scorecardresearch
 

हमास पर इजरायल का सबसे बड़ा हमला, 'आतंकियों के आका' इस्माइल हानिया के घर पर मिसाइल अटैक

Israel Hamas War: इजरायल-हमास के बीच चल रही जंग के चार हफ्ते बीत चुके हैं. इस दौरान 10 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. इजरायल हमास के आतंकियों पर जमीन, पानी और हवा, तीनों तरफ से हमला कर रहा है. ताजा अपडेट ये है कि इजरायली सेना ने आतंकियों के आका इस्माइल हानिया के घर पर मिसाइल अटैक किया है.

Advertisement
X
इजरायली सेना ने आतंकियों के आका इस्माइल हानियेह के घर पर मिसाइल अटैक किया.
इजरायली सेना ने आतंकियों के आका इस्माइल हानियेह के घर पर मिसाइल अटैक किया.

इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग के 29वें दिन बड़ी सूचना आ रही है. बताया जा रहा है कि इजरायली सेना ने हमास के मुखिया इस्माइल हानिया के घर पर मिसाइल अटैक किया है. अल-अक्सा रेडियो ने शनिवार को बताया कि एक इजरायली ड्रोन ने इस्माइल हानिया के गाजा स्थित घर पर मिसाइल दागी. हालांकि, इस हमले के दौरान वो अपने घर पर मौजूद नहीं था. वहां उसका परिवार रहता था, लेकिन हमले के वक्त कोई सदस्य मौजूद था या नहीं, ये अभी तक पता नहीं चल पाया है. हमास का राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हनिया साल 2019 से गाजा पट्टी के बाहर तुर्की और कतर के बीच रह रहा है.
 
जानकारी के मुताबिक, इजराइल ने गाजा शहर को चारों तरफ से घेर लिया है. दो दिन के भीतर ही 150 से ज्यादा हमास के आतंकी मारे गए हैं. अमेरिकी ड्रोन सुरंगों के पास बंधकों को ढूंढ रहे हैं. इजरायली सेना ने जब से गाजा पर सीधा हमला किया है तब से तीन तरफ से गाजा को घेरा जा रहा है. इजरायल ने गाजा को दो हिस्सों मे बांट दिया है. इजरायल का दावा है कि अब तक वो 1000 हमास आतंकियों को ढेर कर चुका है, जबकि उसके 24 सैनिक मारे गए हैं. मौता का आकडा भी लगातार बढ़ रहा है. केवल गाजा में 10 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, जबकि इजरायल में 1400 मौत हुई हैं.

Advertisement

गाजा में इजरायली सेना के निशाने पर चार प्रमुख जगहें

इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि उसके सैनिक हथियारों और एयरक्राफ्ट्स के जरिए हमास पर हमले कर रहे हैं. मुख्य तौर पर चार जगहें निशाने पर हैं. एक हमास के कमांड सेंटर, दो लॉन्चिंग पोजिशन, तीन सुरंगे और चौथे एंटी टैंक मिसाइल लॉन्चिंग सेंटर. इजरायली सेना ने अपने सैन्य अभियानों का एक वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में उसने अपने वायु सेना और नौ सेना बलों द्वारा किए गए हमलों को दिखाया है. उधर हमास ने वीडियो जारी करके बताया कि कैसे उसके लड़ाके इजरायली सेना से लोहा ले रहे हैं. हमास की मिलिट्री विंग ने गाजा में इजरायली टैंक पर हमले का भी एक वीडियो जारी किया है.

गाजा के सबसे बड़े अस्पताल के पास इजरायल का हमला

Advertisement

आर-पार की जंग में गाजा पट्टी की जमीन पर उतरी इजरायली सेना हर उस जगह पर हमले कर रही, जहां आतंकियों के ठिकाने संभव हो सकते हैं. इसी कड़ी में इजरायल ने गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा के आसपास हमला किया है. इस हमले के बाद वहां अस्पताल के बाहर लोग खून से लथपथ पड़े है. चीख रहे हैं. कई तबाह कारों और एबुलेंसों के बीच इजरायली हमले में घायल लोग यहां वहां पड़े हैं. हर तरफ चीख पुकर मची है. कुछ लोग घायलों को लेकर अस्पताल की तरफ दौड़ रहे हैं. शुक्रवार को देर शाम इजरायली सेना ने अल-शिफा के बाहर एंबुलेंसों के एक काफिले पर सीधा हमला किया था.

crime

अल-शिफा के बाहर खड़े एंबुलेंस पर हमले में 15 की मौत

अल-शिफा अस्पताल के बाहर इस हमले मे 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इजरायल इस हमले को ये कहते हुए जायज कह रहा है कि इस अस्पताल के आसपास हमास ने कमांड सेंटर बना रखे हैं, जहां से इजरायल पर हमले हो रहे हैं. इस हमले के बाद गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री ने इसे अपराध बताया है. गाजा हेल्थ मिनिस्ट्री के प्रवक्ता अशरफ अल किदरा ने काह कि इजरायली सेना ने साउथ गाजा की तरफ घायलों को ले जाती एंबुलेंसों पर हमला किया है. रोड नंबर दस से एबुलेंस का काफिला जा रहा था जब हमला हुआ. इजरायल डिंफेस फोर्सेस ने एक वीडियो जारी किया है.

Advertisement

इजरायल का दावा- अस्पताल में हमास के आतंकी छुपे हैं

इजरायल का दावा है कि अल-शिफा अस्पताल में हमास के आतंकी छुपे हैं. इस अस्पताल का आम लोगों से कोई वास्ता नहीं है, ये हमास का हेडक्वार्टर बन चुका है. अस्पताल के नीचे कई तहखाने हैं, जिनमें हथियारों का जखीरा छिपाकर रखा गया है. इसके नीचे सुरंगें भी बनी हैं, जिसमें छिपकर हमास का टेरर नेटवर्क और आतंकवादी दोनों बच जाते हैं. सुरंगों के इन जाल के जरिए हमास के आतंकी एक जगह से दूसरी जगह आसानी से बिना निगाह में आए चले जाते हैं. इस तरह इजरायल के हवाई हमलों में जमीन पर गाजा के आम लोग मारे जाते हैं और आतंकी बच जाते हैं. यही वजह है कि इजरायल ने वहां हमला किया है.

यह भी पढ़ें: हमास ने गाजा के इस बड़े अस्पताल को बनाया आतंक का अड्डा, इजरायल ने पेश किए सबूत

crime

गाजा में मरकावा टैंकों के साथ घूम रही है इजरायली सेना

गाजा सिटी के भीतर इजरायल डिफेंस फोर्सेज के टैंक गरज रहे हैं. मरकावा टैंकों के साथ सैनिक इजरायल की सड़कों पर घूम रहे हैं. गाजा के कई अहम ठिकानों पर इजरायल का कब्जा है. इन असरदार और निर्णायक हमलों के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की चेतावनी बहुत कुछ कहती है. वो बंधकों की रिहाई तक पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. उनको अमेरिका का भी साथ मिल रहा है. उन्होंने कहा है, ''मैं उत्तरी गाजा में बसे आम लोगों से कहना चाहता हूं कि बाहर निकलो. बाहर निकलो और दक्षिणी गाजा की ओर जाओ. क्योंकि हमास आतंकवादियों को खत्म करने तक हम नहीं रुकेंगे. हम और आगे बढेंगे और जीतेंगे.''

Live TV

Advertisement
Advertisement