआत होती है.

Advertisement

हमले के थे कई ऑप्शन
मोसाद को पता था कि हानिया तेहरान में मौजूद निशात के किस गेस्ट हाउस के किस कमरे में ठहरते हैं. हमले के कई ऑप्शन थे. मिसाइल से हमला. ड्रोन से हमला. या फिर प्लेन से हमला. लेकिन ऐसे हमलों में हानिया के साथ-साथ कंपाउंड में ठहरे बाक़ी मेहमानों को भी नुकसान पहुंचने की उम्मीद थी. इसके अलावा एयर स्ट्राइक करने से सीमाई उल्लंघन, जंग छेड़ने और हमले का इल्ज़ाम भी लगना था. जबकि इज़रायल ऐसे किसी सीधे ऑपरेशन से बचना चाहता था. 

अकेले मोसाद के बस का नहीं था ये काम
इसलिए मोसाद ने पहले से ही तय किया कि हमला ऐसा होगा कि सिर्फ कमरे को ही नुकसान पहुंचेगा, जिसमें हानिया ठहरेंगे. पर सवाल ये था कि तेहरान की सबसे सुरक्षित जगह पर घुस कर वहां कमरे में बम कैसे पहुंचाया जाए? जाहिर है ये काम अकेले मोसाद के बस का नहीं था। इसके लिए कंपाउंड के सुरक्षा घेरे को तोड़ना जरूरी था. तो क्या रिवॉल्यूशनरी गार्ड में मोसाद का कोई घुसपैठिया था? या फिर कंपाउंड में मोसाद का कोई अपना आदमी? क्योंकि बिना किसी अंदरुनी के मिली भगत के इतनी सुरक्षित जगह पर बम रखना नामुमकिन था.

हानिया की मौत का सबब बना रिमोट बम
फिलहाल ये तो पता नहीं कि कमरे तक बम कैसे पहुंचा, लेकिन ये साफ हो चुका है कि उस कमरे में बम लगभग दो महीने पहले रखा गया था. जो बम कमरे में रखा गया था वो एक रिमोट बम था. यानी इस बम को रिमोट से ही डेटोनेट किया जा सकता था. पर इस रिमोट का बटन किसने दबाया और ये रिमोट गेस्ट हाउस से कितनी दूरी पर था, ये भी अभी साफ नहीं है.

Advertisement

रात के ठीक 2 बजे हुआ बम धमाका
ईरानी सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक तेहरान के लोकल टाइम के हिसाब से देर रात ठीक दो बजे रिमोट से बम को डेटोनेट किया गया था. धमाका ठीक उसी कमरे में हुआ, जिस कमरे में हानिया अपने बॉडीगार्ड के साथ रुके थे. इस कंपाउंड में चौबीसों घंटे मेडिकल स्टाफ भी रहा करता था. धमाके की आवाज सुनते ही सुरक्षा गार्ड उस कमरे की तरफ गए जिसमें हानिया रुके थे. धमाके की वजह से कमरे की एक दीवार ढह गई, जबकि कुछ खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए. जब मेडिकल टीम हानिया के कमरे में पहुंची, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. बॉडीगार्ड की सांसें तब भी चल रही थी. लेकिन कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया.

कमरे के अंदर से ही हुआ था बम धमाका
हानिया के ठीक बराबर वाले कमरे में फिलिस्तीनी इस्लामिक जेहाद और जियाद अल नख़ाला के लीडर भी ठहरे हुए थे. पर उनके कमरे को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. मौके पर सबसे पहले पहुंचे रिवॉल्यूशनरी गार्ड और कुद्स फोर्स के अफसरों के मुताबिक हानिया के कमरे में जिस तरह से धमाका हुआ, उससे ये साफ हो गया था कि ये धमाका किसी बाहरी मिसाइल या ड्रोन से नहीं हो सकता. धमाका कमरे के अंदर से ही हुआ था. और यहीं से ये बात साफ हो गई कि बम पहले से ही कमरे में रखा हुआ था. मिसाइल या ड्रोन अटैक की थ्योरी इसलिए भी खारिज की जा रही है, क्योंकि ईरानी एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा देकर ऐसा करना मुश्किल है.

