scorecardresearch
 

ये है फिल्म अभिनेता संजय दत्त की जेल डायरी

करीब 42 महीने तक जेल की सजा काटने के बाद फिल्म अभिनेता संजय दत्त पुणे की येरेवदा जेल से बाहर आए. गुरुवार सुबह करीब 8 बजकर 40 मिनट पर गहरे नीले रंग की शर्ट और ब्लू जींस पहने संजय के कंधे पर एक बैग और दूसरे हाथ में फाइल थी. बाहर निकलते ही उन्होंने सबसे पहले कंधे से बैग नीचे उतारा फिर आजाद हवा में धरती को प्रणाम किया. इसके बाद उस जेल पर लगे तिरंगे को सेल्यूट किया.

Advertisement
X
फिल्म अभिनेता संजय दत्त
फिल्म अभिनेता संजय दत्त

करीब 42 महीने तक जेल की सजा काटने के बाद फिल्म अभिनेता संजय दत्त पुणे की येरेवदा जेल से बाहर आए. गुरुवार सुबह करीब 8 बजकर 40 मिनट पर गहरे नीले रंग की शर्ट और ब्लू जींस पहने संजय के कंधे पर एक बैग और दूसरे हाथ में फाइल थी. बाहर निकलते ही उन्होंने सबसे पहले कंधे से बैग नीचे उतारा फिर आजाद हवा में धरती को प्रणाम किया. इसके बाद उस जेल पर लगे तिरंगे को सेल्यूट किया.

संजय दत्त मुंबई पहुंच कर सिद्धि विनायक का दर्शन करने के बाद अपनी मां नर्गिस की कब्र पर पहुंचे. वहां से निकलने के बाद उन्होंने कहा कि जिस आजादी का वह पिछले 23 साल से इंतजार कर रहे थे, वह आज उनको मिल गई है. लेकिन इस आजादी को महसूस करने में उन्हें अभी वक्त लगेगा. अपने पिता सुनील दत्त को याद करते हुए कहा कि आज वह काफी खुश होते. ये आजादी उनका सपना था.

संजय दत्त: जेल डायरी
- 56 साल के संजय दत्त मई 2013 से जेल में थे. वहां वह 42 महीने तक रहे.
- जेल में संजय दत्त की पहचान कैदी नंबर 16656 के रूप में थी.
- उनको 10 बाई 10 फुट के 185 हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया था.
- वह जेल में टोकरियां और पेपर बैग बनाने का काम करते थे.
- इसके साथ ही जेल प्रशासन के साथ मिलकर एक रेडियो सेवा शुरू की थी.
- संजय वहां रेडियो जॉकी होने के साथ प्रोग्राम की स्क्रिप्ट भी लिखते थे.
- जेल जाने के बाद वह काफी धार्मिक हो गए थे. उनके सेल में गणेश और हनुमानजी की तस्वीरें थीं.
- बताया जा रहा है कि संजय दत्त जेल में रोज भगवदगीता भी पढा करते थे.
- जेल के अंदर काम करके उन्होंने 440 रुपये की कमाई की थी जिसे पत्नी मान्यता को दिया है.

Advertisement
Advertisement