scorecardresearch
 

...और ऐसे मारा गया ISIS सुप्रीम कमांडर बगदादी

इस दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी और आईएसआईएस का सुप्रीम कमांडर अबू बकर अल बगदादी मारा गया. रेडियो ईरान ने अपने सूत्रों के हवाले से इस बात की पुष्टि की है और रेडियो ईरान के इस दावे का मलतब ये उस जंग में अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी है, जिसमें दुनिया के दर्जनों मुल्क करीब 11 महीनों में अरबों रुपये खर्च कर सैकड़ों लोगों की जान गवां चुके हैं.

Advertisement
X
मारा गया बगदादी
मारा गया बगदादी

इस दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी और आईएसआईएस का सुप्रीम कमांडर अबू बकर अल बगदादी मारा गया . रेडियो ईरान ने अपने सूत्रों के हवाले से इस बात की पुष्टि की है और रेडियो ईरान के इस दावे का मलतब ये उस जंग में अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी है, जिसमें दुनिया के दर्जनों मुल्क करीब 11 महीनों में अरबों रुपये खर्च कर सैकड़ों लोगों की जान गवां चुके हैं. ये और बात है कि खुद आईएसआईएस के दुश्मन मुल्कों के पास फिलहाल इस खबर की पुष्टि का कोई रास्ता नहीं है.

Advertisement

हजारों बेगुनाहों का कातिल, सबसे वहशियाना मौत बांटने वाला शख्स, इंसानियत का सबसे बड़ा दुश्मन और अमेरिका समेत कई देशों का मोस्ट वॉन्टेड जिसपर करीब 6.5 करोड़ रुपयों का ईनाम था वो मारा गया. बगदादी आईएसआईएस का चीफ और इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों का स्वयंभू खलीफा भी था.

बगदादी की मौत अमेरिका की अगुवाई में इराक पर जारी कोलिशन देशों के उस हवाई हमले में हुई, जिसमें बगदादी पिछले महीने की 18 तारीख को तब बुरी तरह जख्मी हो गया था, जब वो अपने आतंकवादियों की एक टोली के साथ इराक और सीरिया बॉर्डर के करीब अपने ठिकाने पर लौट रहा था.

करीब महीने भर से बगदादी के जख्मी होने की खबरों के बीच मंगलवार को रेडियो ईरान ने पहली दफा इस खबर की पुष्टि की. हालांकि अमेरिका समेत तमाम मुल्कों ने अभी किसी ठोस सुबूत के सामने आने तक इस खबर पर अपनी मुहर लगाने से इनकार कर दिया है, लेकिन रेडियो ईरान ने जिस तरह से अपने सूत्रों के हवाले से इस खबर के खुलासे का ऐलान किया है, उससे ये माना जाने लगा है कि अब शायद बगदादी की मौत हो चुकी है.

Advertisement

रेडियो ईरान की मानें तो बगदादी की मौत सीरिया के गोलन हाइट्स इलाके में एक इजरायली अस्पताल में हुई, जहां उसका इलाज इजरायली डॉक्टर कर रहे थे और उन्होंने अब ये साफ कर दिया है कि बगदादी अब जिंदा नहीं है. रेडियो ईरान ने दो इराकी न्यूज एजेंसियों अलगाद प्रेस और अल-युम अल-तामेन के हवाले से ये बात कही है.

इससे पहले साल 2014 में हुए एक हमले में वो बाल-बाल बच गया था, लेकिन इस दफा उसकी किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया. सूत्रों के मुताबिक ISIS के लड़ाके उसे अपने कब्जे वाले सीरिया के गोलन हाइट्स इलाके में इलाज के लिए ले गए, हालांकि ये बड़ी हैरत की बात है कि उसका इलाज इजरायली अस्पताल में हुआ और इजरायली डॉक्टर उसकी तीमारदारी में लगे रहे, जबकि इजरायल तो बगदादी का दुश्मन नंबर 1 और अमेरिका का करीबी माना जाता है.

उधर, सूत्रों के हवाले से खबर ये भी है कि ISIS के प्रवक्ता ने बगदादी की मौत के दावों को सिरे से खारिज कर दिया है. इराक के मोसुल में ISIS के एक प्रवक्ता ने दावा किया कि बगदादी बिल्कुल सही सलामत है और अनबार इलाके में अपनी जंग की अगुवाई कर रहा है. हालांकि, हवाई हमले में बगदादी के जख्मी होने की खबरों के बाद मार्च के दूसरे-तीसरे हफ्ते में उसके उत्तराधिकारी के चुनाव की भी बात चर्चा भी तेज हुई थी.

Advertisement

इस दौरान एक पूर्व टीचर अब्दुल रहमान अल-सिजलार उर्फ अबू अला आफरी का नाम ISIS के नए लीडर के तौर पर उभरकर सामने आया था. लेकिन साथ ही खबर ये भी आई कि ISIS की सीरिया यूनिट ने आफरी की अगुवाई को मंजूर नहीं किया था. बहरहाल, बगदादी की मौत जहां आईएसआईएस के इस्लामी सल्तनत के लिए एक बड़ा झटका है, वहीं उसके इजरायली अस्पताल में भर्ती होना भी बेहद रहस्यमयी.

Advertisement
Advertisement