scorecardresearch
 

Nuclear Power: 13080 परमाणु बम, दो गुट और बड़ी जंग का खतरा... एक बटन दबते ही तबाह हो सकती है दुनिया!

इस वक्त पूरी दुनिया में कुल 13080 परमाणु बम हैं, जो 13 हजार किलोमीटर से लेकर 15 हजार किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकते हैं. जानकारों की मानें तो इनमें से आधे परमाणु बम भी इस्तामेल हुए तो दुनिया के नक्शे से दुनिया का ही नामोनिशान मिट जाएगा.

Advertisement
X
ईरान और इजरायल दोनों ही परमाणु हथियारों से लैस देश हैं
ईरान और इजरायल दोनों ही परमाणु हथियारों से लैस देश हैं

Iran-Israel Tension & Possibility of War: इजरायल और ईरान अभी तक आमने-सामने की जंग नहीं लड़ रहे हैं. लेकिन कहीं दोनों जंग में कूद गए तो क्या होगा? क्योंकि इजरायल पहले से ही परमाणु संपन्न देश है. सूत्रों के मुताबिक इजरायल के पास लगभग 70 परमाणु बम हैं. वो सिर्फ दो बम थे, जिन्होंने जापान के दो शहरों हिरोशिमा और नागासाकी को ऐसा रुलाया था कि आज भी उसका दर्द वहां महसूस किया जा सकता है. अब जरा सोचिेए अगर ईरान और इजरायल परमाणु जंग में कूद गए तो क्या होगा?

Advertisement

पूरी दुनिया में मौजूद हैं 13080 परमाणु बम
इस वक्त पूरी दुनिया में कुल 13080 परमाणु बम हैं, जो 13 हजार किलोमीटर से लेकर 15 हजार किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकते हैं. जानकारों की मानें तो इनमें से आधे परमाणु बम भी इस्तामेल हुए तो दुनिया के नक्शे से दुनिया का ही नामोनिशान मिट जाएगा. 

किसके पास कितने एटम बम?

  •  रूस - 6257 
  • अमेरिका - 5550 
  • फ्रांस - 290 
  • चीन - 350 
  • इंग्लैंड - 225 
  • पाकिस्तान - 165 
  • भारत - 156 
  • इजराइल - 90 
  • उत्तर कोरिया - 50 

रूस के पास हैं 15 हजार किमी तक मार करने वाले हथियार
सबसे ज्यादा परमाणु बम रखने वाले रूस के पास ही सबसे ज्यादा दूरी तक मार करने वाले भी परमाणु बम हैं. रूस 11 हजार से 15 हजार किलोमीटर की दूरी तक परमाणु बमों से हमला कर सकता है. जबकि अमेरिका के पास 9650 किलोमीटर से लेकर 13 हजार किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाले परमाणु बम हैं.

Advertisement

दो गुटों में बंटे हैं दुनिया के देश
एक संभावित आंकड़े के ज़रिए समझिए कि परमाणु हथियारों से लैस तमाम देश किस दिशा में बढ़ते नज़र आ रहे हैं. अमेरिका के साथ जहां पूरा यूरोप, इंग्लैंड और इसराइल खड़े दिखाई दे सकते हैं. तो वहीं रूस के साथ चीन खड़ा हो सकता है. 

अमेरिकी गुट के हथियारों की संख्या
तो चलिए जान लेते हैं किस गुट के पास कितने हथियार हैं. अमेरिकी गुट में अमेरिका के पास ही सबसे ज़्यादा 5550 परमाणु हथियार हैं. वहीं फ्रांस के पास 290, इंग्लैंड के पास 225 और इसराइल के पास करीब 90 परमाणु हथियार हैं. मतलब अमेरिकी गुट में कुल परमाणु हथियारों की तादाद 6155 है. 

रूसी गुट के हथियारों की तादाद
वहीं, दूसरी तरफ रूस के साथ अगर चीन को माना जाए तो चीन के पास 350 और रूस के पास 6257 परमाणु हथियार हैं. इनकी कुल तादाद को जोड़ा जाए तो 6607, यानी दोनों गुटों के पास परमाणु हथियारों की तादाद तकरीबन बराबर है. 

भारत के पास 156, पाकिस्तान के पास 165 हथियार
इस फेहरिस्त में भारत और पाकिस्तान को शामिल नहीं किया गया है क्योंकि जंग के हालात में इनका रूख क्या होगा ये अभी साफ नहीं. लेकिन दोनों देशों के पास अगर परमाणु हथियार की तादाद की बात की जाए तो. भारत के पास जहां 156 परमाणु हथियार हैं, वहीं पाकिस्तान के पास 165 परमाणु हथियार हैं.

Advertisement

धरती पर मौजूद हैं 13 हजार से ज्यादा परमाणु बम
सोचिए, अगर 2 परमाणु बमों ने जापान के दो शहरों को पूरी तरह से तबाह कर दिया था तो 13 हज़ार से ज़्यादा परमाणु बम इस धरती का क्या करेंगें. विश्व युद्ध हुआ तो वाकई में शायद शांति देखने के लिए कुछ ही लोग बचेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि इन देशों के पास ऐसी ऐसी मिसाइलें भी हैं, जो परमाणु बमों को लेकर पूरे पृथ्वी का चक्कर लगा सकती हैं.

कई देशों के पास है ऐसी मिसाइलें
अमेरिका के पास 15 हज़ार किलोमीटर तक मार करने वाली मिसाइलें हैं. तो वहीं फ्रांस के पास 10 हज़ार किलोमीटर तक मार करने वाली मिसाइलें हैं. इंग्लैंड के पास 12 हज़ार किलोमीटर तक मार करने वाली मिसाइलें हैं. इसराइल के पास साढ़े 11 हज़ार किलोमीटर तक मार करने वाली मिसाइलें हैं. वहीं रूस वाले गुट की अगर बात की जाए तो चीन के पास 14 हज़ार किलोमीटर तक मार करने वाली मिसाइलें हैं. और खुद रूस के पास 15 हज़ार किलोमीटर तक मार करने वाली मिसाइलें हैं.

पूरी पृथ्वी को बर्बाद कर सकता है परमाणु युद्ध
यानी अमेरिका की मिसाइल रूस और चीन के हर शहर तक और रूस की मिसाइल अमेरिका के हर शहर तक पहुंच सकती हैं. यही हाल बाकी देशों की मिसाइलों का भी है. और खौफज़दा करने वाली बात ये है कि इन तमाम देशों की मिसाइलों के बटन राष्ट्राध्यक्ष अपनी अपनी टेबल और ब्रीफकेसों में रखते हैं. यानी तीसरे विश्व युद्ध की शुरूआत और पृथ्वी को बर्बाद करने में सिर्फ एक बटन दबाने भर की देर है.

Advertisement

(चिराग गोठी के साथ मनीषा झा की रिपोर्ट)

Live TV

Advertisement
Advertisement