scorecardresearch
 

गाजा के दूसरे बड़े अस्पताल पर IDF की छापेमारी... शरणार्थियों में खौफ, अब इजरायली बंधकों के शव तलाश रही है सेना

नासिर अस्पताल में हजारों फिलिस्तीनियों ने शरण ले रखी है. इज़रायली सेना ने कहा कि वहां उनका ऑपरेशन विश्वसनीय खुफिया जानकारी पर आधारित था. जिसके मुताबिक, हमास ने 7 अक्टूबर के हमले के दौरान बंधक बनाए गए बंदियों को खान यूनिस के नासिर अस्पताल में रखा गया था.

Advertisement
X
गाजा पट्टी में जमीनी कार्रवाई के दौरान इजरायली सेना IDF के जवान (फोटो-एएफपी)
गाजा पट्टी में जमीनी कार्रवाई के दौरान इजरायली सेना IDF के जवान (फोटो-एएफपी)

Israel-Hamas War: गाजा पर इज़रायली डिफेंस फोर्स यानी IDF के हमले जारी हैं. अब इजरायल की स्पेशल फोर्स के जवान दक्षिणी गाजा के नासिर अस्पताल में दाखिल हो गए हैं. इजरायली फोर्स के इन जवानों ने वहां पर छापेमारी की, जहां हजारों फिलिस्तीनियों ने शरण ले रखी है. इस कार्रवाई को लेकर इज़रायली सेना ने कहा कि उनका ये ऑपरेशन विश्वसनीय खुफिया जानकारी पर आधारित था. जिसके मुताबिक, हमास ने 7 अक्टूबर के हमले के दौरान बंधक बनाए गए बंदियों को खान यूनिस के नासिर अस्पताल में रखा था और इज़रायली बंधकों की लाशें वहां पर हो सकती हैं.

Advertisement

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि इज़राइल डिफेंस फोर्स ने वहां से नागरिकों को निकलने के लिए मजबूर किया और उस साइट पर हमला भी किया. दरअसल, इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रफा पर अपने नियोजित हमले को आगे बढ़ाने की कसम खाई है, उन्होंने कहा कि नागरिकों को गाजा के सबसे दक्षिणी शहर से भागने की अनुमति मिलने के बाद वहां उनकी सेना जोरदार कार्रवाई करेगी.

इजरायली प्रधानमंत्री का ये बयान आक्रामक हमले को लेकर बढ़ती अंतरराष्ट्रीय चिंता के बीच आया है. जिसके चलते इजरायल के प्रमुख अमेरिकी सहयोगियों की तिकड़ी ने एक विनाशकारी हमले के खिलाफ चेतावनी दी.

इज़रायल के सैन्य प्रमुख ने गुरुवार को कहा कि उनकी सेना युद्ध के लिए तैयार होंगी और लेबनान के साथ देश की सीमा के पार आतंकवादी समूह हिज़्बुल्लाह की सभी क्षमताओं को पीछे धकेल देंगी. उनकी यह टिप्पणी इजराइल के अंदर एक घातक रॉकेट हमले के बाद लेबनान में किए गए आईडीएफ के उन हमलों के बाद आई है, जिनमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

इज़रायल ने यह भी कहा है कि हमास ने मिस्र की राजधानी काहिरा में चर्चा के दौरान बंधकों की रिहाई और अस्थायी संघर्ष विराम समझौते के लिए कोई नया सुझाव नहीं दिया है. नेतन्याहू ने उग्रवादी समूह हमास की पिछली मांगों को भ्रमपूर्ण बताकर खारिज कर दिया था.

बंधकों और लापता व्यक्तियों के फैमली फोरम के अनुसार, बंधकों में से एक यायर याकोव की कैद में मौत हो गई है. समूह ने कहा कि 59 वर्षीय याकोव को 7 अक्टूबर को किबुत्ज़ निर ओज़ से अगवा कर लिया गया था. फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ये जंग शुरू होने के बाद से गाजा में अब तक 28,500 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. जबकि 68,200 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं, और हजारों लोग अभी भी लापता हैं. जबकि इज़रायली सेना के मुताबिक, गाजा पर जमीनी हमले के दौरान उनके कम से कम 232 सैनिक मारे जा चुके हैं. 

नासिर अस्पताल के प्रवक्ता के मुताबिक, मध्य गाजा में नुसीरात शरणार्थी शिविर पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 12 लोग मारे गए हैं. मारे गए लोगों में से दस महिलाएं और बच्चे शामिल थे और अन्य दो हताहत बुजुर्ग पुरुष थे.