Advertisement

हानिया की मौत का बदला लेने के ऐलान
धमाके के फौरन बाद सबसे पहले हानिया के मौत की खबर कुद्स फोर्स के कमांडर इन चीफ और इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड के चीफ को दी गई. हानिया की मौत की पुष्टि होने के बाद देर रात को ही ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खुमैनी को इस जानकारी दी गई. धमाके के चार घंटे बाद रिवॉल्यूशनरी गार्ड ने एक बयान जारी किया. इस बयान में हानिया की मौत का ऐलान किया गया. इसके बाद सुबह सात बजे अयातुल्ला खुमैनी ने ईरानी की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल को अपने घर पर बुलाया. इमरजेंसी मीटिंग हुई. इस मीटिंग में उन्होंने हानिया की मौत का बदला लेने के लिए इज़रायल पर हमले की बात कही.

ईरानी फोर्स पर उठ रही उंगलियां
हानिया की मौत के बाद रिवॉल्यूशनी गार्ड और कुद्स फोर्स की शुरुआती जांच में भी इस बात की पुष्टि की गई है कि धमाका कमरे में रखे बम से ही हुआ है. और ये बम काफी पहले वहां प्लांट किया गया. सूत्रों के मुताबिक शुरुआत में ईरानी मीडिया ने ही सबसे पहले हानिया की मौत की वजह मिसाइल हमला बताया था. लेकिन अब रिवॉल्यूशनरी गार्ड और कुद्स फोर्स की तस्दीक के बाद ऊंगलियां उन्हीं की तरफ उठ रही हैं. क्योंकि जिस कंपाउंड में हानिया ठहरे थे, उसकी पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी रिवॉल्यूशनरी गार्ड की थी. 

रिवॉल्यूशनरी गार्ड या कुद्स फोर्स में गद्दार!
ऐसे में उसी कंपाउंड में कोई छह से आठ हफ्ते पहले उस कमरे में बम रखता है, और इसकी भनक किसी को नहीं लगती. ये सुरक्षा में भी सबसे बड़ी लापरवाही है. चूंकि इस कंपाउंड में किसी आम इंसान या आम सरकारी या फोर्स के स्टाफ तक के आने पर रोक है, तो ऐसे में शक यही है कि बम रखने वाला कोई विश्वासघाती है. और इसकी जांच शुरू भी हो चुकी है. जांच इस बात की भी हो रही है कि कहीं रिवॉल्यूशनरी गार्ड या कुद्स फोर्स में मोसाद के जासूस भी तो नहीं छुपे बैठे हैं! 

कुछ इसी अंदाज में हुआ था न्यूक्लियर साइंटिस्ट मोहसिन का मर्डर
साथ ही इस सवाल का जवाब भी अभी सामने आना बाक़ी है कि धमाके के लिए रिमोट को कहां से ऑपरेट किया गया. तेहरान के अंदर से, कंपाउंड के करीब से या फिर सैटेलाइट के ज़रिए कहीं दूर से. इससे पहले साल 2020 में ईरान के टॉप न्यूक्लियर साइंटिस्ट मोहसिन फखरीज़ादेह की हत्या भी कुछ इसी तरीके से की गई थी. मोहसिन को गोली मारी गई थी और ये गोली रिमोट कंट्रोल के ज़रिए ए.आई. रोबोट वेपन से चलाई गई थी. यानी सैटेलाइट के ज़रिए. हानिया पर भी हमला ठीक उसी अंदाज़ में हुआ है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि हानिया की मौत घर के अंदर रखे बम से ही हुई है. और ये बम लगभग दो महीने पहले वहां रखा गया था. ये रिपोर्ट मीडिल ईस्ट और ईरान के सात अधिकारियों के बयान पर आधारित है.

Live TV

Advertisement
Advertisement