औरतों को पर्दे में रहने की हिदायत देने वाले आईएसआईएस के आतंकवादी खुद ही कैसे उन्हें बेपर्दा और रुसवा कर रहे हैं. ये कहानी जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. आतंकी लड़कियों को बंधक बना उन्हें अपना यौन गुलाम बना लेते हैं और हैवानियत की सारी हदें पार करते हैं.
बात न मानने पर मिलती है दर्दनाक मौत
ISIS के ठिकानों पर अलग-अलग जगहों से पकड़ी गई नामालूम कितनी लड़कियां सेक्स स्लेव यानी यौन गुलाम की तरह जीने को मजबूर हैं. आतंकी उन्हें बेचते हैं, तोहफे में एक दूसरे को बांटते हैं, मनचाहा काम कराते हैं और बात ना मानने पर तड़पा-तड़पा कर मौत के घाट उतार देते हैं.
किसी भी उम्र की लड़की को नहीं छोड़ते
ये आतंकवादी इतने जालिम हैं कि वे किसी भी उम्र की लड़कियों को नहीं छोड़ते. फिर चाहे वो लड़की दस साल की हो, 12 साल या फिर 13 साल की. ऐसी सभी लड़कियों को अंधेरे तहखानों में बंद करके रखा जाता और कई-कई दिनों तक खाने-पीने की चीजों तक से महरूम रखा जाता.
जब यजीदियों को किया अगवा
ISIS के आतंकवादियों ने अगस्त 2014 में सिंजर की पहाड़ियों पर छिपे यजीदी बिरादरी के लोगों को अगवा कर लिया था. ISIS ने इन तमाम यजीदियों से इस्लाम कुबूल करने को कहा, लेकिन जब यजीदी इसके लिए तैयार नहीं हुए तो उन्हें अगवा कर लिया गया, उन पर जुल्म ढाया जाने लगा.
यजीदी लड़कियों को बनाया सेक्स गुलाम
हजारों यजीदी लड़कियों को अगवा कर ISIS के जल्लादों ने उन्हें अपना सेक्स गुलाम बना लिया. ये आतंकवादी जब चाहे, जिसे चाहे उठाते और उसके साथ मनमानी करते और अगर कोई लड़की इसके लिए तैयार नहीं होती, तो उसे गोली मार देते.
12 साल की लड़की से महीनों तक रेप
एक महिला इराकी पत्रकार ने हाल ही में ISIS के चंगुल से छूट कर भाग निकलीं, ऐसी लड़कियों को देखा और उनका दर्द समझने की कोशिश की. जब इन लड़कियों ने अपनी आप बीती सुनाई, तो उसे सुन कर वो हैरान रह गईं. इन तमाम कहानियों में सबसे दिल दहलानेवाली कहानी थी, 12 साल की एक ऐसी गुमनाम यजीदी लड़की की, जिसके साथ ISIS के जल्लाद महीनों तक रेप करते रहे और जुल्म ढाते रहे.
कुछ लड़कियां बच निकलीं
जिस्म की मंडियों में लड़कियों की खरीद-फरोख्त करने वाले ISIS के आतंकवादी कितने खूंखार हैं, इसका खुलासा शायद ही कभी हो पाता. वो तो कुछ यजीदी लड़कियां उनके चंगुल से किसी तरह बच निकलीं और तब कहीं जाकर ये सच सामने आया है.