scorecardresearch
 

एक बार फिर मारा गया ISIS सरगना बगदादी!

एक बार फिर हुआ है बग़दादी पर अब तक के सबसे बड़े हमले का दावा. दावा ये कि सीरिया में उसके गढ़ रक्का में आसमान से हुई है सफेद मौत की बारिश और इस बारिश में मारा गया दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी और आईएसआईएस का सरगना अबू बकर अल बगदादी.

Advertisement
X
फिर आई है IS चीफ बगदादी की मौत की खबर
फिर आई है IS चीफ बगदादी की मौत की खबर

Advertisement

जिस तरह उसकी ज़िंदगी एक छलावा है ठीक उसी तरह उसकी मौत भी एक पहेली. आईएसईआईएस के सरगना अबू बकर अल बगदादी की मौत को लेकर फिर एक खबर आई है. सीरिया के स्टेट टेलीविजन ने दावा किया है कि सीरिया के रक्का शहर में 11 जून को हुए हवाई हमले में बगदादी मारा गया है. वैसे इससे पहले कि दुनिया बगदादी की मौत पर यकीन करे, हम आपको बता दें कि पिछले दो साल में बगदादी की मौत की ये सातवीं खबर है. यानी ये है बगदादी की सातवीं मौत.

बगदादी पर हमले का दावा
एक बार फिर हुआ है बग़दादी पर अब तक के सबसे बड़े हमले का दावा. दावा ये कि सीरिया में उसके गढ़ रक्का में आसमान से हुई है सफेद मौत की बारिश और इस बारिश में मारा गया दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी और आईएसआईएस का सरगना अबू बकर अल बगदादी. ये सफेद मौत वही है जो आज से करीब डेढ़ साल पहले रूसी हवाई सेना ने सीरिया के इदलीब शहर में बरसाई थी. जब रात के अंधेरे में आसमान सफेद रोशनी से चमचमा उठा और फिर नारंगी आग ने पूरे इलाके को अपनी आगोश में ले लिया. जब ये सब रूका तो इलाके में हर चीज़ आग लगने की वजह से जलकर ख़ाक हो चुकी थी. अब बिलकुल वैसा ही हमले का दावा सीरिया के उस शहर रक्का में किए जाने का दावा हुआ है जो बग़दादी और आईएसआईएस का गढ़ है.

Advertisement

सीरियाई स्टेट टेलीविजन की खबर
सीरिया के स्टेट टेलीविजन ने दावा किया है कि रक्का शहर में सीरिया और कोएलेशन फौजों की सफेद फॉसफोरस बॉम्बिंग में आईएसआईएस का मुखिया अबू बकर अल बगदादी मारा गया है. एक बड़े विदेशी अखबार में छपी खबरें और इंटरनेट पर जारी हुईं हमले की फुटेज के मुताबिक, गठबंधन सेना ने सीरिया के रक्का में आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले किए. फुटेज में साफ़ ज़ाहिर है कि सेना ने रक्का के एक खास इलाके में मौजूद बिल्डिंग को निशाना बनाकर सफेद फॉसफोरस बम से हमला किया. माना जा रहा है कि जिस इलाके को निशाना बनाया गया, वहां न सिर्फ आईएसआईएस के हथियारों का ज़खीरा था बल्कि खुद आईएसआईएस का सरगना अबू बकर अल बग़दादी भी मौजूद था.

फॉसफोरस हमले में मारा गया बगदादी
सीरिया के स्टेट टेलीविजन का दावा है कि इस फॉसफोरस हमले में दुनिया का ये सबसे खूंखार आतंकी मारा गया है. हालांकि अभी किसी एजेंसी ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है और न ही आईएसआईएस की तरफ से ऐसी कोई पुष्टि हुई है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इंटरनेट पर हमले से जुड़ी फुटेज खुद संगठन से ताल्लुक रखने वाली न्यूज एजेंसी अमाक ने जारी की हैं. वहीं इंटेलिजेंस एजेंसियों ने भी ये दावा किया है कि ये सही है कि आतंकी ग्रुप का लीडर बगदादी मोसुल से भागकर सीरिया में अपनी स्वघोषित राजधानी रक्का की तरफ गया है. इसी दावे की वजह से सीरियाई सेना के अधिकारी सोशल मीडिया पर बगदादी की मौत की पुष्टि करने से पीछे नहीं हट रहे हैं.

Advertisement

उत्तराधिकारी की भी हो चुकी मौत
बगदादी के मारे जाने की खबर ऐसे वक़्त में आई है, जब उसके उत्तराधिकारी बताए जा रहे अयाद अल जुमाली को सीरिया-इराक सीमा पर हवाई हमले में मार गिराया गया है. जुमाली आईएसआईएस का दूसरा सबसे बड़ा नेता और युद्ध मंत्री था. भले किसी बड़ी एजेंसी ने बग़दादी की मौत की पुष्टि न की हो मगर सीरियन स्टेट टेलीविज़न के अलावा सीरियन एक्टिविस्ट, रक्का24 सहित कई और मीडिया संस्थान इस खबर की पुष्टि कर रहे हैं. हालांकि ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्ज़रवेट्री फॉर ह्यूमन राइट ने माना है कि गठबंधन सेनाओं ने रक्का पर हवाई हमले किए हैं, जिसमें 13 नागरिकों के मारे जाने की खबर है. ये पहली बार नहीं है जब बगदादी की मौत का दावा किया जा रहा है.