व्हाइट हाउस के अनुसार, राष्ट्रपति जो बिडेन ने इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ चल रही बंधक वार्ता और रफा में स्थिति के बारे में बात की. सभी की निगाहें मिस्र की सीमा के पास रफा पर लगी हैं, जहां दस लाख से अधिक लोग रहते हैं. फ़िलिस्तीनी शरणार्थी एक विशाल टेंट सिटी में शरण ले रहे हैं. नई सैटेलाइट इमेज से पता चलता है कि मिस्र गाजा के साथ अपनी सीमा पर एक मील चौड़ा बफर जोन और एक दीवार का निर्माण कर रहा है.

Advertisement

इजरायली अधिकारियों ने वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट पर नकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि संयुक्त राज्य अमेरिका इजरायल और फिलिस्तीन के बीच दीर्घकालिक शांति के लिए एक योजना तैयार करने में जल्दबाजी कर रहा था, जिसमें फिलिस्तीनी राज्य के निर्माण के लिए एक समयरेखा शामिल थी. कुछ इजरायली सांसदों और अधिकारियों ने युद्ध के बाद गाजा की योजना को फिलिस्तीनियों के लिए उपहार या पुरस्कार के तौर पर पेश किया.

उधर, संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (UNRWA) ने शुक्रवार को कहा कि इजरायल-हमास युद्ध की शुरुआत के बाद से गाजा में चौरासी प्रतिशत स्वास्थ्य सुविधाएं हमलों से प्रभावित हुई हैं. UNRWA गाजा में प्राथमिक मानवीय सहायता संगठन है, जो लगभग 2 मिलियन गाजावासियों को सहायता प्रदान करता है. 

इज़राइल ने यूएनआरडब्ल्यूए के 13,000-मजबूत गाजा स्टाफ के 13 सदस्यों पर 7 अक्टूबर के हमास हमलों में भाग लेने का आरोप लगाया था. इन आरोपों के कारण प्रमुख अंतरराष्ट्रीय दानदाताओं ने एजेंसी की फंडिंग रोक दी है, जबकि एजेंसी इस मामले में जांच कर रही है. एक्स पर एक पोस्ट में, एजेंसी ने फुटेज जारी किया है, जिसमें उसके एक स्वास्थ्य केंद्र सहित क्षेत्र में नागरिक बुनियादी ढांचे के विनाश को दिखाया गया है.

यूएनआरडब्ल्यूए ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को नुकसान के अलावा, 70% से अधिक नागरिक बुनियादी ढांचे को नष्ट या गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त किया गया था. पूरे इलाके में मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह से तबाह हो चुकी हैं. खाना और इलाज भी मुश्किल से लोगों को मिल पा रहा है.

Advertisement

मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने गुरुवार को गाजा पट्टी में स्कूलों और पानी के बुनियादी ढांचे पर युद्ध के प्रभाव का विवरण जारी किया. एजेंसी ने कहा कि गाजा में सभी स्कूल भवनों में से 92% का उपयोग विस्थापित फिलिस्तीनियों के लिए आश्रय के रूप में किया जा रहा है. साथ ही यह भी कहा गया है कि गाजा के 284 भूजल कुओं में से केवल 17% चालू थे, जिसमें 39 कुएं नष्ट हो गए और 93 मामूली से गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. 

जबकि इज़राइल रक्षा बलों ने कहा है कि वह लक्ष्य चुनते समय बहुत सावधानी बरतता है और जानबूझकर नागरिक बुनियादी ढांचे पर हमला नहीं करता है.

अमेरिकी विदेश विभाग ने वेस्ट बैंक में 17 वर्षीय फिलिस्तीनी अमेरिकी मोहम्मद अहमद खदौर की मौत की पुष्टि की है और इस मामले में जांच की मांग की है. वाशिंगटन पोस्ट के मुतबाकि, उनके सिर में गोली मारी गई थी. युद्ध शुरू होने के बाद से कब्जे वाले क्षेत्र में मारे जाने वाला वह दूसरा अमेरिकी नागरिक है. मारे गए दोनों अमेरिकी नागरिक किशोर थे.

गाजा में बंधक बनाए गए बंधकों के परिवार के सदस्य और पूर्व बंदी बुधवार को नीदरलैंड में कानूनी शिकायत दर्ज कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय में पहुंचे. और वहां उन्होंने हमास के नेताओं को गिरफ्तार करने और उन पर मुकदमा चलाने की मांग की.

Live TV

Advertisement
Advertisement