scorecardresearch
 

गाजा से लेबनान तक कई मोर्चे पर घिरे इजरायल के लिए मुश्किल होती जा रही है हमास से जंग

Israel-Hamas War: इजरायल जमीनी जंग की पूरी तैयारी करके बैठा है, लेकिन गाजा में फिलिस्तीनी नागरिकों और बंधकों के फंसे होने की वजह से वो खुलकर जमीनी कार्रवाई नहीं कर पा रहा. उसके साथी देश भी नहीं चाहते कि बंधकों की रिहाई के बिना वो गाजा पर जमीनी हमला करे. दूसरी तरफ वो जंग के कई मोर्चों पर घिर चुका है. हमास के खिलाफ ये लड़ाई उसके लिए दिन प्रति दिन मुश्किल होती जा रही है.

Advertisement
X
इजरायल और हमास के बीच चल रहे जंग के 15 दिन बीत चुके हैं.
इजरायल और हमास के बीच चल रहे जंग के 15 दिन बीत चुके हैं.

इजरायल और हमास के बीच चल रहे जंग के 15 दिन बीत चुके हैं. इस युद्ध की विभीषिका से मिडिल ईस्ट के साथ पूरी दुनिया दहल गई है. 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों के खूनी खेल के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी पर इतने बम बरसाए हैं कि ज्यादातर इलाका मलबे में तब्दील हो चुके हैं. इजरायल की तैयारियों, हमास और हिजबुल्लाह के आतंकियों के मंसूबों को देखकर कहा जा सकता है कि जंग अभी लंबी खिंचने वाली है. क्योंकि हमास हार मानने को तैयार नहीं है. वो अभी भी अपनी कैद में इजरायली बंधकों को रखे हुए हैं.

Advertisement

दूसरी तरफ इजरायल के लिए कई मोर्चे खुल गए हैं. वो एक तरफ गाजा में हमले कर रहा है, तो दूसरी तरफ मजबूती के साथ लेबनान से भी लोहा ले रहा है. लेकिन वो खुलकर गाजा में जमीनी जंग नहीं छेड़ पा रहा. क्योंकि दुनिया भर के देश उसे जमीनी कार्रवाई से रोक रहे हैं, क्योंकि उसमें बेकसूर लोगों के मारे जाने की आशंका है.

ऐसे में इजरायल के लिए ये जंग मुश्किल होती जा रही है. वो चाहकर भी गाजा पट्टी में हमास के आतंकियों के खिलाफ खुलकर युद्ध नहीं कर पा रहा. उसकी दिली इच्छा है कि वो गाजा में घुसकर एक-एक आतंकी को चुन-चुन कर मारे, लेकिन ऐसा करने से उसका जिगरी दोस्त अमेरिकी ही उसे रोक रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने इजरायल को बंधक संकट पूरी तरह से खत्म होने तक जमीन हमला नहीं करने की सलाह दी है.

Advertisement

यूनाइटेड नेशन समेत दुनिया के कई देशों की चिंता है कि हमास के आतंकियों ने जिन बेगुनाहों को बंधक बनाया है उनकी रिहाई सुनिश्चित की जाए. क्योंकि इजरायल जिस तरह से हमास के ठिकानों को तहस-नहस कर रहा है, पूरी गाजा पट्टी में मलबे के आलावा कुछ नहीं बचेगा. यदि इजरायल को रोकना है, तो हमास को बिना शर्त बंधकों को रिहाई करनी होगी, जो वो करेगा नहीं. वो उन्हीं बंधकों को हथियार बनाकर ये लड़ाई लड़ रहा है.

एक साथ कई मोर्चों पर जंग लड़ रहे हैं इजरायली सैनिक 

इजरायल ने दो मोर्चों पर एक साथ जंग शुरू कर दी है. एक तरफ उसने गाजा के तमाम इलाकों में हमले तेज कर दिए हैं. नॉर्थ गाजा के साथ साउथ गाजा के शहरों पर भी उसने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. दूसरी तरफ उसने पूरी मजबूती के साथ लेबनान के हमले क जवाब देना शुरू कर दिया है. लेबनान सीमा पर इजरायल को टारगेट करके राकेट दागे जा रहे हैं, लेकिन इजरायली एयर डिफेंस ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दे रही है. इजरायली लडाकू विमान भी लेबनान की सीमा में घुसकर हमला कर रहे हैं.

