scorecardresearch
 

कब तक चलती रहेगी ये बेरहमी?

इसी साल 21 अगस्त को ये सिलसिला शुरू हुआ था. जब इराक और सीरिया में सक्रिय आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने पहला सिर कलम करते हुए पहला वीडियो जारी किया था. इसके बाद तीन और तारीखें आईं. 2 सितंबर, 13 सितंबर और तीन अक्टूबर. हर तारीख अपने साथ एक और वीडियो लाई.

Advertisement
X

इसी साल 21 अगस्त को ये सिलसिला शुरू हुआ था. जब इराक और सीरिया में सक्रिय आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने पहला सिर कलम करते हुए पहला वीडियो जारी किया था. इसके बाद तीन और तारीखें आईं. 2 सितंबर, 13 सितंबर और तीन अक्टूबर. हर तारीख अपने साथ एक और वीडियो लाई. एक ऐसा वीडियो जिसमें एक का सिर कलम करते दिखाया जाता और दूसरे को अगला जिंदा शिकार बताया जाता. इस बार भी यही हुआ है. चौथे सिर के साथ पांचवीं धमकी.

Advertisement

अब तक चार लोगों की निर्मम हत्या के वीडियो जारी किए गए
आईएसआईएस की बर्बरता की चार तस्वीरें सामने आईं. एक 21 अगस्त की, दूसरी दो सितंबर की. तीसरी 13 सितंबर की. और चौथी 3 अक्टूबर की. चारों तस्वीरों में करीब-करीब एक जैसी जगह. ठीक उसी तरह के कपड़े में नकाबपोश. और ठीक वैसे ही नारंगी कपड़े में बेबस अमेरिकी और ब्रिटिश पत्रकार. और तो और जिस तरह पहले वीडियो में एक पत्रकार का सिर कलम करने के बाद दूसरे को जिंदा दिखा कर धमकी दी गई थी. ठीक उसी तरह दूसरे वीडियो में भी एक का सिर कलम करने के बाद आखिर में फिर एक नए बंधक को जिंदा दिखा कर धमकी दी गई थी. तीसरे वीडियो के आखिर में फिर से चौथे शख्स को दिखा कर धमक दी गई. और अब ठीक उसी तरह इस चौथे वीडियो के आखिर में पांचवें बंधक को दिखा कर वही पुरानी धमकी. धमकी कि आईएसआईएस के खिलाफ जाने पर अगला सिर इसका होगा.

Advertisement

ब्रिटिश नागरिक एलन हेनिंग का सिर कलम किया
पहले अमेरिकी पत्रकार जेम्स फोले का सिर. उसके बाद ब्रिटिश पत्रकार स्टीवन स़ॉटलॉफ का सिर. फिर मानवाधिकार कार्यकर्ता और ब्रिटिश बंधक डेविड हेंस का सिर. और अब एक और ब्रिटिश नागरिक एलन बैनिंग का सिर. ठीक जेम्स फोले, जेम्स सॉटलॉफ और डेविड हेंस की तरह ही एलन हेनिंग को भी नारंगी रंग का कपड़ा पहनाया गया. ठीक उसी तरह का नकाबपोश इस बार भी एलन के बगल में खड़ा होता है. एलन का सिर कलम करने से पहले उससे भी ब्रिटेन के खिलाफ ओबामा और उनकी नीतियों को समर्थन करने के बुरे अंजाम वाला बयान दिलवाया जाता है. एलन के बोलने के बाद ठीक पहले के तीनों वीडियो की तरह ही अब ये नकाबपोश आतंकवदी अमेरिका और ओबामा को धमकाता है. अमेरिका और ओबामा को धमकी देने के फौरन बाद एलन का सिर भी कलम कर दिया जाता है. इसके बाद वीडियो में फिर एक नए बंधक को दिखाया जाता है. ये पांचवां बंधक अमेरिका का है. इसकी पहचान पीटर एडवर्ड केसिग के तौर पर हुई है. धमकी वही है. मेरी बात नहीं मानी तो अगला सिर इसका.

अमेरिका और ब्रिटेन दोनों ने ही इस दरिंदगी की निंदा की है और कहा है कि वो आईएसआईएस के गुनहगरों को ढूंढ कर उन्हें सजा देंगे. पर सवाल अब भी वही है. सवाल ये कि आखिर ये वीडियो और सिर का सिलसला कब तक यूंही चलेगा? चार वीडियो के साथ अब तक चार सिर कलम हो चुके हैं. अब क्या पांचवें बंधक का भी पांचवां वीडियो आएगा? छठे बंधक के साथ? या उससे पहले आईएसआईएस की दरिंदगी को कोई खत्म करेगा?

Advertisement
Advertisement