आज की तारीख में आईएसआईएस से बढ़ कर इस दुनिया में दूसरा कोई हुजूम-ए-वहशत नहीं, लेकिन इंसानों की शक्ल में घूमते इन जल्लादों ने इस बार सीरिया में जो कुछ किया, उसने इसके सिर पर लगे सबसे जालिम होने के कलंक को और भी गहरा कर दिया है.
चलाते रहें गोलियां
इस बार ISIS ने 300 बेगुनाहों का कत्ल किया है. सीरियाई शहर देर-एजोर पर कब्जे के लिए पहले तो ISIS ने सैकड़ों लोगों को बंधक बनाया और फिर उन्हें जमीन पर लिटा कर तब तक अंधाधुंध गोलियां चलाते रहे , जब तक हरेक जिस्म ठंडा नहीं पड़ गया.
ले ली 300 बेगुनाहों की जान
एक के बाद एक नए किले और गढ़ों को जीतने का ख्वाहिशमंद ISIS बेगुनाहों की लाशों पर चल कर इस्लामिक हुकूमत कायम करने की कोशिश कर रहा है. इस बार उसने इसी कड़ी में 300 लोगों की जान ले ली है, हालांकि इतना होने के बावजूद देर-एजोर के बेगुनाह शहरियों पर से मौत का खतरा अभी टला नहीं है.
औरतों और बच्चों की बड़ी तादाद
एक तरफ तो उसने ताजे नरसंहार में सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतार दिया है, वहीं दूसरी तरफ 400 से भी ज्यादा लोगों को अगवा कर लिया है. इनमें औरतों और बच्चों की बड़ी तादाद है. पिछले पांच सालों से जंग की आग में झुलस रहे सीरिया के इतिहास में ये पहला मौका है, जब एक ही दिन में किसी ने इतने ज्यादा लोगों की लाशें बिछाई हैं.
सुन्नी बिरादरी के 400 लोग अगवा
ISIS को सुन्नी मुसलमानों का ही संगठन माना जाता है, लेकिन सीरिया के इस इलाके में ISIS का सबसे ज्यादा कहर अगर किसी पर टूटा है, तो वो सुन्नी ही हैं. सीरिया में मानवाधिकार के लिए लड़ने वाले संगठन सीरियाई ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अगुवा रामी अब्देल रहमान की मानें तो इस बार ISIS ने देर-एजोर से जिन 400 लोगों को अगवा किया है, वो सब के सब सुन्नी बिरादरी से आते हैं.
फौजियों को सिर कलम किया
देर-एजोर पर अब तक सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद की हुकूमत चल रही थी और यहां असद की फौज में सुन्नी मुसलमानों की भी एक बड़ी तादाद थी. ऐसे में जब ISIS ने देर-एजोर पर कब्जे के लिए असद की फौज पर हमला किया, तो उसने शनिवार को एक ही झटके में 85 शहरियों और 50 फौजियों की जान ले ली. इनमें बहुत से लोगों को जहां उसने अंधाधुंध गोलियां चला कर मार डाला , वहीं बहुत से फौजियों को तड़पा-तड़पा कर उनका सिर कलम कर दिया और इनमें सुन्नियों की बड़ी तादाद थी.
आमदनी में बड़ा फायदा होने की उम्मीद
एक तरफ जहां ISIS ने देर-एजोर शहर के 60 फीसदी हिस्से पर कब्जा कर लेने का दावा किया है, वहीं जानकारों का मानना है कि इससे ISIS की ताकत अभी और बढ़ेगी क्योंकि देर-एजोर का यही वो इलाका है, जहां तेल के कुओं की भरमार है और ऐसे में ISIS को सिर्फ इलाकाई तौर पर ही नहीं, बल्कि आमदनी के मामले में भी बड़ा फायदा होने की उम्मीद है.