इजरायली सैन्य प्रवक्ता रिचर्ड हैचेट ने बताया, ''हमने बीती रात लेबनान के भीतर हमला करके कुछ ठिकानों को तबाह किया है. हमारी नीति है कि जब जब लेबनान की तरफ से हमला होगा हम पलटवार करेंगे.'' इस बीच बंधकों का संकट लगातार बना हुआ है. परिवारों को अब भी अपनों के घर लौटने का इंतजार है जिनको हमास ने अपनी कैद में रखा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हमले की 4 साल से तैयारी कर रहा था हमास, जानिए इजरायल पर अटैक की इनसाइड स्टोरी

crime

हमास के खात्मे के लिए खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल

हमास के खात्मे की कसम खाकर युद्ध के मोर्चे पर उतरे इजरायल ने अब आखिरी प्रहार की पूरी तैयारी कर ली है. हर दिन बीतने के साथ गाजा पट्टी पर इजरायल का हमला तेज हो रहा है. हर दिन बीतने के साथ इजरायल हमास आतंकियों पर और भी खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है. मकसद तय है. हमास जैसे आतंकी संगठन का नामोनिशाना मिटाना. ताकि फिर कोई 7 अक्टूबर जैसी हिमाकत दोहरा ना सके, फिर से इजरायल के आम नागरिकों को निशाना ना बना सके.

पहले गाजा में हमास के ठिकानों को नेस्तानाबूत करने के लिए इजरायली सेना ने एयरस्ट्राइक किया. फिर आधुनिक तोपों को मुंह गाजा की ओर मोड़ दिया. अब टारगेट अटैक के लिए इजरायली सेना एफ 16 फाइटर जेट के साथ-साथ हेलिकॉप्टर से भी हमले कर रही है. बीती रात हमास के कई बंकर, सुरंग और कमांडिंग सेटर को ध्वस्त किया गया. इस हमले में कई आतंकियों को ढेर किया गया. 

गाजा पर जमीनी एक्शन के लिए पूरी तरह तैयार इजरायल 

इजरायल गाजा पर जमीनी एक्शन की पूरी तैयारी कर चुका है. बस वो सही समय का इंतजार कर रहा है. हालांकि जमीनी लड़ाई को लेकर इजरायल के सामने कई तरह की चुनौतियां है, लेकिन चिंता इस बात की भी है कि गाजा के साथ ही अब वेस्ट बैंक से भी हमास आतंकियों ने इजरायल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इजरायली सेना ने इस अब मोर्चाबंदी का कड़ा जवाब दिया है. इजरायल ने वेस्ट बैंक में स्थित अल अंसार मस्जिद पर भीषण हमला किया.

Advertisement

मस्जिद के सामने की दीवार जिस तरह टूटी है उससे अंदाजा लग सकता है कि हमला कितना भीषण रहा होगा. इजरायल का दावा है कि अल अंसार मस्जिद में हमास के लड़ाके छिपे हुए थे. यही से आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे. सटीक निशाना साधकर लडाकू विमानों ने मस्जिद पर बम गिराए जो एक रिफ्यूजी सेंटर के भीतर बनी थी. मस्जिद पर हुए हमले में कम से कम एक शख्स की मौत हो गई है.

crime

युद्ध के बीच सुलह का रास्ता निकलने की उम्मीद में लोग

इस युद्ध में दोनों पक्ष के लोग जख्मी हुए हैं. दोनों ही तरफ लोगों ने परिवार को खोया है. बेघर हुए हैं और खून खराबा देखा है. जिन लोगों के लिए घर-परिवार ही पूरी दुनिया थी, बमबारी ने उनकी सारी दुनिया उजाड़ दी. वो चाहते हैं कि युद्ध बंद हो. आम लोगों को उनका हक और इंसाफ मिले. यूनिसेफ के मुताबिक गाजा में 10 लाख बच्चों को तुरंत मदद की जरूरत है. गाजा के खान यूनिस इलाके में लगे शरणार्थी कैंपों में करीब 35000 फिलिस्तानी रह रहे हैं.

दूसरी तरफ हमास की कैद में बंधक बने लोगों की रिहाई के लिए तेल अवीव में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. बंधकों की सुरक्षित रिहाई के लिए प्रार्थना की जा रही है. पोस्टर बैनर के साथ जमा लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि सरकार उनके अपनों को जल्दी से जल्दी वापस लाने के लिए जरूरी कदम उठाए. दोनों तरफ उम्मीद यही है कि इंसानियत को बंजर करने वाले इस युद्ध के बीच सुलह का कोई रास्ता निकल आए.

Live TV

Advertisement
Advertisement