बगदादी पर 25 मिलियन डॉलर का इनाम
इससे पहले भी कई बार ऐसे दावे किए जाते रहे हैं मगर हर बार 25 मिलियन डॉलर का ये इनामी खूंखार आतंकी मर कर भी ज़िंदा हो जाता है. रक्का शहर में गठबंधन सेना हवाई हमले की बात तो कई एजेंसियां मान रही हैं. इस हमले में कई लोगों के मारे जाने की भी पुष्टि कर रही हैं. मगर बगदादी की मौत को लेकर अमेरिका समेत बाकी के देश फिलहाल किसी भी तरह का दावा करने से बच रहे हैं. इसकी एक वजह ये भी है कि ये सीरियाई सेना का प्रोपेगैंडा भी हो सकता है ताकि सेना का हौसला बढ़ाया जा सके और बगदादी की मौत की पुष्टि न करने की दूसरी वजह ये भी है कि इससे पहले भी छह बार उसकी मौत की खबर आ चुकी है.

Advertisement

बगदादी की मौत पर संदेह
बगदादी के मारे जाने की सीरियन स्टेट टेलीविज़न की खबर सुकून देने वाली ज़रूर है, मगर ये खबर सही हो उस पर इतनी आसानी से यकीन नहीं किया जा सकता है. उसकी वजह ये है कि इससे पहले भी करीब 7 ऐसे मौके आ चुके हैं कि जब दुनिया ने बगदादी की मौत की खबरें सुनी. मगर हर बार वो खबरें ग़लत साबित हुईं. मीडिया में खबरें आईं कि सीरियाई सीमा से लगने वाले इराक के निनेवाह प्रांत के अल-बाज शहर में गठबंधन सेनाओं के हवाई हमले में बगदादी मारा गया. बताया गया कि ये हमला तब हुआ जब बगदादी अपने खास लोगों के साथ ये मीटिंग कर रहा था कि उसका नायब कौन होगा. हालांकि एक महीने बाद 22 अप्रैल को फिर खबर आई कि बगदादी मारा नहीं गया बल्कि स्पाइनल इंजरी होने की वजह से उसका जिस्म पैरालाइज़्ड हो गया है.

अमेरिका ने खबरों से किया इनकार
हालांकि अमेरिका ने इन खबरों को सच मानने से इनकार कर दिया. 18 मार्च को हुए हमले के दावों को ही आगे बढ़ाते हुए द न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा कि हवाई हमले में ज़ख्मी हुआ बगदादी मारा गया. मई के महीने में द गार्जियन की खबर के मुताबिक, आईएसआईएस के आतंकियों ने बगदादी पर हमले का बदला लेने की कसम खाई और यूरोप पर हमले करने की धमकी दी. इससे कम से ये तो तय हुआ कि बगदादी पर हमला हुआ. मगर पुष्टि उसकी भी आजतक नहीं हो सकी. इराकी सेना ने दावा किया कि सीरियाई सीमा के नज़दीक अनबर प्रांत में बगदादी के काफिले पर हवाई हमले किए गए, जिसमें वो मारा गया. बताया गया कि वो बगदाद के नज़दीक करबला के बाहरी इलाकों में आतंक की एक मीटिंग में शामिल होने जा रहा था.

Advertisement

पहले भी आ चुकी हैं मौत की खबरें
हालांकि बाद में बगदादी की मौत की खबरों को ये कहकर नकार दिया गया कि वो इस काफिले में मौजूद ही नहीं था. मौत के आखिरी दावे के करीब 9 महीने बाद जून 2016 में एक बार फिर इराकी स्टेट टीवी ने ये दावा किया कि उत्तरी इराक में अमेरिकी हवाई हमले में बगदादी मारा गया. मगर बाद में खबर आई कि वो इन हमलों में सिर्फ घायल हुआ. हालांकि गठबंधन सेनाओं ने इसकी पुष्टि नहीं की. महज़ 3 दिन बाद फिर मिडिल ईस्ट के कई मीडिया संस्थानों ने ये दावा किया कि बगदादी की मौत हो गई. बताया गया कि रक्का में बगदादी की मौत अमेरिकी हवाई हमले में हुई. हालांकि बाद में एक अखबार ने इन खबरों को नकारते हुए कहा कि ये खबरें इंटरनेट पर प्रसारित एक गलत तस्वीर की वजह से सामने आईं.

