दूसरों को मौत बांटने वाले आईएसआईएस और उसके सरगना अबू बकर अल बगदादी को अब खुद अपनी मौत डराने लगी है. आईएसआईएस के खिलाफ हाल के चौतरफा हमलों के बाद अब एक-एक कर उसके सारे मजबूत किले ढहते जा रहे हैं. इराक के जिस रमादी शहर पर आईएसआईएस का कब्जा था अब वो भी हाथ से निकल गया.
अपनी इस करारी शिकस्त को देखते हुए बगदादी ने आईएस में नई जान फूंकने के लिए एक नया ऑडियो मैसेज जारी किया है. जिसमें आतंकवादियों से डर कर भागने की बजाए एकजुट रहने को कहा गया है. चौतरफा हमले से घिर कर एक तरफ जहां इराक में अब आईएसआईएस के पांव उखड़ने लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ उसका सरगना अबु बकर अल बग़दादी अपने कायर आतंकवादियों की फौज में नई जान फूंकने की आख़िरी कोशिश कर रहा है. और ये कोशिश है एक ऑडियो मैसेज की सूरत में, जिसे बगदादी ने मैदान-ए-जंग में पीठ दिखा कर भागते अपने सिपहसालारों को हौसला देने के लिए रिलीज किया है. बगदादी की गीदड़भभकी और आईएसआईएस की तमाम धमकियों के बीच अब सबसे अच्छी खबर ये है कि आमने-सामने की लड़ाई के बाद इराक आईएसआईएस को करारी शिकस्त मिली है.
इराक के अनबार प्रोविंस का एक अहम शहर रमादी अब आईएसआईएस के हाथ से निकल गया है. हालांकि रमादी पर इराकी फौज के कब्जे की इस नई खबर के बीच फिलहाल खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां इस बात की तस्दीक नहीं कर सकी है कि ट्विटर एकाउंट्स के जरिए रिलीज की गई ये आवाज बग़दादी की ही है या नहीं लेकिन जानकार इसे बगदादी की घबराहट के तौर पर ज़रूर देख रहे हैं.
दरअसल, रविवार को इराक में जो हुआ, वैसा हाल के दिनों में कभी नहीं हुआ था. अमेरिका की अगुवाई में कोलिशन फोर्सेज़ आईएसआईएस के ठिकानों पर हमले तो कर ही रही थी, अमेरिका से ही ट्रेनिंग हासिल करने के बाद इराक की सरकारी फ़ौज ने भी राजधानी बगदाद के पश्चिमी हिस्से में बसे इस शहर में आईएसआईएस के होश ठिकाने लगा दिए.