सुपारी किलर भी मार चुका है बगदादी को
खुद गठबंधन सेनाओं ने मौत की इस खबर को मानने से इंकार कर दिया. इस बार वो खबर आई जिसपर लोगों को थोड़ी उम्मीद जागी. खबर ये थी कि एक सुपारी किलर ने बगदादी समेत आईएसआईएस के 3 बड़े आतंकी लीडरों को ज़हर देकर मार डाला है. कई टीवी चैनलों ने इस बात का दावा भी किया. मगर ये खबर भी झूठी निकली और अब सीरियन स्टेट टेलीविज़न ने गठबंधन सेनाओं के सफेद फॉसफोरस हमले में बगदादी के मारे जाने का दावा किया है. अब ये दावा कितना सही है, ये तभी तय हो सकता है कि जब कोई जांच एजेंसी इस बात पुष्टि करे. फिलहाल तो इस दावे को भी शक़ की नज़र से देखा जा रहा है. सीरियाई स्टेट टेलीविज़न का दावा है कि फॉसफोरस हमले में बगदादी मारा गया.

Advertisement

फॉसफोरस हमले में बचना मुश्किल
कहा जा रहा है कि अगर वाकई फॉसफोरस हमले की जद में बगदादी आ गया है तो उसका बचना नामुमकिन है. साल 2015 में दुनिया देख चुकी है कि ये सफेद अटैक कितना घातक होता है. आपको बता दें कि इससे पहले सीरिया में ही साल 2015 के नवंबर महीने में रूसी सेना ने इदलिब शहर पर ऐसा ही हवाई हमला किया था, जिसमें पूरा का पूरा इलाका जलकर ख़ाक हो गया था. आतंक के खात्मे के लिए रूस क्या कर सकता है. इसकी तस्वीर दुनिया ने 13 नवंबर 2015 को देखी, जब आसमान से बरसती मौत ने सीरिया के उस इदलीब शहर को अपनी आगोश में ले लिया जो आतंकियों और विद्रोहियों का ठिकाना था. रात के अंधेरे में अचानक आसमान में आतिशबाज़ी होने लगी.

हड्डियां तक गला देती है फॉसफोरस गैस
ऐसा लगा मानो सैकड़ों रॉकेट एक साथ आसमान से ज़मीन की तरफ गिर रहे हैं, मगर फिर जैसे ही ये रॉकेट गांव की ज़मीन से टकराते हैं अचानक हैरतअंगेज तौर पर सफेद धुएं की चादर पूरे इलाके को अपनी आगोश में ले लेती है. ये सफेद धुएं की चादर कुछ और नहीं बल्कि वो ज़हरीली सफेद फॉसफोरस गैस है, जो इंसानों के जिस्म के साथ-साथ उसकी हड्डियां तक गला देती है. रूस की इस आसमानी मौत का वीडियो जिस शख्स ने बनाया वो खुद बेहद डरा हुआ था. दरअसल ये वीडियो सीरिया के इदलीब में रहने वाले एक सामाजिक कार्यकर्ता ने बनाया था. उसने इस वीडियो को बाद में ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया था. चश्मदीदों के मुताबिक 13 नवंबर, 2015 को रूस ने सीरिया के उत्तर-पश्चिम के शहर इदलीब पर हवाई हमला किया था.

Advertisement

सैकड़ों लोग गंभीर रूप से ज़ख्मी
इस हमले में सैकड़ों लोग गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए थे. दरअसल इस शहर पर आईएआईएस के आतंकियों का कब्ज़ा था और इसी वजह से रूस ने इन इलाकों पर हमला किया था. लेकिन बाद में खबरें आईं कि यहां पर आईएस के आतंकी नहीं बल्कि सीरियाई नागरिक थे. ये इलाके किसी भी सैन्य ठिकाने से 40 मील की दूरी पर थे. वैसे आपको बता दें कि सफेद फॉसफोरस को डब्ल्यूपी भी कहा जाता है और किसी भी देश की सेना इसका इस्तेमाल रात के वक्त अपने दुश्मनों के ठिकानों पर रोशनी करने के लिए करती है. दिन के वक्त इसका इस्तेमाल दुश्मन की नज़र में धूल झोंकने के लिए किया जाता है. इसकी चपेट में आने वाले किसी भी शख्स का दिल, लीवर और किडनी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो सकती है.

जान भी ले सकती है फॉसफोरस गैस
अगर कोई शख्स ज़्यादा देर तक फॉसफोरस गैस की चपेट में आ जाए तो उसकी मौत भी हो सकती है. ये भी एक सच है कि रूसी सेना आईएस आतंकियों के साथ-साथ असद विरोधियों को भी निशाना बनाकर उनके ठिकानों पर बमबारी कर रही थी. लेकिन अगर वाकई ये तस्वीरें सच हैं तो फिर रूस के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिक्कतें पैदा हो सकती हैं, क्योंकि जेनेवा कनवेंशन के मुताबिक, किसी भी देश की सेना दूसरे देश के नागरिकों पर फॉसफोरस या कोई और रासायनिक बम का इस्तेमाल नहीं कर सकती. अगर इस हमले के पीछे रूस है तो यकीनन उसकी सेना ने जेनेवा कनवेंशन का उल्लंघन किया है. लेकिन अभी तक इस बात की तस्दीक नहीं हो पाई है कि इस हमले के पीछे रूसी सेना का ही हाथ था.

Advertisement
Advertisement